कब आ रहा है दीपिका कक्कड़ के घर नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) अक्सर ही सुर्खियों में रहती है इस बार वो अपनी प्रेंग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, एक्ट्रेस ने अपनी डिलवरी को लेकर मीडिया से बातचीत को बहुत ही प्यार से बताया कि वो कब मां बनने वाली है जी हां, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही पेरेंट्स बनेंगे. जिसकी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों ने ये वीडियो यूट्यूब ब्लॉग पर शेयर किया है.जिसमे उन्होने तमाम जानकारी दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

आपको बता दें, कि दीपिका ने अपनी डिलवरी को लेकर मीडिया से खूब सारी बातें कि जिसमें उन्होनें अपनी डिलवरी डेट की भी चर्चा की है. साथ ही वीडियो शेयर किया है जहां वो अपना बेबी बंप फ्लांट करती हुई नजर आ रही है.

दीपिका कक्कड़ का वीडियो पपाराजी ने शेयर किया. इस वीडियो में वह सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस ने तीन महीने की प्रेग्नेंसी के बाद इस गुडन्यूज को शेयर किया था.अब जल्द ही उनके घर में नन्हे मेहमान का वेलकम होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

कब होगी दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी

हाल में ही जब दीपिका कक्कड़ बाहर नजर आईं तो पपाराजी ने उन्हें क्लिक किया. यहां उन्होंने पपाराजी से बात की और उनका शुक्रिया किया. इस बीच वह कहती हैं बस बहुत जल्द की किलकारियां गूंजने वाली है. तभी पीछे से एक फोटोग्राफर 21 तारीख का नाम लेते हैं इस पर दीपिका ने हामी भी भरी. वहीं कुछ यूजर ने एक्ट्रेस को दाने मारे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

कुछ ने नोटिस किया कि एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में हील पहनी है तो दूसरे ने कहा कि ये ओवरएक्टिंग की दुकान हैं. वही, कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया. लोगों ने कमेंट करके कहा कि प्रेग्नेंसी का नाटक कर रही है इस पर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुह तोड़ जवाब दिया है इतना ही नहीं, लोंगों ने एक्स पति को लेकर भी ताना मारा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम ने मनाई शादी की 4th Annivarsery, ऐसे किया सेलिब्रेशन

टीवी की बहुचर्चित जोड़ी दीपिका और शोएब के लिए कल का दिन बेहद ख़ास रहा, क्योंकि कल ही के दिन दोनों शादी के खूबसूरत बंधन में बंधे थे. दीपिका और शोएब की शादी को 4 साल पुरे हो चुके हैं. दोनों ने साल 2018 में लव मैरिज की थी. दीपिका और शोएब के प्यार की शुरुआत ‘ससुराल सिमर का ‘ नामक सीरियल से हुई थी. इस सीरियल में इन दोनों ने एक साथ काम किया था. दोनों ही टीवी की खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Jasmine (@hawa_angel786)

बीती रात दोनों अपनी फैमिली के साथ  शादी की सालगिरह की पार्टी करते नज़र आए. शोएब इब्राहिम ने इस पार्टी की पूरी वीडियो अपने व्लॉग में फैंस के साथ शेयर की हैं. बता दें कि शोएब और उनकी पत्नी दीपिका कलाकार होने के साथ फेमस यू ट्यूब व्लॉगर भी हैं. यू ट्यूब पर ‘दीपिका की दुनिया’ के नाम से दीपिका का चैनल है भी है, जिसके द्वारा दीपिका अपने फैंस से अपनी पर्सनल लाइफ के सभी पलों को शेयर करती रहती हैं. दीपिका के फैंस उनको और शोएब को काफी चाहते हैं.

दीपिका और शोएब अपनी शादी की सालगिरह के दिन अपने आने वाले म्यूज़िक वीडियो के प्रमोशन को लेकर काफी बिज़ी थे , यहाँ बता दें की दोनों ने अपने फैंस को भी एक तोहफा दिया है ,और वो तोहफा है दोनों का आने वाला म्यूज़िक एल्बम. बीते दिन ही दोनों कलाकारों का ‘रब ने मिलाई धड़कन’ नाम का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.

फैमिली ने की सरप्राइज़ पार्टी अरेंज

अपने बिज़ी स्केड्यूल की वजह से दीपिका को पार्टी प्लान करने का मौका नहीं मिला .दीपिका तो इतनी बिज़ी थीं कि उन्हें पार्टी के लिए तैयार होने का भी मौका नहीं मिला.ऐसे में शोएब की फैमिली ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए दोनों के लिए सरप्राइज़ प्लान किया था.  बता दें कि शोएब कि फैमिली दीपिका को बहुत प्यार करती है और दीपिकी भी अपने ससुराल में काफी खुश है.
वैसे तो ससुराल में सभी दीपिका को बहुत प्यार करते हैं ,लेकिन इस मौके पर शोएब की मां यानि दीपिका की सास उनपर प्यार खूब लुटाती नज़र आईं. दीपिका ने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए पूरी फैमिली के लिए बाहर से ही बिरयानी ऑर्डर की.

अब सोशल मीडिया पर दोनों की पार्टी पिक्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं.  फैंस इन दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे है. लेकिन इसी के साथ दीपिका के पार्टी लुक को देखकर फैंस काफी असमंजस में दिख रहे हैं. दीपिका को पार्टी में ढीले ढाले कपड़ों में देखकर यह अंदाज़ा लगाया जाने लगा है की टीवी की यह हसीन अदाकारा कहीं गुड न्यूज़ तो नहीं देने वाली हैं !

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें