रैंप पर कहर ढाती नजर आईं Diana Penty, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

बौलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी (Diana Penty) की खूबसूरती के चर्चे आम बात है. वैसे भी जब डायना किसी फैशन शो (Fashion Show) में किसी नए परिधान में नजर आती है तो उस फैशन शो से जुड़ी तस्वीरें हफ्तों तक चर्चा में बनीं रहती हैं. इसी कड़ी में डायना पेंटी नें एक बार फिर से रैंप वौक किया. इस फैशन शो में वह रफल स्लीव्स (Ruffle Sleeves) के साथ नेवी ब्लू कलर का ब्लाउज और थाई स्लिट रफल स्कर्ट (Thigh Slit Ruffle Skirt) पहनी नजर आईं. साथ में उन्होंने मैचिंग हैवी ईयररिंग्स के साथ हाथों में बैंगल्स पहने हुए थे.

ये भी पढ़ें- जल्द दुल्हन बनने वाली हैं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जानें कौन है दुल्हा?

बेबी डौल की तरह आईं नजर…

 

View this post on Instagram

 

💙💙 @azafashions Designer: @diyarajvvir Jewellery: @razwada.jewels #BombayTimesFashionWeek #BTFW #BTFW20

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

फैशन शो में डायना पेंटी जब राजवाड़ा ज्वेल्स (Razwada Jewels) की ज्वैलरी और डिजाइनर दिया राजवीर (Diya Rajvvir) के डिजाइन किये हुए कपड़े पहन जब रैम्प पर उतरी तो वह कहर ढाती नजर आईं. इनका यह लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. इस परिधान में डायना बिल्कुल एक बेबी डौल की तरह नजर आ रही थी.

ये भी पढ़ें- Disha Patani की यह Photo हुई Viral, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

फिल्म कौकटेल से किया डेब्यू…

 

View this post on Instagram

 

💙💙 @azafashions Designer: @diyarajvvir Jewellery: @razwada.jewels #BombayTimesFashionWeek #BTFW #BTFW20

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

वर्ष 2005 में मौडलिंग (Modelling) से शुरुआत करने वाली डायना पेंटी नें बौलीवुड में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ कौकटेल (Cocktail) फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘हैप्पी भाग जायेगी’ (Happy Bhag Jayegi) और ‘हैप्पी फिर भाग जायेगी’ (Happy Phir Bhag Jayegi) में भी अपने अभिनय का कमाल दिखाया था.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

सोशल मीडियो पर रहती हैं एक्टिव…

 

View this post on Instagram

 

💙💙 @azafashions Designer: @diyarajvvir Jewellery: @razwada.jewels #BombayTimesFashionWeek #BTFW #BTFW20

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली डायना पेंटी (Diana Penty) के इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर लाखों फौलोअर्स हैं. जिस पर वह आये दिन अपनी हौट और सेक्सी फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनके द्वारा शेयर किये जाने वाले फोटोज पर फैन्स की काफी प्रतिक्रियाएं और लाइक्स मिलते रहतें हैं. डायना पेंटी (Diana Penty) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और वह फैशन शो और मौडलिंग में काफी सक्रिय रहतीं हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

यूजर्स नें दी ये प्रतिक्रियाएं…

फैशन शो से जुड़े फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करनें के बाद डायना पेंटी (Diana Penty) को उनके फालोअर्स नें मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी जिसमें ट्विटर पर एक यूजर अमर दानीधारिया (Amar Danidhariya) नें लिखा है “कोरोना वायरस चला जाए आपको देख कर क्या फेस है आप का आहा” (Corona virus chala jaye aapko dekh kar kya face he aapka aahaa) वहीं यूजर बाबा द ग्रेट नें लिखा है मोरनी लग रही हो (Morni lag rahi ho).  लेकिन (Diana Penty) को इस फैशन शो से जुड़े फोटोज पर मजाक से ज्यादा तारीफें मिल रहीं है. क्यों की उनके ज्यादातर फलोअर्स ने उनके इस रैंपवौक से जुड़ी तस्वीरों की जम कर तारीफ की है.

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

इस गाने ने बटोरी काफी तारीफ…

डायना पेंटी (Diana Penty) को कौकटेल मूवी में ‘सेकेंड हैंड जवानी’ (Second Hand Jawani) सौंग पर भी काफी तारीफ मिली थी. जिसे मिस पूजा (Miss Pooja), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और नक्काश अजीज (Nakash Aziz) नें गाया था. इस गाने में डायना पेंटी (Diana Penty) के साथ सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण नें ठुमके लगाये थे. यह गाना काफी हिट रहा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें