Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav को अबतक नहीं मिले 25 लाख, शहनाज गिल हुई हैरान

सलमान खान के हिट शो बिग बॉस ओटीटी2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए है, कभी उनका लाइव आना, कभी उनकी कोई वीडियो उनको चर्चा में ले आती है. ऐसे में अब एल्विश यादव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर शहनाज गिल भी हैरान रह गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि हाल में एल्विश यादव शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में नजर आए थे, जहां उन्होने शहनाज से ढेर सारी बातें की है.और बातों-बातों में उन्होने बताया कि अबतक उन्हे बिग बॉस विनर बनने के बाद भी जितने की राशी 25 लाख रुपए नहीं मिले है. ये बात सामने आते ही हर कोई सुनकर हैरान है यहां तक की खुद शहनाज गिल भी दंग रह गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश शो में ये भी बताते  है कि शो में जाने से पहले उन्होने कई बार पूछा था कि वाइल्ड कार्ड एंट्री को वोट मिलते है न? तब मेकर्स की तरफ से जवाब आया था कि वाइल्ड कार्ड को वोट मिलेंगे तो ज़रुर जिताएंगे. याद दिला दें कि एल्विश यादव ने बिग बॉस में ताबड़तोड़ वोटिंग हासिल की थी, जबकि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में आए थे, लेकिन फिर भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए और फिनाले में अभिषेक मल्हान को मात दी है. इसके बाद बातों ही बातों में बताया कि उन्हे ट्रॉफी तो मिली लेकिन अभी तक 25 लाख का कैश नहीं दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

चौथे फोन पर एल्विश का जवाब

इंटरव्यू के दौरान एल्विश के पास दो मोबाइल फोन थे, तो शहनाज ने पूछा कि वो तीसरा फोन कब खरीद रहे है. तो इस पर एल्विश कहते है कि उनके पास तीन पहले से फोन है तो इस पर तपाक से शहनाज पूछती है कि चौथा फोन कब ले रहे हो.इस सवाल पर एल्विश जवाब देते है कि चौथा भी ले लेंगे. जब बिग बॉस वाले 25 लाख रुपए भेज देंगे. ये सुनकर शहनाज गिल पहले हैरान होती है फिर कहती है ‘ये तो गलत है’.

Shehnaz gill के शो में पहुंचे Elvish Yadav, दोनों ने ऐसे की मस्ती

बिग बॉस फेमस शहनाज गिल इन दिनों अपने शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’  को लेकर चर्चा में है. इस शो में शहनाज फेमस सेलेब्रिटिज का इंटरव्यू लेती है औऱ दिल खोलकर उनसे बात करती है.अब हाल ही में उनके शो में एल्विश यादव पहुंचे. जो कि बिग बॉस ओटीटी2 के विनर है. जहां दोनों ने खूब मस्ती की है. अब एल्विश और शहनाज की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल के टॉक शो के लिए एल्विश यादव ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक लैदर जैकेट पहनी थी. इस आउटफिट में राव साहब बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं. इस तस्वीर में एल्विश यादव ब्लैक चश्मा लगाकर स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं तो वहीं शहनाज गिल भी ब्लैक आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल एल्विश यादव को डांटती नजर आ रही हैं. शहनाज और एल्विश की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

इस तस्वीर में शहनाज गिल और एल्विश यादव ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बिग बॉस के ये दोनों सितारे बेहद ही अच्छे लग रहे हैं. इस तस्वीर में शहनाज गिल और एल्विश यादव ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में बिग बॉस के ये दोनों सितारे बेहद ही अच्छे लग रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, “आ शो पर सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव आए। एल्विश एनर्जी से भरपूर हैं. यह एपिसोड में जल्द ही यूट्यूब पर शेयर करूंगी. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल और एल्विश यादव की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सिस्टम हैंग होने वाला है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वाओ जस्ट वाओ. बता दें कि एल्विश यादव शहनाज गिल के चैट शो में अपने नए गाने को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. एल्विश यादव जल्द ही उर्वशी रौतेला के साथ नए सॉन्ग में नजर आने वाले हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल की लंबी- चौड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को इंस्टा पर 15.9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें