Paris Olympics 2024: दीपिका कुमारी भारतीय महिला तीरंदाज हैं, जो झारखंड के रांची से हैं. उन की उम्र 30 साल है. इस खेल में दीपिका कुमारी हर किसी को टक्कर देती हैं. मैदान से अलग दीपिका कुमारी रीयल लाइफ में बहुत ही कूल पर्सन हैं. उन की इंस्टा प्राफोइल में वे अपनी बेहद खूबसूरत और मस्ती भरी वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं. साल 2024 पेरिस ओलंपिक में अबतक दो बार जीत अपने नाम कर चुकी है.
View this post on Instagram
दीपिका कुमारी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन के पिता औटोरिक्शा चालक और मां नर्स हैं. लेकिन, गरीबी को पीछे छोड़ते हुए दीपिका आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने बिलकुल निचले पायदान से तीरंदाजी के खेल में शुरुआत की और आज वे इंटरनैशनल लैवल की बड़ी खिलाड़ियों में से एक हैं. हाल में दीपिका टाटा स्टील कंपनी के खेल विभाग की प्रबंधक हैं.
दीपिका शेयर करती हैं इंस्टा रील्स
दीपिका कुमारी खेल के साथसाथ अपनी फिटनैस और सोशल प्रोफाइल पर भी खास ध्यान देती हैं. उन की प्रोफाइल में वे रील्स और डांस के साथ वीडियो शेयर करती हैं. उन की वीडियो काफी कूल होती हैं. उन की रीयल लाइफ काफी कूल है. वे अपनी पति के साथ भी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं.
दीपिका कुमारी तीरंदाजी की वीडियो और फोटोज के साथ कई बार योग करते हुए फोटोज भी शेयर करती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का भी फोटोशूट कराया हुआ है, जिस की तसवीरें देखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. फोटोज में यह एथलीट बेहद ही प्यारी मदर और वाइफ नजर आ रही है.
दीपिका कुमारी इस के अलावा कई स्टार के साथ भी फोटोज शेयर करती हैं. उन्होंने फिल्म स्टार शाहरुख खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं. इतना ही नहीं, कई फोटोज में उन्होंने अपना काफी बोल्ड लुक भी दिखाया है. दीपिका कुमारी को टैटू का भी शौक है, इसलिए उन्होंने अपनी बौडी पर टैटू भी करवाया हुआ है.
अब तक दीपिका सभी मैचों में 6 रजत जीत चुकी है. 4 गोल्ड पदक जीत चुकी है, 2 कांस्य पदक हासिल कर चुकी है.