रणबीर-आलिया की शादी को लेकर फोटोग्राफर्स पर भड़की तेजस्वी !

टीवी की हॉट ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोटोग्राफर्स से नाराज होती दिख रही हैं. वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कह रही हैं कि फोटोग्राफर्स रणबीर-आलिया की शादी को लेकर नीतू कपूर से इतने सवाल पूछते हैं, जो गलत है. तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि फोटोग्राफर्स को नीतू कपूर को इतना परेशान नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है. तेजा ने फोटोग्राफर्स से आगे कहा कि ‘मैं सब वीडियो देखती हूं… तुम लोग नीतू मैम और नोरा को कितना परेशान करते हो कि रणबीर-आलिया की शादी कब है? तुम लोग बंद करो ये…’

हाल ही में डांस दीवाने जूनियर के सेट पर जब नीतू कपूर ,और नोरा फतेही पहुंची तो फोटोग्राफर्स नीतू कपूर से रणवीर -आलिया की शादी को लेकर ढेरों सवाल करने लगे तो नीतू कपूर काफी परेशान होती दिखी. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने फोटोग्राफर्स से शादी की डेट के सवाल के जवाब में कहा “मैं क्यों बताऊँ” कलर्स चैनल पर डांस दीवाने जूनियर शो में नीतू कपूर ,नोरा फतेही और  मर्जी पेस्तोंजी जज बनाकर नजर आने वाले हैं.

बता दें कि रणबीर -आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि दोनों की शादी 14-17 अप्रैल के बीच में है.
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर मीडिया में काफी उथलपुथल दिखाई दे रही है. दोनों स्टार्स ने अभी तक अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात भी नहीं की थी लेकिन अचानक से शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि रणबीर -आलिया ने गुपचुप शादी का प्लान किया है ,लेकिन मीडिया से कुछ भी नहीं छुप सकता. फोटोग्राफर्स भी अपने फेवरेट कलाकारों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं इसलिए वो एक भी मौका नहीं छोड़ते.

डांस दीवाने के सेट पर हाथों में हाथ लिए दिखे करण और तेजा

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की नज़दीकियां दुनिया से छुपी नहीं हैं .  टीवी के ये दोनों स्टार्स अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. तेजरन की जोड़ी को देखकर यही लगता है कि दोनों के राहें अब एक हो गई हैं और दोनों अब एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. इसीलिए काम में दिन रात बिजी होने के बावजूद भी ये दोनों एक दूसरे के साथ टाइम बिताने का एक भी मौका नहीं गंवाते. जब भी दोनों में से किसी एक को भी शूटिंग से समय मिलता है वैसे ही ये एक दूसरे से मिलने पहुँच जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण कुंद्रा आजकल डांस दीवाने जूनियर की शूटिंग में काफी बिजी हैं. बता दें कि करण डांस दीवाने जूनियर शो को होस्ट करते दिखाई देंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

हाल ही में करण कुंद्रा का डांस दीवाने के सेट पर तेजस्वी से फोन पर बात करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इसके कुछ ही देर बाद तेजस्वी डांस दीवाने के सेट पर करण से मिलने पहुँच गई. दोनों की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.फोटोज में जहाँ तेजस्वी ग्रीन कलर के साडी में काफी खूबसूरत लग रहीं हैं तो वहीँ करण कुंद्रा भी ग्रीन एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में काफी हैंडसम और डैशिंग लग रहे हैं.

सेट पर दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. फैंस भी अपने तेजरन की जोड़ी को देखकर काफी एक्साइटेड हैं और फोटोज़ पर कमेंट करके इन दोनों को पावर कपल का टैग भी दे रहे हैं.
तेजस्वी को देखकर साफ़ था कि वो शूटिंग के बीच से टाइम निकालकर करण से मिलने आई हैं. तेजा आजकल नागिन बनकर टीवी पर छाई हुईं हैं वहीँ करण जल्द ही डांस दीवाने जूनियर को होस्ट करते दिखाई देंगे.  सेट पर भी तेजस्वी नागिन के अंदाज में करण कुंद्रा से मिलने पहुंची.

‘डांस दीवाने जूनियर’ के सेट पर नीतू कपूर के साथ दिखे करण कुंद्रा

एक्स बिग बॉस स्टार और जाने-माने टीवी एक्टर करण कुंद्रा जल्दी ही कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ को होस्ट करने वाले हैं. इस टीवी रियलिटी शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.जहां सेट पर आज डैशिंग करण कुंद्रा सदाबहार अभिनेत्री नीतू कपूर के साथ नजर आए.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि नीतू कपूर डांस रियलिटी शो को जज करने वाली है.शो में नीतू कपूर के साथ जानी-मानी डांसिंग स्टार नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पिस्तौंजी भी जज की भूमिका निभाते दिखेंगे.

डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नीतू कपूर के साथ उनके शो के होस्ट करण कुंद्रा भी मौजूद थे. जहां दोनों ने साथ मिलकर  तस्वीरें क्लिक करवाईं। इस दौरान नीतू कपूर के साथ करण कुंद्रा ने पोज देते-देते मीडिया की सारी लाइमलाइट चुरा ली.

इस टीवी शो की शूटिंग के लिए अदाकारा आज बेहद खूबसूरत लाल रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची थी. वहीं करण भी इस दौरान काफी डैशिंग और हैंडसम दिख रहे थे. सेट से सामने आईं इन तस्वीरों में अदाकारा नीतू कपूर अपने शो के लिए काफी उत्साहित दिख रही थीं.नीतू कपूर और करण कुंद्रा की ये तस्वीरें इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

यह शो जल्द ही कलर्स चैनल पर शुरू होगा. डांस के शौकीन सभी फैंस अपने इस मनपसंद शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ,अब लगता है उनका यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें