इस Lockdown में आखिर क्या कर रहीं हैं FIR की चंद्रमुखी चौटाला, देखें Video

सब टीवी के चर्चित शो एफ. आई. आर (FIR) की सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) चन्द्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) को आप जानते ही होंगे. इस रोल को निभानें वाली ऐक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) दर्शकों के बीच छा गई थीं. उन्होंने धारावाहिक एफ. आई. आर. (FIR) में चन्द्रमुखी चौटाला के रूप में दबंग पुलिस वाली का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक  में उनके साथ दो हवलदार, मुलायम सिंह गु्लगुले और गोपीनाथ गंडोत्रा  के अलावा  बजरंग पांडे नाम के पुलिस इंस्पेक्टर भी थे जो सब इंस्पेक्टर चन्द्रमुखी चौटाला का अधिकारी होता है, दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे थे.

ये भी पढ़ें- Lockdown में लगातार अपनी हौट फोटोज शेयर कर रही हैं Sunny Leone

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

इसके अलावा कविता कौशिक (Kavita Kaushik) नें धारावाहिक अरे दीवानों मुझे पहचानो, दिल क्या चाहता है, कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन, कहानी घर घर की, रीमिक्स, तुम्हारी दिशा, नच बलिए – 3, केसर, घर एक सपना, कुटुंब में भी दमदार दमदार भूमिकाएं निभाई थी.

ये भी पढ़ें- Bold अंदाज में कहर ढा रही हैं ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, देखें Photos

अब जब देश में कोरोना के चलते लौकडाउन (Lockdown) लगा है तो लोगों ने अपनी बोरियत दूर करने के लिए अलग – अलग तरीके अपना लिए हैं. कविता कौशिक (Kavita Kaushik) उन्हीं में से एक है. वह इन दिनों अपने घर में हैं और खुद को व्यस्त रखने के लिए तमाम तरीके अपना रहीं है और अपने रूटीन से जुड़ी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहीं हैं. इन तस्वीरों में वह अपने पति रोनित विश्वास के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में एक्सरसाइज करती नजर आ रहीं है. इस लौकडाउन के बीच इन्स्टाग्राम पर शेयर किये गए कुछ तस्वीरों और वीडियोज में उन्होनें अपने पति के साथ बहुत ही सेक्सी अंदाज में पोज दिए है.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को सता रहा है अंधेपन का डर, ब्लौग लिख कर जताई चिंता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कविता कौशिक नें हाल ही में एक्सरसाइज के लिए सर्टिफिकेट भी हासिल किया है. शेयर किये गए फोटोज में वह एक योगा एक्सपर्ट के रूप में एक्सरसाइज करती  नजर आयीं. कविता कौशिक नें अलग अलग तरीके से एक्सरसाइज करते हुए का वीडियो और फोटोज शेयर किया है. किसी में वह सर के बल योगा करती नजर आ रहीं है तो किसी में वह पति के साथ योगा पोजीशन में हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस सनी लियोन नें Hot Photos शेयर कर बढ़ा दी फैन्स की धड़कने

 

View this post on Instagram

 

Strrrrrrrretch 🥰

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

हाल ही में दर्शकों नें दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत का पुनः प्रसारण की मांग की थी. जिसको लेकर कविता नें अपने विचार साझा किये थे. इसके बाद इनके ऊपर FIR कराये जाने की मांग तक होने लगी थी. उन्होंने लेकिन इन सबसे दूर कविता ने उन ट्रोलर्स को अपनी तस्वीरें शेयक कर करारा जबाब दिया है.

इन्स्टाग्राम पर शेयर किये गए कुछ तस्वीरों पर यूजर्स नें कमेन्ट भी किये और उनका मजाक भी बनाया है. योगा करने वाले वीडियो को लेकर एक यूजर नें मजे लेते हुए लिखा है “ध्यान रखियो पाँव पंखें में ना आ जाए चौटाला” वहीं एक नें लिखा है “इन्साफ की देवी चंद्रमुखी चौटाला”. एक और यूजर नें लिखा है “घर से बाहर निकलनें के जुर्म में चालान काट रहा हूं प्लीज Paytm करवा दीजिये.”

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने Corona के खिलाफ काम कर रहे लोगों को बोला थैंक्यू, बताया रियल आर्मी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें