कैसे करें अपनी लेडी लव को खुश, ये रहे खास टिप्स

आज कल काफी कपल मिल जाएंगे जो लिव इन में रहते है आज कल रिलेशनशिप में होना आम बात हो चुकी है और रिलेशनशिप में ज़रुरी है कि आप खुश रहे और अपनी गर्लफ्रेंड को भी खुश रखें. तो इसके लिए ज़रुरी है कि आप कुछ खास टिप्स को अपनाएं और अपनी लेडी लव को खुश करें, ताकि आपके रिलेशन में कभी भी ब्रेकअप ना हो सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


डेट नाइट पर जाएं- जब आप लंबे समय से रिलेशनशिप में होते है तो जरूरी है कि आप एक बार डेट नाइट पर ज़रुर जाएं. इसके अलावा जब  आप अपनी प्रेमिका को बाहर ले जाते है.तो इससे उसे खुशी होगी और आपका रिलेशन हेल्दी रहेगा. अपनी गर्लफ्रेंड को ओर खुश करने के लिए आप उन्हे उनकी बेस्ट प्लेस पर ले जाएं.

मूवी नाइट करें प्लान – पार्टनर के साथ मूवी नाइट प्लान करना ज़रुरी है. किसी अच्छी मूवी को देखने के बाद आप बाकि दिनभर आराम कर सकते है. बस इस तरह आपकी पार्टनर को आपके साथ रहने में खुशी मिलेगी और शांति महसूस होगी. जिससे आपका चल रहा लंबा रिश्ता चलता रहेगा.

मालिश करें – गर्लफ्रेंड को मालिश के लिए लेकर जाएं. इससे वह अपना थकान दूर कर सकेंगी और खुद में खुशी महसूस करेंगी.

गानें भेजे – प्यार में गाने ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता है अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार भरे गाने भेजे और उसे खुश रखे. वह ज़रुर इस बात से आपसे खुश होगी और प्यार करने भी लगेगी.

Girlfriend को चैटिंग पर करना हो इंप्रेस, तो करने होंगे बस ये काम

अपनी गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करने के तो कई तरीके है लेकिन डेट पर जाने से पहले ही चैटिंग पर इंप्रेस करना इतना आसान नहीं है उसके लिए कुछ ऐसे टिप्स है जिन्हे आप अपनाकर लड़की को इंप्रेस कर सकते है और उसके लिए ज़रुरी है कि आप किसी भी बात से डरे नहीं, आत्मविश्वास की कोई कमी कभी भी  नहीं हो.

ऐसा कई बार होता है कि आप चैटिंग से अपनी बात शुरु करते है जिसके लिए जरुरी है आप इंप्रेसिव चैटिंग करें, जो किसी डेट से कम ना हो. तो क्या आप जानते है चैटिंग के वो टिप्स जिनसे आप अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर सकते है. तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान और प्रभावी टिप्स, जिससे आप चैट के दौरान किसी लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं.

1. उसे बात करने दें

चैट करने के दौरान ये ज़रुरी है कि लड़की को पहले अपनी पूरी बात करने दें, यदि आप बीच में ही रोक देते है या कुछ कह देते है तो वह आगे अपनी बात करने से संकोच फील करेगी. इसके लिए जरुरी है कि पहले आप उसकी बात सुन लें वो, अपनी पूरी बात कह दें, तब आप कुछ बोलिए और अगर आप अपनी ही बात करने में लगे रहेंगे तो, उसे लगेगा कि आपको उसमें बात करने में रुचि नहीं है. इसलिए लड़की को पूरी बात करने का मौका ज़रुर दें.

2. मजेदार टॉपिक्स पर बात करें

आप उससे उसके पसंदीदा टीवी शो या मजेदार मनोरंजक चीजों के बारे में बात कर सकते हैं या कुछ मजेदार विषयों के बारे में सोच सकते हैं, जो उसे उत्साहित करेंगे. यह पता करने की कोशिश करें कि क्या वह साहसी किस्म की है, जिसे रॉक क्लाइम्बिंग या बंजी जंपिंग पसंद है या वो अपना वीकेंड बिस्तर पर चुपके से बिताना पसंद करती है. यदि वह ट्रैवल करना पसंद करती है, तो केवल उन सभी स्थानों के बारे में बात न करें जहां आप गए हैं, इसके बजाय उसे शामिल करें और इस बारे में बात करें कि आप उन सभी स्थानों के बारे में कितने उत्साहित हैं, जिन्हें आप भविष्य में उसके साथ देखना चाहते हैं.

3. धैर्य रखे

अपनी पहली चैट पर किसी लड़की को प्रभावित करने की कुंजी है, धैर्य रखना. आपके लिए अपने मन की बात कहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना उसके मन की बात सुनना. उसे पूरी तरह खुलने का मौका देना भी महत्वपूर्ण है. हो सकता है कि आप दोनों पहली बार में नर्वस हों, इसलिए उसे जवाब देने के लिए स्पेस और टाइम दें.

4. ज्यादा घमंड ना करें

चैट की शुरुआत में अधिकांश पुरुष सबसे बड़ी गलती जो करते हैं, वो है अपने बारे में झूठ बोलना ताकि सामने वाले पहला इंप्रेशन जबरदस्त हो. यह एक छोटा सा झूठ बाद के वर्षों में बड़ी समस्याओं में बदल सकता है. किसी भी रिश्ते में झूठ बोलना आपके लिए समस्या हो सकता है और अंततः परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए ईमानदार रास्ता चुनें. अगर बात आगे बढ़नी ही है, तो आपके सच से भी बढ़ेगी और आपका रिश्ता बिना कुछ किए ही खिल उठेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें