इस समय हर इंसान कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते डरा हुआ है फिर चाहे वे कोई बौलीवुड सेलेब्रिटी हो या फिर एक आम इंसान. कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था जिसमें उन्होनें पूरे भारत को 21 दिन के लिए यानि कि 14 अप्रैल तक लौकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की गिनती दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है और इसको रोकने का एकमार इलाज है सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing).
ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं ये बौलीवुड एक्ट्रेसेस
क्या काजोल और उनकी बेटी को हुआ कोरोना वायरस…
हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि बौलीवुड की पौपुलर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और उनकी बेटी न्यासा (Nysa) की तबीयत कुछ ठीक नहीं है और दोनों को कोरोना वायरस है. इस खबर को सुन काजोल के फैंस को जैसे घबरा ही गए थे और वे लगातार काजोल का हाल चाल जानने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन काजोल के पति और बौलीवुड के जाने माने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इन खबरों पर से पर्दा उठा ही दिया है.
अजय देवगन ने किया ऐसा ट्वीट…
Thank you for asking. Kajol & Nysa are absolutely fine. The rumour around their health is unfounded, untrue & baseless🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 30, 2020
जी हां, अजय देवगन ने कुछ देर पहले ट्वीट करके लिखा है कि,- “Thank you for asking. Kajol & Nysa are absolutely fine. The rumour around their health is unfounded, untrue & baseless”. अजय के इस ट्वीट का मतलब है कि,- “पूछने के लिए धन्यवाद, काजोल और न्यासा दोनों बिल्कुल ठीक हैं. उनकी सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहें पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद है”.
सभी कर रहे हैं सरकार की मदद…
अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस ट्वीट को देख काजोल (Kajol) और देवगन परिवार के फैंस बेहद खुश हैं. दरअसल कोरोना वायरस के चलते बौलीवुड सितारों से लेकर आम इंसान तक ने खुद को आइसोलेट (Isolate) कर लिया है यानी कि खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर लिया है. इतना ही नहीं बल्कि कई बौलीवुड स्टार्स जैसे कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कपिल शर्मा (Kapil Sharma), ने इस मुश्किल घड़ी में सरकार की मदद तक की है और अपने अनुसार पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में पैसे ट्रांस्फर किए हैं.
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर फूटा इमरान हाशमी का गुस्सा, Lockdown को लेकर कही ये बड़ी बात
इसी के साथ ही बौलीवुड स्टार्स सभी से ये रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं कि सभी अपने-अपने घरों में रहिए और जब तक कोई बहुत जरूरी काम ना हो तब तक घर से बाहर ना निकलें.