Bigg Boss 17: विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को लेकर दिया ये रिएक्शन, सामने आया Video

बिग बौस 17 की ट्रौफी भले ही मुनव्वर फारुखी ने अपने नाम कर ली है. जिनकी जीत के चर्चे भी खूब हो रहे है. लेकिन इसी के अलावा सुर्खियों में अकिंता लोखंडे अब भी बनीं हुई है. लोग उनके पति से उनकी हार के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे है ऐसे में मीडिया ने विक्की जैन से पूछा तो उन्हे अंकिता को टॉप बताया है. वहीं, लोग उनका रिएक्शन देख तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का जमकर झगड़ा भी देखने को मिला था. इतना ही नहीं इन दोनों की सास ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. लेकिन अब जब दोनों ही शो से बाहर आ गए है और अंकिता हार गई है तो मीडिया विक्की जैन से सवाल करती हुई नजर आ रही है. कि मुनव्वर की जीत पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि ‘बेस्ट है’, वही, जब उनसे पूछा गया कि अंकिता जी टॉप पर है? तो उन्होंने कहा कि ‘अंकिता जी मेरे दिल के टौप पर है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


विक्की के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट बरसा रहे है और तरह तरह की बातें करते हुए दिख रहे है. एक यूजर ने लिखा कि पक्का अंकिता से लड़कर आया होगा. दूसरे ने लिखा, ‘मीडिया के सामने दिखावा क्यों कर रहे हो भाई. हम सब ने बिग बौस में देखा है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों ने बैठकर खूब बुराईयां की होगी’. चौथे ने लिखा कि ‘विक्की भईया अच्छे लग रहे है.’

पुनीत से पहले Bigg Boss के घर से बाहर हुए थे ये 10 कंटेस्टेंट

बिग ब़ॉस ओटीटी का सीजन 2 शुरु हो चुका है बीते दिन शो का प्रीमियर था. जहां कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा, शो में पहले ही दिन कुछ कंटेस्टेंट ने मेकर्स की नाक में दम कर दिया. जिसकी वजह से उन्हे घर से बाहर कर दिया. आज ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट के बारें में बताएंगे, कि जिन्हे गलत हरकतों की वजह से घर से बाहर कर होना पड़ा था.

1. पुनीत सुपरस्टार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prakash kumar (@puneetsuper_starrrr)

पहले दिन ही गलत हरकत करने और बिग बॉस की प्रॉपर्टी को डैमेज कर खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने की वजह से पुनीत सुपरस्टार को घर से बेघर कर दिया है. एक ही दिन में पुनीत सुपरस्टार की हरकतों से तंग आकर मेकर्स ने ये फैसला किया.

2. उमर रियाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

इससे पहले बिग बॉस सीजन 15 में उमर रियाज को भी प्रतीक सहजपाल से हाथापाई करने के आरोप में निर्माताओं ने उन्हें बेघर किया था. उनका इविक्शन फिनाले वीक से ठीक पहले हुआ. जिससे उनके फैंस को काफी धक्का लगा था.

3. अफसाना खान

बिग बॉस 15 की ही कंटेस्टेंट अफसाना खान को चाकू उठाकर खुद को मारने की कोशिश की वजह से मेकर्स ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अफसाना खान के ड्रामे भी इस सीजन की लाइमलाइट में बने थे.

4. विकास गुप्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच बुरी लड़ाई देखी गई. जिससे दुखी होकर विकास गुप्ता ने अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था. इसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.

5. मधुरिमा तुली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli)

एक्ट्रेस मधुरिमा तुली और उनके एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के बीच बिग बॉस 14 में काफी लड़ाइयां देखने को मिली. हद तो तब हो गई जब एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर अपने एक्स के बंप पर फ्राइंग पैन से कई बार हिट किया. इसके बाद निर्माताओं ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था.

6. शिवाशीष मिश्रा

एक्टर शिवाशीष मिश्रा को नियमों का पालन न करने की वजह से निर्माताओं ने बीच शो में से ही बेघर कर दिया था. एक्टर की उस वक्त खूब किरकिरी हुई थी.

7. प्रियंका जग्गा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Jagga (@priyankajagga40)

प्रियंका जग्गा को अपनी भाषा की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था.जिसके बाद वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में खुद सलमान खान ने एक्ट्रेस को घर से बेघर कर दिया था.

8. स्वामी ओम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swami Om (@swami_om_official)

बिग बॉस के इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट माने जाने वाले स्वामी ओम को भी निर्माताओं ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. स्वामी ओम ने एक एपिसोड में पेशाब फीमेल कंटेस्टेंट पर फेंक दिया था. जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें घर से बाहर कर दिया.

9. एजाज खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

एक्टर एजाज खान को बिग बॉस के घर में को-कंटेस्टेंट अली क्वाली मिर्जा के साथ बदतमीजी और लड़ाई झगड़े की वजह से बेघर कर दिया गया था,

10. खुशाल खंडन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KUSHAL TANDON (@therealkushaltandon)

टीवी सीरियल स्टार खुशाल खंडन और गौहर खान इस शो में प्यार में पड़ गए थे. इस दौरान गौहर खान के खिलाफ बोलने पर खुशाल और वीजे एंडी के बीच भयंकर लड़ाई हो गई थी. इसके बाद निर्माताओं ने खुशाल टंडन को घर से बेघर कर दिया था.

खतरो के खिलाड़ी को मिल गया पहला कंटेस्टेंट, बिग बॉस 16 से होगा कोई एक

इन दिनों बिग बॉस अपनी लास्ट वीक में पहुंच गया है शो को जल्द ही अफना फाइंलिस्ट मिलने वाला है जी हां, 12 फरवरी को शो को लास्ट दिन होगा. शो में कौन वीनर बनेंगा इसका फैसला होना अभी है लेकिन बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट मे से एक कंटेस्टेंट ने अपनी सीट खतरो के खिलाडी 13 में सीट कन्फर्म कर ली है जी हां, ये कोई औऱ नही बल्कि शिव ठाकरें है जो बिग बॉस के बाद खतरो के खिलाड़ी में नज़र आएंगे.

सलमान खान के शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन ने जगह बनाई है. इसी बीच खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 16’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट में से एक के हाथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) लग गया है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 13’ के होस्ट रोहित शेट्टी पहले दो लोगों की घोषणा करने वाले थे. वह शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को शो में लेने वाले हैं. लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट घोषित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 16’ का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था. इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के अंदर आते ही रोहित शेट्टी किक मारकर कांच तोड़ते हैं और धांसू एंट्री करते हैं. उनका यह अंदाज देख वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं. प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी कहते नजर आए, ‘कहते हैं ना कि न होने से अच्छा है कि देर हो जाए. जितना अंधेरा इस वक्त कैमरा गली में है ना, इससे ज्यादा अंधेरा कंटेस्टेंट्स की आंखों के सामने आने वाला है जब मैं और आप मिलकर इन्हें खतरों का सामना करवाएंगे.’

Bigg Boss 16: टूटी शालीन – प्रियंका की दोस्ती, मंडली के सामने की जमकर बेइज्जती

बिग बॉस (BiggBoss16) के घर में जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है, घरवालों के मुखौटे उतर रहे हैं. कभी एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताने वाले कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे की पीठ पर छूरा घोपते हुए नजर आ रहे हैं. फिनाले से बस एक महीना दूर घर में टिकट टू फिनाले मंथ शुरू हो गया है. छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया घर की पहली टिकट टू फिनाले दावेदार बनी हैं. इसी बीच घर में होने वाले टास्क में घर वाले आपस में लड़ते नज़र आए.

पहले सौंदर्या शर्मा अपनी दोस्त अर्चना गौतम से ही भिड़ गईं. बिग बॉस के बीते एपिसोड में कई अच्छे दोस्त आपस में ही भिड़ते नजर आए. प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. दोनों के बीच भी जमकर विवाद हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, बीते एपिसोड में राशन को लेकर टास्क हुआ. इस दौरान प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट के साथ मजाक कर रही हैं. साथ ही शालीन भी उनके साथ मौज मस्ती करते नजर आए. कुछ देर बाद ही अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई हो जाती है. इसके बाद शालीन, शिव ठाकरे के सपोर्ट में कुछ बोलते हैं. तभी प्रियंका उनपर कमेंट करते हुए शालीन को अच्छा आदमी बताती हैं.

शालीन को प्रियंका का ये अंदाज पसंद नहीं आता है और वो उनको ये बात समझाते है कि वो ऐसे सबके सामने ना करें. हालांकि बाद में शालीन और प्रियंका की ये बातचीत लड़ाई में बदल जाती है. फिर जब शालीन मंडली के सदस्यों के साथ बैठे रहते है तो प्रियंका उन्हें बात करने बुलाती हैं लेकिन शालीन उनसे बात करने के लिए मना कर देते हैं. पूरी मंडली के सामने शालीन भनोट , प्रियंका चाहर चौधरी की बेइज्जती कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें, कि बिग बॉस में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट शालीन, टीना, सौंदर्या और सुम्बुल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, तो वही दूसरी तरफ प्रियंका चहर चौधरी सभी सदस्यों का टारगेट बन गई हैं. बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट ने तो एक्ट्रेस को जीरो बता दिया.

Bigg Boss 16: घर में होगी फराह खान की एंट्री, साजिद होंगे इमोशनल

टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया है. बिग बॉस के घर में हमेशा की तरह इस बार भी काफी दिलचस्प चीजें दर्शकों को देखने को मिल रही हैं. बिग बॉस ने फैसला किया है कि अब घर के सदस्यों के फैमिली मेंबर घर में आएंगे और एक सप्ताह से तक रहेंगे. ‘बिग बॉस 16’ में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट और फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) से मिलने के लिए उनकी बहन और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) आने वाली हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों भाई-बहन एक-दूसरे से मिलकर इमोशनल हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फराह खान और साजिद खान हुए इमोशनल

‘बिग बॉस 16’ के आने वाले एपिसोड से पहले एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि फराह खान अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची और इमोशनल हो गई हैं. वीडियो में फराह खान अपने भाई साजिद खान से कहती हैं, ‘आज मम्मी तुम पर गर्व कर रहीं हैं. भाई हो तुम मेरे, मैं एक भाई छोड़कर गई थी और तीन भाई लेकर जा रही हूं. साजिद खान तुम बहुत लकी हो क्योंकि तुम को ये मंडली मिली है.’ इस तरह से फराह खान ने साजिद खान के अलावा एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और अब्दू को भी अपना भाई बताया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ के फैमिली वीक में जहां साजिद खान से मिलने के लिए उनकी बहन फराह खान पहुंचने वाली हैं. वहीं, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और टीना दत्ता की मां पहुंचेंगी. उधर, श्रीजिता डे के मंगेतर, निमृत कौर अहलूवालिया के पिता और सुंबुल तौकीर के चाचा उनका साथ देने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के घर में पहुंचने वाले हैं.

Bigg Boss 16 : आउट औफ कंट्रोल हुई सुंबुल, साजिद खान को जोड़ने पड़े हाथ

बिग बॉस16 (BiggBoss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, टीआऱपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है ऐसे में घर वालें भी शो का पूरा आनंद उठा रहे है शो में होने वाली लड़ाई औऱ दोस्ती दर्शकों को खूब लुभा रही है. ऐसे में अब सुंबुल तौकीर खान अपना आपा खो बैठी और साजिद खान को हाथ तक जोड़ने पड़े आइए जानते है पूरी खबर.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सुंबुल किस तरह अपना आपा खो बैठी है और साजिद खान उनकी हरकतों को लेकर हाथ तक जोड़ने पड़े. जी हां, पहले सुबुंल खान अब्दू रोजिक से बातचीत करती है और उन्हे अपने पास से जाने के लिए कहती है, कही औऱ बैठने की सलह देती है. इसके बाद जैसा की वीडियो में दिखाया गया है कि सुंबुल अकेली डांस करती हुई लीविंग एरिया में जाती है. तभी निमृत उनके बारे में कहती है कि सुबुंल प्रेशर कुकर की तरह है जो एक ही बार में फटती है औऱ आउट औफ कंट्रोल हो जाती है. इतना ही नहीं इसके बाद साजिद खान कहते है कि सुंबुल तूने हमारा सर खा लिया है अब मैं तेरे आगे हाथ जोड़ता हू औऱ सौरी कहती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMela (@tellymela)

बता दें, कि इस बार आऩे वाले वीकेंड के वार पर सलमान खान सबकी क्लास लगाएंगे. जिसे टीना औऱ शालीन पर भड़कते नज़र आएंगे तो एस सी स्टेन और अर्चना की भी क्लास लगाते नज़र आएंगे.

Bigg Boss 16 : क्या फेक है शालीन-टीना का प्यार, सलमान खान ने किया ऐलान

बिग बॉस16 (BiggBoss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, टीआऱपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है ऐसे में घर वालें भी शो का पूरा आनंद उठा रहे है और शालीन-टीना के प्यार को फेक बता रहे है.

जी हां. आने वाला वीकेंड का वार इस बार टीना दत्ता और शालीन भनोट के लिए काफी हंगामेदार होने वाला है. आने वाले एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता और शालीन भनोट की नेशनल टीवी पर जमकर क्लास लगाने वाले हैं. बीते हफ्ते टीना दत्ता और शालीन भनोट ने दर्शकों और घरवालों को अपने बर्ताव से बुरी तरह कंफ्यूज कर दिया था. टीना दत्ता और शालीन भनोट अपने रिश्ते की उलझन में हर किसी को उलझाते दिखे. एमसी स्टेन के लिए आयोजित हुए कंसर्ट में बुरी लड़ाई के बाद अदाकारा टीना दत्ता और शालीन भनोट के रोमांटिक डांस ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अब इस मुद्दे को सलमान खान वीकेंड का वार में उठाने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMela (@tellymela)

आपको बता दें, कि बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में इसकी एक झलक दिखाई गई.जहां सलमान खान टीना दत्ता से पूछते हैं कि वो क्या और किसके साथ खेल रही हैं? इस पर टीना दत्ता कहती हैं, ‘सर मैं एक्ट नहीं करती. मैंने शालीन को भी कहा है कि हम साथ नहीं हो सकते.’ इसके बाद सलमान खान टीना दत्ता को गुस्से में बताते हैं कि उनके गेम में कोई निरंतरता नहीं है. वो कमजोर पड़ती हैं तो शालीन के पास चली जाती हैं. मजबूत होती हैं तो उसे छोड़कर चली जाती हैं. इसके बाद सलमान खान पार्टी का मुद्दा उठाकर बोलते हैं कि अभी लड़ाई हुई और जैसे ही म्यूजिक चला चिपक गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMela (@tellymela)

इसी सब हरकतों को देखते हुए सलमान दोनों की जमकर क्लास लगाते है और पूछते है कि क्या वहां कोई और नहीं था जिसके साथ डांस किया जा सके या चिपका जा सके. सलमान खान कहते हैं कि ये रिश्ता फेक है. हालांकि इस बातचीत के बीच में शालीन भनोट भी कूदते हैं. वो सुपरस्टार से कहते हैं, ‘सर आप उसके साथ ज्यादा हार्ड मत होइए’ इस पर सलमान खान भड़क कर उससे दोबारा पूछते हैं कि उन्होंने क्या कहा. जिस पर शालीन भनोट चुप हो जाते हैं. इतना ही नहीं, आने वाले वीकेंड का वार में सुपरस्टार सलमान खान एमसी स्टेन और अर्चना गौतम की भी क्लास लगाने वाले हैं.

Bigg Boss 15: शो में हुई राखी सावंत के पति की एंट्री, देखें वायरल Video

बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह लोगों का खूब एंटरटेनमेंट करती हैं. वह आए दिन कुछ ऐसा कह देती है कि जिससे चर्चा में बनी रहती है.

राखी सावंत दो साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनके पति का कोई अता-पता नहीं था. लेकिन अब बिग बॉस 15 से एक वीडियो सामने आया है. इसमें रितेश और राखी एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत के हाथ में आरती की थाली है. वह एक शख्स का स्वागत कर रही हैं और उनके साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स हैं. साथ में बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है, मेरा पिया घर आया ओ राम जी. आरती उतारते हुए राखी कहती हैं कि 11 मुल्कों की पुलिस रितेश को खोज रही थी अब वह सामने हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

बिग बॉस 15 फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने शो से एक साथ चार कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया. तो वहीं शो में तीन लोगों ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत और रश्मि देसाई का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Anupama: क्या शो में दिखाई देगा अनुपमा का डबल रोल, फैंस को दिया हिंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें