बिग ब़ॉस ओटीटी का सीजन 2 शुरु हो चुका है बीते दिन शो का प्रीमियर था. जहां कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा, शो में पहले ही दिन कुछ कंटेस्टेंट ने मेकर्स की नाक में दम कर दिया. जिसकी वजह से उन्हे घर से बाहर कर दिया. आज ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट के बारें में बताएंगे, कि जिन्हे गलत हरकतों की वजह से घर से बाहर कर होना पड़ा था.
1. पुनीत सुपरस्टार
पहले दिन ही गलत हरकत करने और बिग बॉस की प्रॉपर्टी को डैमेज कर खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने की वजह से पुनीत सुपरस्टार को घर से बेघर कर दिया है. एक ही दिन में पुनीत सुपरस्टार की हरकतों से तंग आकर मेकर्स ने ये फैसला किया.
2. उमर रियाज
इससे पहले बिग बॉस सीजन 15 में उमर रियाज को भी प्रतीक सहजपाल से हाथापाई करने के आरोप में निर्माताओं ने उन्हें बेघर किया था. उनका इविक्शन फिनाले वीक से ठीक पहले हुआ. जिससे उनके फैंस को काफी धक्का लगा था.
3. अफसाना खान
बिग बॉस 15 की ही कंटेस्टेंट अफसाना खान को चाकू उठाकर खुद को मारने की कोशिश की वजह से मेकर्स ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अफसाना खान के ड्रामे भी इस सीजन की लाइमलाइट में बने थे.
4. विकास गुप्ता
बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच बुरी लड़ाई देखी गई. जिससे दुखी होकर विकास गुप्ता ने अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था. इसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.
5. मधुरिमा तुली
एक्ट्रेस मधुरिमा तुली और उनके एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के बीच बिग बॉस 14 में काफी लड़ाइयां देखने को मिली. हद तो तब हो गई जब एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर अपने एक्स के बंप पर फ्राइंग पैन से कई बार हिट किया. इसके बाद निर्माताओं ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था.
6. शिवाशीष मिश्रा
एक्टर शिवाशीष मिश्रा को नियमों का पालन न करने की वजह से निर्माताओं ने बीच शो में से ही बेघर कर दिया था. एक्टर की उस वक्त खूब किरकिरी हुई थी.
7. प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा को अपनी भाषा की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था.जिसके बाद वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में खुद सलमान खान ने एक्ट्रेस को घर से बेघर कर दिया था.
8. स्वामी ओम
बिग बॉस के इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट माने जाने वाले स्वामी ओम को भी निर्माताओं ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. स्वामी ओम ने एक एपिसोड में पेशाब फीमेल कंटेस्टेंट पर फेंक दिया था. जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें घर से बाहर कर दिया.
9. एजाज खान
एक्टर एजाज खान को बिग बॉस के घर में को-कंटेस्टेंट अली क्वाली मिर्जा के साथ बदतमीजी और लड़ाई झगड़े की वजह से बेघर कर दिया गया था,
10. खुशाल खंडन
टीवी सीरियल स्टार खुशाल खंडन और गौहर खान इस शो में प्यार में पड़ गए थे. इस दौरान गौहर खान के खिलाफ बोलने पर खुशाल और वीजे एंडी के बीच भयंकर लड़ाई हो गई थी. इसके बाद निर्माताओं ने खुशाल टंडन को घर से बेघर कर दिया था.