रश्मि देसाई जल्द दिखेंगी नागिन 6 में ! फोटोज हुईं वायरल

एकता कपूर के सुपर नैचुरल शो नागिन 6  शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा है. हाल ही में शो में रश्मि देसाई की एंट्री की खबर आई थी ,इसी बीच नागिन 6 के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, इन तस्वीरों में रश्मि देसाई नागिन 6 के सेट पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं.अब ये तो तय है कि रश्मि जल्द ही नागिन 6 में दिखेंगी.

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

सोशल मीडिया पर नागिन 6 के सेट से वायरल फोटोज में रश्मि ने तेजस्वी प्रकाश के साथ जमकर पोज दिए. तस्वीर में इन दोनों हसीनाओं के साथ महक चहल भी दिख रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ एक फोटो में रश्मि हवा में लटकती हुई दिख रही हैं. रश्मि देसाई की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. फैंस का मानना है कि रश्मि देसाई आते ही नागिन 6 में धमाल मचा देंगीं.

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

 

बीते दिन ‘नागिन 6’ के सेट पर टीवी अदाकारा सुप्रिया शुक्ला को भी देखा गया है. तस्वीर में सुप्रिया शुक्ला, तेजस्वी प्रकाश और महक चहल के साथ खड़ी दिख रही हैं. तस्वीर को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि सुप्रिया शुक्ला भी नागिन 6 का हिस्सा बनने वाली हैं.

लाल नागिन बनकर एंट्री मारेंगी रश्मि देसाई

‘नागिन 6’ में रश्मि देसाई लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं. लाल नागिन प्रथा की दुश्मन है जो कि किसी खास मकसद के साथ गुजराल परिवार में दस्तक देगी.

ऋषभ और प्रथा की जिंदगी में मचेगी खलबली

रश्मि देसाई यानी लाल नागिन के आने से प्रथा और ऋषभ दोनों की जिंदगी में भूचाल आने वाला है. रश्मि देसाई नागमणि लेने के मकसद से प्रथा पर हमला करेगी. लाल नागिन को देश के दुश्मनों ने भेजा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं रश्मि देसाई की तस्वीरें

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)


सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस अब रश्मि देसाई के नागिन लुक को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. एक्ट्रेस की नागिन 6 में एंट्री होते ही उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और शो में उनकी एंट्री होने का इंतजार कर रहे हैं.

इसी बीच फैंस लगातार रश्मि देसाई की फोटोज को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं .इन एडिटेड तस्वीरों में रश्मि देसाई लाल नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें