Chahatt Khanna ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, डिलीट किया इंस्टग्राम अकाउंट

बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) और कुबूल है (Qubool Hai) जैसे बहरतरीन सीरियल्स में अपनी कमाल की अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. जी हां पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) का नाम जाने माने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) से जोड़ा जा रहा है. चाहते और मीका ने ये कुबूल भी किया था कि लौकडाउन (Lockdown) के चलते दोनों को एक दूसरे को समझने का मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Hina Khan ने खास अंदाज में दी Erica को जन्मदिन की बधाई, शेयर की पुरानी Photos

chahatt-and-mika

इतना ही नहीं बल्कि वे दोनों इस दौरान एक दूसरे के साथ ली गई रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे थे और उनकी यही फोटोज देख उनके फैंस को इस बात का यकीन हो गया था कि चाहत और मीका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

chahatt-mika

आपको बता दें कि चाहत खन्ना ने साल 2006 में भरत नरसिंघानी से शादी की था पर कुछ ही महीनों बाद दोनो का तलाक हो गया था. उसके बाद चाहत की मुलाकात फरहान मिर्जा से हुई और दोनों ने साल 2013 में शादी की थी पर अफसोस चाहत की ये शादी भी ना चल सकी और शादी के 5 साल बात दोनों अलग हो गए. चाहत और फहरान की दो बेटियां है जिनका नाम जोहर और अमायरा है.

ये भी पढ़ें- धोनी की EX-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस, बिकिनी गर्ल के नाम से हैं फेमस

यही वजह है कि ट्रोलर्स चाहत खन्ना को सिंगर मदर होनी की वजह से ट्रोल करते ही रहते हैं और चाहत के खिलाफ कुछ ना कुछ उल्टा सीधा लिखने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने ट्रोलर्स का मुंह तोड़ जवाब दिया है और इस बात का खुलासा भी किया है कि वे पिछले कुछ दिनो से डिप्रेशन में थी.

chahatt-khanna-story

 

चाहत खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि,- ‘नहीं, मैं भाग नहीं रही हूं, मैं कुछ दिनों से काम में व्यस्त थी… हां मेरी तस्वीरों को मेरी टीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है… मैं इन तस्वीरों को पोस्ट नहीं करती हूं, पर स्टोरी पर कुछ लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना जरुरी था.’ इसके आगे चाहत ने लिखा कि,- ‘हम जरा डिप्रेशन में क्या गए उनको लगा कि हम मर गए, नहीं पिक्चर तो अभी स्टोरीलाइन पर है मेरे दोस्त… मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थी कि डरना नहीं, लड़ना है और मुंहतोड़ जवाब देना है.’

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Sunny Leone ने किया प्रैंक तो बदहवास दिखे पति Daniel

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें