14 मई से कांस फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार शुरुआत के साथ ही बौलीवुड की एक्ट्रेसस भी इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अब पहुंच रही हैं. अभी तक प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कंगना रनौत जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसस अपने जलवे बिखरती दिखाई दी. इस लिस्ट में बौलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का भी नाम शामिल है.
मंगलवार को मल्लिका शेरावत भी स्टाइलिश अंदाज में कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखाई दी. उनका ये अंदाज वहां पर मौजूद लोगों को काफी पसंद आया. इसके बाद मल्लिका शेरावत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती दिखाई दी.
पसंद आया लोगों को मल्लिका का फैशन
कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करने पहुंची मल्लिका शेरावत अपने फैशन सेंस से मशहूर हैं. उन्होंने ग्रे कलर के डीप नेक गाउन पहनी थी. ग्रे कलर के गाउन के साथ मल्लिका शेरावत ने लाइट मेकअप और लाइट लिपस्टिक लगाई थी. मल्लिका शेरावत ने अपने इस लुक के साथ बालों को खुला छोड़ा था. जिस कारण उनका ये लुक काफी हॉट नजर आ रहा था.
सोशल मीडिया पर वायरल मल्लिका
कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मल्लिका शेरावत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया यूजर को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा हैं. कभी अपने बौल्ड अंदाज के लिए जाने, जाने वाली मल्लिका काफी स्वीट और सोल्टी दिख रही थी. बिल्कुल ऐसे ही आउटफिट्स में वह साल 2014 में भी नजर आ चुकी है. हालांकि मल्लिका ने जो अभी आउटफिट्स को कैरी किया है, वो बिल्लुक अलग ही लुक में किया है. मल्लिका ने इस आउटफिट को लंबे ट्रेंच कोट से ढक रखा है जिसके स्लीव्स के अंत में बड़े-बड़े फर लगे हुए हैं.
एक लुक को लेकर हुई ट्रोल
मल्लिका शेरावत अपने एक लुक के कारण काफी ट्रोल हो रही है. मल्लिका कांस में कई बेहतरीन लुक्स में सामने आईं, लेकिन उनके एक लुक ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्ट्राग्राम में कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिन्हें देखकर फैंस चौक गए है, दरअसल मल्लिका ने जो लेस वाली टरकॉइज कलर की ड्रेस पहनी है। जिसके गले में एक की-होल भी है.
View this post on Instagram
🙆🏻♀️🙆🏻♀️ #cannes2019 #cannesfilmfestival2019 #cannes #cannesfilmfestival
2005 में पहली बार कांस में दिखी थी मल्लिका
बता दे कि साल 2005 में चाइनीज फिल्म The Myth के चलते पहली बार मल्लिका शेरावत कांस में नजर आई थी.