Cannes में हौट लुक में नजर आई मल्लिका शेरावत…

14 मई से कांस फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार शुरुआत के  साथ ही बौलीवुड की एक्ट्रेसस भी  इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अब पहुंच रही हैं. अभी तक प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कंगना रनौत जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसस अपने जलवे बिखरती दिखाई दी. इस लिस्ट में बौलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का भी नाम शामिल है.

मंगलवार को मल्लिका शेरावत भी स्टाइलिश अंदाज में कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखाई दी. उनका ये अंदाज वहां पर मौजूद लोगों को काफी पसंद आया. इसके बाद मल्लिका शेरावत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती दिखाई दी.

पसंद आया लोगों को मल्लिका का फैशन

कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करने पहुंची मल्लिका शेरावत अपने फैशन सेंस से मशहूर हैं. उन्होंने ग्रे कलर के डीप नेक गाउन पहनी थी.  ग्रे कलर के गाउन के साथ मल्लिका शेरावत ने लाइट मेकअप और लाइट लिपस्टिक लगाई थी. मल्लिका शेरावत ने अपने इस लुक के साथ बालों को खुला छोड़ा था. जिस कारण उनका ये लुक काफी हॉट नजर आ रहा था.

सोशल मीडिया पर वायरल मल्लिका

कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मल्लिका शेरावत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया यूजर को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा हैं. कभी अपने बौल्ड अंदाज के लिए जाने, जाने वाली  मल्लिका काफी स्वीट और सोल्टी दिख रही थी. बिल्कुल ऐसे ही आउटफिट्स में वह साल 2014 में भी नजर आ चुकी है.  हालांकि मल्लिका ने जो अभी आउटफिट्स को कैरी किया है, वो बिल्लुक अलग ही लुक में किया है. मल्लिका ने इस आउटफिट को लंबे ट्रेंच कोट से ढक रखा है जिसके स्लीव्स के अंत में बड़े-बड़े फर लगे हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Thank you @festivaldecannes for showing me so much love ❤️ #throwback #cannesfilmfestival #cannes #redcarpet #smalltowngirl #haryana

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

एक लुक को लेकर हुई ट्रोल

मल्लिका शेरावत अपने एक लुक के कारण काफी ट्रोल हो रही है. मल्लिका कांस में कई बेहतरीन लुक्स में सामने आईं, लेकिन उनके एक लुक ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्ट्राग्राम में कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिन्हें देखकर फैंस चौक गए है, दरअसल मल्लिका ने जो लेस वाली टरकॉइज कलर की ड्रेस पहनी है। जिसके गले में एक की-होल भी है.

 

View this post on Instagram

 

🙆🏻‍♀️🙆🏻‍♀️ #cannes2019 #cannesfilmfestival2019 #cannes #cannesfilmfestival

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

2005 में पहली बार कांस में दिखी थी मल्लिका

बता दे कि साल 2005 में चाइनीज फिल्म The Myth  के चलते पहली बार मल्लिका शेरावत कांस में नजर आई थी.

 

Cannes में छाईं “गैंग औफ वासेपुर” की हुमा कुरैशी…

अपने कैरियर की शुरुआत “गैंग औफ वासेपुर” से करने वाली बौलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी कान्स तक जा पहुंची हैं. कान्स के रेट कार्पेट पर हुमा ने ग्रे कलर का गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ये दूसरी बार है जब हुमा ने कान्स में जलवा बिखेरा है. इससे पहले हुमा पिछले साल कान्स में हिस्सा ले चुकी हैं.

हुमा की ड्रेस

बात करे उनके ड्रेस की तो हुमा ने इस मौके पर हौलीवुड रेट्रो लुक अपनाया. उन्होंने गौरव गुप्ता का डिजाइनर ग्रे रफल्ड गाउन पहना था, वही रेड कार्पेट लुक के लिए लाइट मेकअप और ब्लू ईयररिंग्स पहनी थी.

सोशल मीडिया पर छाया जादू

हुमा ने खुद कान्स की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसे उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीम भी शेयर किया है जिसमें उनको डौल कैक की तरह दिखाया गया हैं.

हुमा का कैरियर

हुमा ने बौलीवुड कैरियर की शुरुआत गैंग औफ वासेपुर से की जिसमें वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई. लोगों ने इस रोल में हुमा को बेहद पसंद किया. इसके बाद “डेढ़ इश्किया” और “जौली एल एल बी- 2” में भी  उनके रोल को खूब पॉपुलैरिटी मिली. बता दे की जल्द ही नेटफ्लिक्स की “लैला” सीरीज में हुमा नजर आने वाली है. इस सीरीज को लेकर हुमा काफी चर्चायों में है.

सोशल मीडिया पर उड़ा सोनम, दीपिका और ऐश्वर्या का मजाक

हर साल आयोजित होने वाला कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम शुरू हो चुकी है. दुनिया भर में मशहूर ये फेस्टिवल इस में हिस्सा लेने के लिए हमारी बॉलीवुड स्टार्स भी तैयार हैं कंगना रनौत दूसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही है. वही सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस फेस्टिवल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. छोटे परदे की अक्षरा यानी हिना खान भी इस फेस्टिवल में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन कान्स में जलवा बिखेरने से पहले ही इन बौलीवुड दीवा की पुरानी ड्रेसेस चर्चाओं में आ गई हैं. क्योंकि इंटरनेट पर एक बार फिर जमकर इनका मजाक बनाया जा रहा है.

ये भी पढें- सोफी चौधरी ने शेयर की बिकिनी में फोटोज, लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स

मीम्स  में सबसे आगे सोनम कपूर की ड्रेस

सोनम कपूर के मीम्स सबसे ज्यादा बनाये जाते है. इसमे से एक मीम्स सोनम को इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर इसे शेयर कर डाला. इसमें सोनम कपूर की तुलना पापा अनिल कपूर से की गई है. एक यूजर ने तो सोनम कपूर की इस ड्रेस की तुलना मैगी से करते हुए लिखा कि “इसीलिए मैगी को बैन किए जाने की मांग होती है”. वहीं कुछ लोगों ने इस ड्रेस को फर वाले डोग से मैच कर डाला है, इस कमेन्ट को कई लोगों ने पसंद किया और खूब आगे बढ़ाया.

ये भी पढें- 38 की उम्र में भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं श्वेता 

दीपिका भी हुईं ट्रोल

दीपिका के मीम्स में एक यूजर ने उनकी इस ड्रेस की तारीफ में एक राज्य तक को शामिल कर लिया. इतना ही नहीं इनका लॉजिक पढ़कर सभी लोग सोशल मीडिया में  दीपिका को ट्रोल करने में लगे है.

डायनासोर से की दीपिका की तुलना

दीपिका ने बीते साल पहनी पिंक ड्रेस पर लोगों ने मजाक उड़ाते हुए उन्हें डायनासोर तक से मैच कर डाला. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि “दीपिका खुद अपनी ड्रेस खाना चाहती हैं क्योंकि वो उनके फेवरेट गुड़िया के बाल वाले फर से बनी है”

ये भी पढें-  लाल बालों में नजर आईं बिग बौस फेम जसलीन, फोटोज

ऐश्वर्या की ड्रेस को बनाया बाहुबली का झरना 

ऐश्वर्या  की ड्रेस पर एक यूजर ने फिल्म बाहुबली के एक सीन से मैच कर डाला. जिसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया वाटर फौल वाले सीन में डांस कर रही थी. वही एक यूजर ने बारबी केक पर बनी डॉल तक से ऐश की ड्रेस की तुलना कर डाली.

 अब देखना होगा की इस साल भी लोग स्टार्स की ड्रेसस  पसंद करते है या फिर ट्रोल….

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें