22 नवंबर से हर शनीवार व रवीवार रात नौ बजे ‘‘बाला जी टेलीफिल्मस’’ निर्मित सीरियल ‘ब्रह्मराक्षस- 2’ दर्शकों को एक काल्पनिक दुनिया में ले जा रहा है. इसमें निक्की शर्मा के अपोजिट पर्ल वी पुरी हैं. बालाजी टेलीफिल्मस के साथ निक्की शर्मा का यह पहला सीरियल है, वहीं पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) का ‘बाला जी टेलीफिल्मस’ के संग पुराना नाता है. इतना ही नहीं पर्ल वी पुरी की गिनती उन कलाकारों में होती हैं, जिनका निर्माता एकता कपूर के साथ भी बहुत अच्छा रिश्ता है और वह उन्हें काफी पसंद करती हैं. सूत्रों का दावा है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor), पर्ल वी पुरी को अपने पसंदीदा कलाकारों में से एक मानती हैं और उन्हें प्यार से ‘पर्ली’ कहकर बुलाती हैं.
एकता के साथ अपने तालमेल और खुद को दिए गए इस क्यूट ‘निकनेम’ के बारे में बताते हुए पर्ल ने कहा- “एकता मैम बहुत स्वीट और बढ़िया दिल की इंसान हैं. मैं उन्हें काफी समय से जानता हूं और उनके साथ यह मेरा तीसरा सीरियल है और उनके सीरियल में अभिनय करने के अलावा मैं उन्हें एक व्यक्ति के रूप में भी पसंद करता हूं. वह वाकई स्वीटहार्ट हैं और हमेशा ‘हां’ ही कहती हैं! उनके साथ काम करने की बात हो, तो मैं दोबारा नहीं सोचता और हमेशा तैयार रहता हूं.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर, लिखा- ‘जब तुम पास होते हो…’
मुझे लगता है आपकी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिन पर आप आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं और अपनी जिंदगी की बहुत सारी चीजों का श्रेय उन्हें दे सकते हैं. मेरे लिए एकता मैम उन्हीं में से एक हैं. वह पद्मभूषण से सम्मानित होने के साथ ही टेलीविजन इंडस्ट्री की बड़ी हस्ती हैं, जो एक साथ 145 शोज, वेबसीरीज और फिल्में बना रही हैं.लेकिन इसके बावजूद वह विनम्र और नेकदिल हैं. मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे पसंद किया और मुझे प्यारा सा नाम‘ पर्ली दिया. आज बहुत-से लोग मुझे पर्ली कहकर ही बुलाते हैं. मुझे भी यह नाम बहुत अच्छा लगता है.’’
सीरियल ‘‘ब्रम्हराक्षस 2’की चर्चा करते हुए एकता कपूर ने कहा- “मैं ब्रह्मराक्षस के दूसरे सीजन को लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं. इसमें स्पेशल इफेक्ट्स हैं, बढ़िया कहानी है, यह बड़ा सीरियल है और इसमें बहुत-सा ड्रामा है.यह भारतीय दर्शकों के लिए एक परफेक्ट शो है. मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक इसे पिछली बार जितना ही पसंद करेंगे. इस सीरियल में मेरे पसंदीदा अभिनेता पर्ली भी हैं. मैं अपने पसंदीदा विषय पर जी टीवी के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित हूं. मैं यह देखने के लिए भी उत्सुक हूं कि इस बार ब्रह्मराक्षस किस तरह आगे बढ़ता है!”
ये भी पढ़ें- समुंद्र किनारे अपने फिगर से उड़ाए फैंस के होश, युवराज सिंह कर बैठे ऐसा कमेंट
सीरियल‘‘ब्रह्मराक्षस 2’’की कहानी कालिंदी नामक एक साधारण लड़की की यात्रा है, जिसकी किस्मत शैतानी ताकतों में उलझ जाती है. फिर उसके भाग्य में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां वह शैतान ब्रह्मराक्षस का मुकाबला करने के लिए अपने अंदर की ताकत जुटाती है. अंबाला की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरियल में कालिंदी शैतानी दुनिया से गुजरते करते हुए अपनी सीधी-सादी जिंदगी के रास्ते पर चल रही है, वहीं अब उसे उन लोगों की रक्षा करने के लिए एक मुश्किल लड़ाई लड़नी होगी, जिनकी वह परवाह करती है!