BB OTT2: आधी रात को मनीषा रानी ने किया कुछ ऐसा, भागते नजर आए एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है शो में हर दिन कुछ एंटरटेनिंग देखने को मिल रहा है वही, शो में मनीषा रानी, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान मस्ती करते नजर आते है तीनों की कमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. तीनों अक्सर शो में मस्ती करते हुए देखे जाते है वही, मनीषा रानी एल्विश के साथ हमेशी फ्लर्ट करती हुई नजर आती है हाल ही में, मनीषा ने देर रात एल्विश को परेशान किया उनके साथ फ्लर्ट करती हुई दिखाई दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि घर की लाइट बंद हो जाने के बाद एल्विश अपने बेड की तरफ सोने चले जाते है वही, मनीषा रानी उनके पीछे-पीछे जाती है और उनके बेड के पास जाकर कहती है कि देखिए मनचले जी आज तो हम तभी सोने जाएंगे जब आप हमे हग देंगे. इसके बाद एल्विश हाथ जोड़कर कहते है कि मेरी मां मुझे छोड़ दे, मैं कोई हग नहीं देने वाला. तो मनीषा कहती है कि नहीं आपको हग देनी ही होगी और अगर आप सो गए तो हम आपके साइड में आकर सो जाएंगे.मनीषा बार -बार एल्विश के पास आती है और एल्विश भागने लगते है कभी एल्विश बेड के ऊपर चढ़ते है तो कभी हाथ जोड़कर मनीषा को जाने के लिए कहते है.

मनीषा करती है डिमांड

इसके बाद मनीषा कहती है कि सो जाओ आप अब हम आपको परेशान नहीं करेंगे. इसके बाद मनीषा एल्विश को फ्लाइंग किस करती है और कहती है कि फ्लाइंग किस दे दो.रियल लाइफ में तो आपसे किस की उम्मीद नहीं है फिर एल्विश मुठ्ठी बंद करके फ्लाइंग किस देते है ये सब देखना बेहद ही फनी रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

मनीषा रानी एल्विश को लेकर अपनी बातें क्लीयर करती है और कहती है कि हम आपके साथ बस मस्ती करते है हमे ऐसा करना अच्छा लगता है. मुझे गलत मत समझिए. मैं सिर्फ फ्लर्टिंग करती हूं.मुझे पता है कि आप किसी को बहुत चाहते है लेकिन आपकी लाइफ में वह होती नहीं तो भी मैं सीरियसली लव नहीं करती. क्योकि ऐसे किसी को कुछ दिनों में हम दिल नहीं दे सकते है पहले किसी को जानेंगे फिर प्यार करेंगे. लेकिन हम आपके साथ फ्लर्ट करना बंद नहीं करेंगे, हम आखिर तक ऐसे ही करते रहेंगे.

BB OTT 2: अभिषेक के सामने जिया ने किया प्यार का इजहार, मिला ये जवाब

बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रिश्ते बनते और बिगड़ते है या तो किसी कपल के बीच प्यार हो जाता है या फिर कुछ दुश्मन बन कर घर से बाहर आते है ऐसा ही कुछ लव एंगल इन दिनों बिग बॉस में देखने को मिल रहा है. पहले फलक नाज और अविनाश सचदेव का लव एंगल देखने को मिल रहा था. जिसमें अविनाश ने फलक नाज के लिए फीलिंग्स भी जाहिर की थी, लेकिन फलक नाज के एविक्शन ने सारा मामला खराब कर दिया था. अब घऱ में एक और जोड़ी बनती दिख रही है जिसमें जिया शंकर, फुकरा इंसान के लिए अपनी भावनाओ का इजहार करती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

आपको बता दें, कि इन दिनों शो में लव एंगल देखने को मिल रहा है जिया शंकर, अभिषेक मल्हान के करीब आती दिख रही है साथ ही जिया ने पहली बार अभिषेक के लिए भावनाओं को जाहिर किया है लेकिन इस पर फुकरा इंसान कुछ अलग ही रिएक्ट करते दिख रहे है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बॉस हाउस के इस वीडियो में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर गार्डन में बने छोटे से एरिया में बैठे हुए हैं और दोनों से पूजा भट्ट कहती हैं कि मैंने तुम दोनों को शुरुआत में एक बात कही थी कि प्यार लड़ाई के बाद शुरू होता है. इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘बेबिका को बुला लो फिर तो.’ इस पर हंसते हुए पूजा भट्ट वहां से निकल जाती हैं. जिया शंकर कहती हैं, ‘हमारी ऐसे ही शुरुआत हुई थी. मैं हम दोनों के बारे में सुनकर ऐसे ही कहती थी, ये कहां और मैं कहा….लेकिन अब कुछ और…’ इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘सच क्या है और झूठ क्या है. भगवान मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा.

अभिषेक इसके आगे कहते हैं, ‘टास्क के बाद बता दियो रियल और फेक में क्या किसमें डालना है.’ इस पर जिया बोलती हैं, ‘तू बता. मुझे तो पसंद है तू.’ अभिषेक ये बात सुनकर वहां से उठ जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं चला अपने घर. नया टारगेट ढूंढो आई एम सॉरी.’ वीडियो में पूरे मौके पर जिया शंकर खूब हंसती नजर आई हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

BB OTT 2: अब्दू को जबरन KISS करने पर ट्रोल हुई मनीषा रानी, उर्फी ने भी लगाई फटकार

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 हर जगह छाया हुआ है दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है वही, शो में हर दिन कुछ नया और हटकर देखने को मिल रहा है जिस वजह से दर्शक शो पर नजर गड़ाए रहते है. शो में इस हफ्ते कुछ ज्यादा ही हंगामा देखने को मिला है शो में एक तरफ मनीषा रानी छाई हुई है तो दूसरी तरफ जद हदीद और अकांक्षा पुरी का किसिंग सीन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन ऐसा ही कुछ मनीषा रानी ने अब्दू रोजिक के साथ करती नजर आई है. जिसे देख एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने पोस्ट करके उन्हे फटकार लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि अकांक्षा पुरी और जद हदीद ने सभी के सामने एक-दूसरे को किस किया था, जिसके बाद दोनों को अपनी इस हरकत के लिए ट्रोल होना पड़ा था, इसके बाद सलमान खान ने भी दोनों खब फटकार लगाई थी. अब इसके बाद मनीषा रानी कुछ ऐसा करती नजर आई है जिन्हे उनकी हरकत के लिए एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी फटकारा है. जी हां, मनीषा रानी ने अब्दू को जबरन किस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो के लिए मनीषा को ट्रोल भी होना पड़ा है साथ ही उर्फी जावेद ने मनीषा रानी के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होने लिखा है कि ‘यह देखना बहुत असहज था. वह उसे जबरन क्यों किस रही थी? वह बच्चा नहीं है. सीमाओं में रहें लोग’)

abdurozik

बताते चलें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने सारी महफिल लूट ली थी. उर्फी जावेद को इसी वजह से बिग बॉस से काफी लगाव है. वो इस सीजन को शुरू से फॉलो कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने फुकरा इंसान को लेकर भी बयान दिया था. हाल ही में इस शो से आकांक्षा पुरी को निकाला गया है. उनसे पहले भी कई सितारे आउट हो चुके हैं. इस लिस्ट में पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरसवानी और आलिया सिद्दीकी का नाम शामिल है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 से किसका पत्ता कटता है.

BB OTT2: घर से आउट होते ही Aaliya Siddiqui ने सलमान खान पर साधा निशाना, कही ये बात

इन दिनों सलमान खान शो चर्चा में चल रहा है शो को शुरु हुए दो हफ्ते हो चुके है और इन दो हफ्तों में शो में उतार-चढ़ाव देखें है शो में हर दिन नए ट्विस्ट और मोड़ देखने को मिल रहे है शो दिन पर दिन हिट होता जा रहा है. ऐसे में शो बीते दिनों शॉकिंग मिड वीक इविक्शन हुआ है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दिकी को इस शो से बाहर कर दिया. लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. शो से बाहर आते ही आलिया का इंटरव्यू हुआ है जिसमें उन्होंने बिग बॉस के कंटेस्टेंट को लताड़ा साथ ही सलमान खान पर निशाना साधा और उन्हे बॉयस्ड कह दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliya Siddiqui (@aaliyanawazuddin)

आपको बता दें, कि आलिया सिद्दिकी ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान को ‘बायस्ड’ करार दिया. वीकेंड का वार के दौरान आलिया सिद्दिकी को घर में उनके अतीत और शादी में आई दिक्कतों को लेकर बात करने से रोका गया था. इसके बाद उन्हें लगा कि ऐसा करके सलमान खान ने अपने दोस्त नवाजुद्दीन सिद्दिकी की साइड ली थी. आलिया सिद्दिकी ने कहा कि घर में हर कोई अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करता है. जिसमें पूजा भट्ट भी हैं. मगर सिर्फ उन्हें ही निशाना बनाया गया. आलिया सिद्दिकी ने कहा, ‘सलमान जी बिल्कुल बायस्ड होके बोले. वहां एक स्टार ने दूसरे स्टार का सपोर्ट किया है. ये बताता है कि कैसे कोई अपनी शक्ति का इस्तेमाल दूसरे लोगों के लिए करता है. मैं ऐसा कहने से बिल्कुल भी नहीं डरती. क्योंकि मुझे पता है कि मैं सही हूं. शो में हर कोई अपने अतीत और अपनी जिंदगी के बारे में बात करता है.पूजा जी, फलक नाज ने अपने भाई और उनकी जेल के बारे में बात की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliya Siddiqui (@aaliyanawazuddin)

बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट और आलिया सिद्दिकी के बीच अच्छे रिश्ते नहीं रहे. दोनों ने जमकर एक दूसरे को टारगेट किया और एक दूसरे को नॉमिनेट किया था. आलिया सिद्दिकी ने घर से बाहर निकलते ही पूजा भट्ट के कमेंट ‘मैं महेश भट्ट की बेटी हूं’ पर सवाल करते हुए पूछा, ‘उन्होंने मेरे लिए इतना बड़ा स्टेटमेंट यूज किया. जब मैंने खुद को बचाया था. उन्होंने गर्व से कहा कि मैं महेश भट्ट की बेटी हूं. वो खुद एक एक्टर हैं और डायरेक्टर रही हैं और अपने वक्त में एक बड़ी स्टार रही हूं. वो अपना गेम अपनी मैरिट पर क्यों नहीं खेल सकतीं.’

Bigg Boss OTT2: मनीषा रानी से पहले यूपी-बिहार की इन 6 एक्ट्रेस ने मचाया था धमाल

बिग बॉस ओटीटी2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में एक से बढकर एक कंटेस्टेंट है. जो कि दर्शकों का दिल जीतने में लगे हुए है ऐसे में शो में कई ऐसी हसीनाएं है जो कि शो की लाइमलाइट में बनी हुई है जी हां, मनीषा रानी इन दिनों चर्चा में चल रही है वह बिहार की रहने वाली है और शो में खूब एंटरटेन कर रही है. इतना ही नहीं, मनीषा पर सलमान खान भी फिदा होते नजर आए है वही, मनीषा से पहले ऐसी कई हसीनाएं बिग ब़ॉस में आ चुकी है जिन्होंने अपन जलवे बिखेरे है. तो आइए बताते है ऐसी कौन सी हसीनाएं है जिन्होने दर्शकों के दिल पर राज किया.

1. मनीषा रानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 की मनीषा रानी की तुलना शहनाज गिल से होने लगी है. लोगों की मानें तो मनीषा, उनसे भी ज्यादा एंटरटेनिंग हैं. मनीषा रानी बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं.

2. अक्षरा सिंह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं. वो बिहार के पटना की रहने वाली हैं.

3. अर्चना गौतम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 की स्टार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने ऐसा धमाल मचाया था कि सभी उनके फैन हो गए थे.अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं.

4. श्वेता तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बिग बॉस सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

5. पवित्रा पुनिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PAVITRAA PUNIYA (@pavitrapunia_)

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो बिग बॉस 14 में नजर आई थीं.

6. रतन राजपूत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh)

रतन राजपूत इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं. बिहार की रहने वाली रतन राजपूत ने बिग बॉस में धमाल मचा दिया था.

7. ज्योति कुमारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti kumari (@jyotikumari.official)

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी भी बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने इस शो में जमकर धमाल मचाया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें