Shehnaz gill के शो में पहुंचे Elvish Yadav, दोनों ने ऐसे की मस्ती

बिग बॉस फेमस शहनाज गिल इन दिनों अपने शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’  को लेकर चर्चा में है. इस शो में शहनाज फेमस सेलेब्रिटिज का इंटरव्यू लेती है औऱ दिल खोलकर उनसे बात करती है.अब हाल ही में उनके शो में एल्विश यादव पहुंचे. जो कि बिग बॉस ओटीटी2 के विनर है. जहां दोनों ने खूब मस्ती की है. अब एल्विश और शहनाज की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल के टॉक शो के लिए एल्विश यादव ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक लैदर जैकेट पहनी थी. इस आउटफिट में राव साहब बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं. इस तस्वीर में एल्विश यादव ब्लैक चश्मा लगाकर स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं तो वहीं शहनाज गिल भी ब्लैक आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल एल्विश यादव को डांटती नजर आ रही हैं. शहनाज और एल्विश की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

इस तस्वीर में शहनाज गिल और एल्विश यादव ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बिग बॉस के ये दोनों सितारे बेहद ही अच्छे लग रहे हैं. इस तस्वीर में शहनाज गिल और एल्विश यादव ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में बिग बॉस के ये दोनों सितारे बेहद ही अच्छे लग रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, “आ शो पर सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव आए। एल्विश एनर्जी से भरपूर हैं. यह एपिसोड में जल्द ही यूट्यूब पर शेयर करूंगी. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल और एल्विश यादव की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सिस्टम हैंग होने वाला है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वाओ जस्ट वाओ. बता दें कि एल्विश यादव शहनाज गिल के चैट शो में अपने नए गाने को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. एल्विश यादव जल्द ही उर्वशी रौतेला के साथ नए सॉन्ग में नजर आने वाले हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल की लंबी- चौड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को इंस्टा पर 15.9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

 

बिकनी में दिखीं Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट सारा गुरपाल, बोल्ड फोटोज ने ढाया कहर

इन दिनों पंजाबी सिंगर एक्ट्रेस सारा गुरपाल अपनी बोल्ड फोटो को लेकर सुर्खियो में छाई हुई है उनकी फोटोज देख हर कोई उनका दिवाना हो रहा है. उन्होने बिकनी में अपने सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड की है. सारा गुरपाल बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी है. इन दिनों वह मालदीव पर छुट्टियां बिता रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals)

आपको बता दें, कि एक्ट्रेस सारा गुरपाल अपनी नीजी लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती है. इन दिनों वह मालदीव में है ओर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर कर रही है.फोटो में एक्ट्रेस बिकनी पहने नजर आ रही है उन्होने  ऑरेंज कलर की बिकनी कैरी की हुई. कई फोटो में बोल्ड पोज देती हुई दिख रही है एक फोटो में वो हाथों में गिटार लिए हुए है.वही, दूसरी फोटो में वो ब्रेकफास्ट की टेबल के पास नजर आ रही है. ऐसे कई फोटो में किलर पोज देती हुई दिख रही है जिन्हे फैंस खूब पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals)

सारा गुरपाल अन्य फोटो में स्लिट कट के आउटफिट में नजर आ रही है जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही है.सारा गुरपाल बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रह चुकी है हालांकि वो शो जीत नहीं पाई लेकिन अपने फैंस जरुर बना लिए. सारा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है वो समय-समय पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. सारा के इंस्टा पर लंबी-चौड़ी फैनफॉलोइंग है. सारा को इंस्टा पर 3.3 मिलयन लोग फॉलो करते है.

दुल्हन बनी BiggBoss फेम अर्चना गौतम! लोग बोले – दुल्हा कौन है भईया

बिग बॉस 16 से प़ॉपुलर हुई अर्चना गौतम(Archana Gautam) इन दिनों सुर्खियों में है आज अर्चना किसी पहचान की मोहताज नहीं है वह दर्शकों के बीच काफी पॉपलुर है अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है उनका मुहफट होना कई फैंस को बेहद अच्छा लगता है. वह समय-समय पर अपन प्रोजेक्ट के बारे में खबर देती रहती है हाल ही में अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही अंदाज में नजर आई है. जी हां, अर्चना दुल्हन के अवतार में सोशल मीडिया पर नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

आपको बता दें, कि हाल ही में अर्चना गौतम ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही है अर्चना ने पिकं रंग का लहंगा पहना है जिसपर ग्रीन रंग की  ज्वैलरी कैरी की है औऱ वह तरह-तरह के पोज देती हुई नजर  आ रही  है. अर्चना गौतम हाल ही में गेम शो एंटरटेनमेंट की रात में नजर आई थीं. इस शो में ही अर्चना ने दुल्हन लुक कैरी किया था. फोटोज को अलावा, अर्चना गौतम ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन लुक में इठलाती-बलखाती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपनी कातिल अदाएं दिखा रही हैं. अर्चना गौतम हमेशा बेबाक अंदाज में नजर आई हैं. लेकिन इस फोटो में एक्ट्रेस शरमाती दिख रही हैं. अर्चना को यूं देख फैंस तक हैरान हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट

अर्चना गौतम को दुल्हन बने देख फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग उनसे उनके दुल्हे के बारे में पूछ रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते पूछ लिया है, ‘दूल्हा कहां है?’अर्चना गौतम को दुल्हन बने देख फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग उनसे उनके दुल्हे के बारे में पूछ रहे हैं. कई लोगोंगेम शो एंटरटेनमेंट की रात में अर्चना गौतम के साथ अर्जुन बिजलानी नजर आए थे. इस दौरान अर्चना ने अर्जुन को गाल पर किस करती दिखी थीं. लोगों ने कमेंट करते पूछ लिया है, ‘दूल्हा कहां है?’बता दें कि अर्चना गौतम एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं.लेकिन उन्हें पहचान रियलिटी शो बिग बॉस 16 से मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बता दें, कि अर्चना मेरठ की रहने वाली हैं. लेकिन बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. कुछ समय पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया कि अर्चना बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी 13 करने वाली हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अब इस बिग बौस कंटेस्टेंट को स्टार बनाएंगे सलमान खान

बिग बौस सीजन 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक लोपामुद्रा राउत काफी समय के बाद अब सुर्खियों में है. बिग बौस में लोपामुद्रा के बेबाक अंदाज को काफी लोगों ने पसंद किया. इस सुंदरी ने अपने इस अंदाज से करोड़ो लोगों के दिलो में जगह बनाई. पर इस बार लोपा के सुर्खियों में आने की वजह है उनकी बौलीवुड में एंट्री. जी हां लोपा बहुत जल्द ही बौलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस काम में लोपा की मदद कर रहे है सलमान खान. खबरो की बाने तो लोपा जल्द ही सलमान के अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.

डूबती नाव को पार लगाते है सलमान

बिग बौस के बाद से ही लोपा सलमान की खास दोस्तों की गिनती में आती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, पिछले कुछ समय से सलमान खान, लोपा की प्रोफेशनल लाइफ को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. साथ ही लोपा को सलमान के परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. उनको कई बार सलामान खान के घर पर स्पौट किया जा चुका है.

सलमान खान कई बौलीवुड सितारों की डूबती नईया को पार लगवा चुके हैं. इतना ही नहीं बौलीवुड के इस दबंग ने कई कलाकारों को फिल्मी नगरिया का रास्ता भी दिखाया है. जिसमें अब लोपा का नाम भी जुड़ गया हैं.

सोशल मीडिया पर काफी चर्चें

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लोपा आए दिन अपनी हौट फोटोज शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि किसी शो का हिस्सा ना होने के बाद भी वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak! #eid #eidmubarak @beingsalmankhan ✨#salmankhan

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

 

View this post on Instagram

 

You belong somewhere you feel free.. #wildflower #ThisIsBahrain #BahrainOursYours @gulfair @fitzupofficial @bahraintourism_in

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

लोपा का नया फोटोशूट

हाल ही में लोपा सलमान खान के फार्महाउस पर आई थीं. जहां पर भाईजान के कहने पर ही लोपामुद्रा ने एक नया फोटोशूट करवाया है. उनका ये फोटोशूट सलमान खान के फोटोग्राफर ने किया था.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें