Bigg Boss 14: अली गोनी को मात देकर तीसरे फाइनलिस्ट बनेेंगे Rahul Vaidya?

टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ जल्द ही  खत्म होने वाला है. अगले हफ्ते ही शो के विनर का नाम अनाउंस होने वाला है.  और ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट टिकिट टू फिनाले टास्क को जीतने के लिए पूरी लगन से गेम खेलते नजर आए.

बता दें कि इस टास्क के दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने फिनाले में अपनी जगह बना ली है. तो वहीं फिनाले में जगह बनाने के लिए अली गोनी (Aly Gony) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच कम्पटिशन अभी जारी है.

खबर यह आ रही है ‘बिग बॉस 14’ वीकेंड के वार में राहुल वैद्य फिनाले में पहुंच जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार आज होने वाले मुकाबले में राहुल वैद्य अली गोनी को हराने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: क्या मेकर्स भी Abhinav Shukla के इविक्शन पर कर रहे हैं अफसोस, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIGGBOSS 14 (@imkhabri2021)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत ने खुद को फिनाले में पहुंचाने के लिए विनिंग अमाउंट में से 14 लाख रुपए खर्च कर दिए थे. आज वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान राहुल वैद्य और अली गोनी की क्लास लगाने वाले हैं. जबकि राहुल वैद्य और अली गोनी, राखी सावंत के इस फैसले के खिलाफ थे.

नये प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत पर राहुल वैद्य का गुस्सा फूट पड़ा है. और इसी वजह से दोनों को सलमान खान डांट लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या Sushmita Sen ने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया है?

Bigg Boss 14 : जैस्मिन भसीन ने कविता कौशिक को कहा ‘गुंडी’, जानें क्या है पूरा मामला

छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट फिनाले विक में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं.

शो के बीते विकेंड के वार में  होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अनाउंसमेंट कर दिया कि जल्द ही शो के 4 फाइनलिस्ट सबके सामने होंगे और बाकी कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएंगे. तो ऐसे में  घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट गेम खेलने में कोई चूक नहीं करना चाहते हैं. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को सवाल-जवाब का टास्क दिया गया. इस टास्क में कंटेस्टेंट को एक-दूसरे से सवाल पूछना था. इस टास्क के दौरान कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक-दूसरे पर जमकर वार किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान ने किया खुलासा, बचपन में हुई थी छेड़छाड़

जिससे दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट हुआ. टास्क के अनुसार जैस्मिन भसीन और अली गोनी कुर्सी पर बैठे हुए थे. तब कविता कौशिक, जैस्मिन से पूछती हैं कि अली गोनी (Aly Goni) की जब शादी होगी तब तुम वहां जूतियां चुराने जाओगी या फिर दुल्हन बनकर जाओगी ?

कविता का यह सवाल सुनकर जैस्मिन का कुछ ऐसा जवाब रहा- ‘वो जब होगी तब देखा जाएगा…’ तो वहीं जब जब कविता कौशिक की बारी आई  तो जैस्मिन भसीन ने उन्हें ‘गुंडी’ कहा.

कविता कौशिक इस टास्क के दौरान कुर्सी पर बैठी तब जैस्मिन भसीन ने कहा, मैंने सुना है कि आप सेट पर बहुत गालियां देती थीं, गालियां तो गुंडे देते हैं इसका मतलब आप भी गुंडी हुईं ?

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल

जैस्मिन भसीन के इस सवाल पर कविता कौशिक ने हंसते हुए कहा,  मैं लोगों को देखकर गाली देती हूं. इस टास्क के दौरान उन दोनों ने एक-दूसरे पर तीखा हमला किया. कविता और जैस्मिन के बीच तीखी बहस हुई.

तो इस टास्क में जैस्मिन और अली की जोड़ी हार गई. और नियम के अनुसार हारने वाली जोड़ी में से एक सदस्य घर से बेघर होगा तो वहीं, दूसरा कंटेस्टेंट इविक्शन के लिए नौमिनेट हो जाएगा.

बिग बौस 14 में शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई टच करता है तो वो डर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें