बिग बॉस ओटीटी 2 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन कंटेस्टेंट अब भी चर्चा में बने हुए है. शो के बाद जैड-हदीद और आकांक्षा पुरी एक साथ एक पार्टी में नजर आए. जहां उन्होने एक बार फिर सबके सामने किस करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ही मीडिया के सामने किस करते दिखे है और लोग इनकी वीडियो देख उन्हे जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे है.
Jad Hadid and Akanksha Puri kissed each other at Palak’s birthday pic.twitter.com/yXPAabFptS
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 16, 2023
आपको बता दें, कि जैड-हदीद ने और आकांक्षा पुरी ने शो में लगभग 30 सैकेंड का लिप-लॉक किस किया था. जो कि टेलिवीजन पर दिखाया गया था. दोनों ने काफी देर तक एक दूसरे को किस करते रहे थे. जिसके बाद उन्हे सलमान खान से अच्छी खासी सुननी भी पड़ी थी. जिसके बाद जैड ने सभी से माफी भी मांगी थी, लेकिन अब एक फिर दोनों कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी की बर्थ डे पार्टी में नजर आए. जहां उन्होने सबके सामने एक दूसरे किस किया. जो कि मीडिया की हेडलाइन बन चुकी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये किस उन्होने एक -दूसरे के गाल पर किया.
View this post on Instagram
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करते दिखें, कुछ ने तारीफ की तो कई ने ट्रोल किया. हालांकि आपको बता दें, कि विदेशी कंटेस्टेंट जैड-हदीद एक बेटी के पिता है. वह तलाकशुदा है. जबकि आकांक्षा पुरी टीवी एक्ट्रर पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड है. दोनों की सगाई तक हो चुकी थी. मगर बिग बॉस 13 के दौरान पारस ने एक्ट्रेस से अपना रिश्ता तोड़ दिया था.