BB OTT 3 की विनर बनीं सना मकबूल से जुड़े ये विवाद है अनसुने

विवादित शो बिग बौस ओटीटी 3 ने खूब सुर्खियों बटोरी, हर साल की तरह ये शो में काफी चर्चा में रहा. इसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आते रहे, लेकिन बाजी तो सना मकबूल ने ही मारी और ट्रौफी अपने नाम कर ली. सना मकबूल बिग बौस ओटीटी 3 की विनर बनीं है. लेकिन सना कई बार विवादों से घिरी है. कई बार शो में उन्हे कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा, कई बार असल लाइफ में उनके साथ ऐसे हादसे हुए कि उन्हे विवाद में आना पड़ा.

शो में सना मकबूल ने विशाल पांडे को किया थी Kiss

सना मकबूल में शो में काफी चर्चा में थीं और लोगों के प्यार, वोटों ने उन्हे जीता भी दिया. सना मकबूल एक बार तब चर्चा में जोरो शोरो से थी जब उन्होंने शो में विशाल पांडे को किस किया था. आपको बता दे कि बिग बौस ओटीटी 3 में सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी का एक अलग ग्रुप बना हुआ था. इन चार लोंगो की दोस्ती बिग बौस के घर में सबसे ज्यादा पौपुलर थी. चारों लोग आपस में एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते हुए सबके सपोर्ट में रहते हैं. इन चारों लोंगो को हर टास्क में बाकी के घरवालें टारगेट करते रहते हैं. इसी बीच बीग बौस के एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमे दिखाया गया था कि सना मकबूल लवकेश कटारिया से बताती हैं कि उन्होंने विशाल पांडे के गाल पर किस किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

अनिल कपूर ने लगाई थी फटकार कि ‘फुटेज खाना बंद करो’

विवादित रियलिटी शो बिग बौस ओटीटी 3 अपने हाई ड्रामा से लोगों का दिल जीता. शो में हमेशा की तरह वीकेंड का वार होता है. अनिल कपूर वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है.ऐसा ही एक बार शो पर अनिल कपूर ने सना मकबूल को जमकर फटकार लगाई थी. कि वे बहुत फुटेज खा रही है. वे बेकार में अलग दिखने की कोशिश करती है. हालांकि सना मकबूल ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वह सबके साथ सच्चे रिश्ते बना रही है. इन सब बातो को लेकर सना बहुत चर्चा में आई थी. वे इन सब मुद्दों को लेकर विवादों में घिर गई थी.

शो के मेकर्स को लीगल एक्शन की दी थी धमकी

बिग बौस ओटीटी सीजन 3 की कंटेस्टेंट और फेमस टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल एक बार तब भी सुर्खियो में आई थी, जब वे बिग बौस के निर्माताओं पर भड़क गईं थी. सना ने कहा कि शो में उन्हें और बाकी कंटेस्टेंटस को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा जिसके चलते उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस ने मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की भी धमकी दी थी.

कुत्ते ने काट लिए थे सना मकबूल के होंठ, करानी पड़ी सर्जरी

बिग बौस ‘ओटीटी 3’  में सना मकबूल की खूबसूरती को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. हालांकि, एक्ट्रेस ने शो के अंदर ही खुद को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया था. सना ने शो में बात करते हुए बताया था कि उनके होंठ पर एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसकी वजह से उन्हें 120 टांके आए थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. शो की कंटेस्टेंट रहीं पौलोमी दास से बात करते हुए सना ने अपने साथ हुई भयानक घटना का जिक्र किया था, जिसे सुनकर हर कोई शौक्ड रह गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें