BB OTT2 : अभिषेक मल्हान ने की मनीषा रानी की शेविंग, देखने वाले हंसी नहीं रोक पाएं

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है.जिससे लेकर तैयारियां भी जोरो-शोरो से हो रही है वही इस बार वीकेंड का वार फिनाले होगा. जिसके लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी -अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. ऐसे में मनीषा रानी ने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान से शेविंग कराई. ताकि वह वीकेंड के लिए तैयार हो सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी वीकेंड के लिए तैयार होना चाहती है. जिसके लिए उन्हे अपर लिप्स करावाना चाहती है ऐसे में वो अभिषेक से कहती है कि वह उसकी अपर लिप्स कर दें. तो अभिषेक उनकी बात मान जाते है और रेजर से उनकी अपर लिप्स कर देते है.जिया शंकर ये सब देखती रहती है.  इस पर फुकरा इंसान कहते है कि पहली बार किसी लड़की का शेव किया है. वैसे तो फिनाले से पहले बिग बॉस हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट को घर में भेजते है लेकिन ये बात मनीषा को नहीं पता थी. इसलिए उन्होने फुकरा को ऐसा करने के लिए कह दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

मनीषा की हुई एल्विश से लड़ाई

बता दें, कि इस हफ्ते मनीषा की एल्विश से लड़ाई हो जाती है.हालांकि मनीषा बाद में एल्विश को मनाती है यहां तक की एल्विश को धमकी तक देती है. वह एल्विश के पास जाती है और बोलती है कि आप ये गलत कर रहे है. तो एल्विश पूछते है कि क्या गलत किया मैने. मनीषा कहती है कि आप हमे जलाने के लिए बेबिका के साथ फ्लर्ट कर रहे है. तो ये अच्छा नहीं कर रहे है.बाहर आपके पुतले जलाएं जाएंगे. तो एल्विश कहते है कि अपना तो ऐसा ही है सिस्टम है.

BB ott 2: पूजा – अभिषेक के बीच हुई फिर लड़ाई, आधी रात को किया हंगामा

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है लोगों को शो काफी पसंद आ रहा है वही, शो के स्ट्रोग कंटेस्टेंट भी लोगों को बेहद पसंद आ रहे है जी हां, हम बात कर रहे है पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान की. जिनकी शो में अबतक बनती नहीं है इन्हे कई बार लड़ते देखा गया है. लेकिन इस बार अभिषेक मल्हान ने पूजा भट्ट को आधी रात में फटकार लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

आपको बता दें, कि अभिषेक अकेले पूजा भट्ट से लड़ते हैं. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स पूजा के सामने अपनी आवाज भी नहीं उठाते हैं. अभिषेक, पूजा के गलत होने पर अकेले ही न सिर्फ उन्हें चुप करवाते हैं बल्कि रिस्पेक्ट के साथ उन्हें करारा जवाब भी देते हैं.अब हाल ही में अभिषेक को पूजा भट्ट पर बहुत गुस्सा आया.

दरअसल, अभिषेक रात में बरतन धो रहे थे और इस दौरान वह फलक नाज से पूछते हैं कि फलक दीदी आप बताइए कि जिस दिन साइरस सर गए थे उस दिन हमने उनके बचे हुए अंडे को लेकर जो बात की थी वो किस तरीके में की थी. फलक कहती हैं कि किस तरीके से तुम लोग मजाक कर रहे थे. अभिषेक फिर कहते हैं कि वही तो आप समझ गए, लेकिन पूजा दीदी हमें कहती हैं कि तुम तो साइरस के जाने की खुशी मना रहे थे और उनके अंडे के लिए मर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

फलक ने किया अभिषेक को स्पोर्ट

इसके बाद फलक कहती हैं कि तुम सही कह रहे हो, पूजा दीदी हमेशा सामने वाले बंदे को ऐसी बात बोलती हैं जो गेम से जुड़े नहीं होती और वह शख्स को दिल तक चुभती है. अभिषेक भी कहते हैं यही तो उनकी बात है. पूजा मैम इतनी गंदी लाइन बोलती हैं सामने वाले को. हम गेम खेलने आए हैं तो गेम खेलो, लेकिन कंटेस्टेंट को लेकर पर्सनल मत हो. कभी वह मेरी इज्जत पर आती हैं, कभी अंडे को लेकर कमेंट करती हैं.

बता दें कि शो के शुरुआत से फलक, पूजा भट्ट के काफी करीब रह रही थीं. वह पूजा के गलत होने पर भी उनका ही साथ देती थीं, लेकिन लगता है अब दोनों की दोस्ती में दरार आ रही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें