Bigg Boss 14 : घर की नई कैप्टन रूबिना दिलाइक हुई ट्रोल, फैंस ने कहा ये कैप्टेंसी खैरात में मिली है!

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार घर की नई कैप्टन रूबिना दिलाइक बनी हैं. घर में इस बात को लेकर राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन ने विरोध किया था.

तो वहीं अब इस शो के मेकर्स ने भी रूबिना दिलाइक को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. बीते वीकेंड के वार में एक से बढ़कर एक धमाका हुआ. विकेंड के वार में सलमान खान, अर्शी खान पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने उन्होंने अली गोनी को भी जमकर लताड़ा.

दरअसल शो के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में घरवालों ने खूब मस्ती की थी और किसी ने भी इस टास्क को जीतने के लिहाज से नहीं खेला था.

ये भी पढ़ें- क्या कंगना रनौत को मिल रही हैं रेप की धमकियां, देखें ये वीडियो

इस विकेंड के वार में सलमान खान, अली गोनी (Aly Goni) की कैप्टेंसी को उनसे छीनकर ये जिम्मेदारी रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को दे दी.

तो ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फैंस ये भी कह रहे हैं कि रुबीना दिलाइक को ये कैप्टेंसी खैरात में मिली है. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि मेकर्स रुबीना और एजाज के ही फेवर में नजर आते हैं.

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रूबिना दिलाइक के कैप्टन बनने से घर में क्या क्या बदलाव देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज

Bigg Boss 14 :  क्या बिग बौस अर्शी खान को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, जानिए क्या है पूरा मामला

बिग बौस 14 में विकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. घर से इस हफ्ते किसी एक सदस्य का पत्ता साफ हो जाएगा. बता दें कि नामिनेशन टास्क हारने के बाद एजाज खान (Eijaz Khan) , अर्शी खान (Arshi Khan), कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, अभिनव शुक्ला पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है.

तो इसी बीच खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते बिग बौस हाउस से कश्मीरा शाह बेघर होने वाली है. दरअसल इस शो के फिनाले में एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने ‘बिग बौस 14’ के घर में एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें- हिना खान फिर से कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर

बताया जा रहा है कि कम वोटों की वजह से कश्मीरा शाह गेम से आउट हो जाएंगी. तो वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान पर भी एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है

खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते विकेंड के वार में ये दिखाया जाएगा कि विकास गुप्ता की वजह से सलमान खान अर्शी खान को जमकर खरीखोटी सुनाएंगे. सलमान खान का गुस्सा देखकर अर्शी खान भी भड़क जाएंगी. और वह सलमान खान के सामने से उठकर चली जाएंगी. सलमान खान से बदतमीजी करने की वजह से बिग बौस अर्शी खान के लिए घर के दरवाजे खोल देंगे.

ये भी पढ़ें- बेहतरीन फिल्मों की एंथोलाजी है UN PAUSED

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें