बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के बीच तीखी बहस हुई. जिसमें सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक की मां पर कमेंट किया. तो ऐसे में सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट जमकर ट्रोल हो रही हैं.
शो के बीते एपिसोड में ये दिखाया गया कि रात में घर की लाइट्स औफ हो जाने के बाद सोनाली फोगाट अपनी दोस्त अर्शी खान (Arshi Khan) के साथ बात कर रही थी. इसी दौरान सोनाली फोगाट ने अर्शी से घरवालों की चुगलियां भी की.
ये भी पढ़ें- गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड एक्शन और रियलिटी है!
View this post on Instagram
और उन दोनों की आवाज से घर के बाकी सदस्यों को सोने में परेशानी हो रही थी. इसी दौरान रुबीना दिलाइक ने गुस्से में सोनाली फोगाट को चुप रहने को कहा. ये बात सुनकर सोनाली फोगाट भड़क गई.
सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक के बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान सोनाली फोगाट ने गुस्से में कह दिया कि वो किसी रियासत की महारानी नहीं हैं जो उनकी हर बात को सुना जाएगा. सोनाली फोगाट यहीं नहीं रुकी, उन्होंने तो ये भी कहा कि वो चुप नहीं होने वाली चाहे यहां पर रुबीना दिलाइक की मां भी क्यों न आ जाए.
ये भी पढ़ें- क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई
सोनाली फोगाट के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. बता दें कि घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर सोनाली फोगाट ने एंट्री की है. वह शो में कहीं भी नजर नहीं आ रही थी. पर बीते एपिसोड में वह रुबीना दिलाइक से पंगा लेती नजर आई.