Bhojpuri Song: लोगों के दिलों पर छाया पवन और अक्षरा का यह गाना, व्यूज ने तोड़े रिकौर्ड

Bhojpuri Song: यूपी से लेकर बिहार तक भोजपुरी फिल्मों और भोजपुरी गानों की लोगों में इस कदर दीवानगी है कि वे अपने पसंदीदा भोजपुरी स्टार की एक झलक पाने के लिए हर समय बेताब रहते हैं. इतना ही नहीं, यूपी और बिहार के लोगों के लिए भोजपुरी स्टार्स सिर्फ एक कलाकार नहीं हैं, बल्कि उन्हें वे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और उन पर खूब प्यार बरसाते हैं.

वैसे तो कई ऐसी भोजपुरी जोड़ियां हैं जिन की कैमिस्ट्री बड़े से ले कर छोटे परदे तक छाई हुई है, लेकिन ऐसे में एक ऐसी जोड़ी भी है, जिस की कैमिस्ट्री सब से ज्यादा पौपुलर है और उन्हें साथ में देखते ही लोग दीवाने हो जाते हैं. हम यहां बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की.

पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी हमेशा से ही सुपरहिट रही है और लोगों ने इस जोड़ी को खूब प्यार भी दिया है. औन स्क्रीन कैमिस्ट्री की बात करें तो पवन और अक्षरा का कोई जवाब नहीं, लेकिन इसी के साथ ही एक समय में इन दोनों स्टार्स के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी खूब वायरल हुई थीं.

वैसे तो पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के कई ऐसे गाने हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों में तहलका मचा रखा है, लेकिन हम आप को उन के एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिस के यूट्यूब पर 132 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और साथ ही इस गाने पर अब तक 3 लाख, 60 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

भले ही पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह गाना 7 साल पुराना है, लेकिन आज भी लोग इस गाने को सुनते भी हैं और एंजौय भी करते हैं. इस गाने का नाम है ‘हमहू जवान बनी’ (Hamahu Jawan Bani) जो पवन सिंह (Pawan Singh) ने ही गाया है और यह गाना फिल्म ‘सत्या’ (Satya) का है. अगर आप ने अभी तक यह गाना नहीं सुना है तो आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं.

‘सात फेरों के सात वचन’: इस भोजपुरी गाने ने 23 मिलियन व्यूज के साथ बनाया रिकॉर्ड, देखें VIDEO

इन दिनों विवाह का मौसम चल रहा है.विवाह के समय कई परंपराएं निभायी जाती हैं इन परंपराओं में नाच गाने का अपना एक महत्व है. जब किसी फिल्म में विवाह के अवसर पर गाया जाने वाले गीत का समावेष होता है, तो वह अतिलोकप्रिय हो जाता है.

कोरोना महामारी के बावजूद भीड़ न जुटाते हुए भी विवाह संपन्न हो रहे हैं. ऐसे ही विवाह के खास मौके के लिए सामाजिक मुद्दों को लेकर गाने बनाने के लिए मशहूर संगीत कंपनी ‘‘विजय लक्ष्मी म्यूजिक’’ का विवाह गीत ‘सात फेरों के सात वचन’ कुछ दिन पहले ही बाजार में आया था और बहुत ही कम समय में इसने 23 मिलियन व्यूज के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

vivah 1

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

इस गाने को अब तक 23,680,937 व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना इस बार शादी के मौसम में लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि इस पारम्परिक गाने को रिकॉर्ड व्यूज मिल रहे हैं.

vivah 2

यह एक विशुद्ध रूप से पारम्परिक विवाह गीत है,जिसकी प्रस्तुति कमाल की है. इस गाने को ‘विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून’ पर रिलीज किया गया है. इस गाने में आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, राजेश मिश्रा और रूपा सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh और हर्षिका पुनिचा की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

इस गाने को अंजली भारती ने गाया है. इसके गीतकार अमन अलबेला,संगीतकार लार्ड जी, निर्देशक रंजीत कुमार सिंह, मेक अप मैन जय शर्मा और हृतिक का है. विवाह गीत ‘सात फेरों के सात बचन‘ में हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर वचन का महत्व बेहद सरलता से बताया गया है. हिन्दू विवाह इस रस्म के बिना अधूरा माना जाता है. इसलिए ‘सात फेरों के सात बचन’ की अहमियत बेहद अधिक होती है, जो इस गाने से लोग आसानी से समझ सकते हैं. यह अनमोल सात बचन इससे
पहले इतनी सरलता से किसी गाने में नहीं पिरोए गए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें