भोजपुरी सिनेमा में गदराए बदन वाली हीरोइनों का जमाना नहीं रहा- सुनील मांझी

बौलीवुड और दक्षिण भारत की फिल्में अब सिनेमाघरों के अलावा डिजिटल प्लेटफार्म पर भी खूब रिलीज की जा रही हैं. यह बदलाव भोजपुरी सिनेमा में कब तक आएगा?

भोजपुरी का नया दौर साल 2000 के बाद शुरू हुआ, जबकि बौलीवुड और दक्षिण का सिनेमा पहले से मजबूत रहा है, इसलिए दूसरी इंडस्ट्री ने नई चीजों को जल्दी स्वीकार किया. भोजपुरी सिनेमा भी धीरेधीरे बदलाव की तरफ बढ़ रहा है. वैसे, अब भोजपुरी फिल्में यूट्यूब पर खूब रिलीज की जाने लगी हैं.

ज्यादातर फिल्मों की कहानियां दूसरे की लिखी होती हैं, फिर उस कहानी को अपने मुताबिक ढाल कर एक डायरैक्टर के तौर पर क्याक्या तैयारियां करनी पड़ती हैं?

दूसरे की लिखी कहानियों पर एक डायरैक्टर के तौर पर डायरैक्शन के लिए खुद को तैयार करने के लिए सीन में खुद को ढालना पड़ता है. जो बाद में ऐक्टरों को उन्हीं हालात में ऐक्टिंग करने लिए तैयार कर लेता है.

जब ऐक्टर एक ही सीन के लिए कई बार रीटेक करते हैं, तो क्या आप को गुस्सा आता है?

सीन में कई बार रीटेक होने का मतलब यह नहीं है कि सामने वाले को ऐक्टिंग नहीं आती है, बल्कि वह जितना बेहतर सीन दे पाए, उस के लिए रीटेक करवाना पड़ता है. ऐसे में गुस्सा आने का सवाल ही नहीं है.

कुछ साल पहले तक भोजपुरी सिनेमा में गदराए बदन वाली हीरोइनों को ज्यादा पसंद किया जाता था, पर आज स्लिम और फिट हीरोइनें फिल्मों में ज्यादा नजर आती हैं. यह बदलाव कैसे आया?

दर्शकों का मिजाज समय के हिसाब से बदलता रहता है. भोजपुरी का दर्शक भी अब दूसरी भाषा की फिल्मों की हीरोइनों से भोजपुरी हीरोइनों की तुलना करने लगा है. ऐसे में वह भी स्लिम और फिट हीरोइनों को फिल्मों में देखना चाहता है.

भोजपुरी फिल्मों में अकसर आइटम नंबर होते ही हैं. क्या यह दर्शकों की मांग है या फिल्मों के कामयाब होने के लिए ऐसा किया जाता है?

भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर होना पहले की फिल्मों के लिए कामयाबी का पैमाना माना जा सकता है, पर अब बन रही फिल्मों में आइटम नंबर का होना फिल्म की कहानी से जुड़ा है, न कि दर्शकों की मांग पर.

ऐक्ट्रैस का हौट लुक होना जरूरी है- भोजपुरी एक्ट्रेस सोना पांडेय

सुना है कि आप ने वीडियो अलबम के जरीए फिल्मों में भी ऐंट्री कर ली है?

जी, आप ने बिलकुल सही सुना है कि मैं ने भोजपुरी वीडियो अलबम में बुलंदियों को चूमने के बाद भोजपुरी फिल्मों में भी ऐंट्री मार ली है और कई नामचीन चेहरों के साथ काम करती हुई नजर आने वाली हूं, जिन में पवन सिंह और रवि किशन के साथ ‘मेरा भारत महान’, ‘तेरे इश्क में मरजावां’ और प्रमोद प्रेमी यादव के साथ ‘बंधन टूटे न’ प्रमुख फिल्में हैं.

क्या भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए आप को परेशानियों का सामना करना पड़ा?

मेरा शुरुआती कैरियर भी परेशानियों से भरा रहा. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं, जहां की लड़कियों को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए ताने सुनने पड़ते हैं.

मुझे इस राह में कुछ अच्छे तो कुछ बुरे लोग भी मिले, जिन से खुद को बचाते हुए मैं ने मेहनत कर के अपना मुकाम हासिल करने का फैसला किया.

आप भोजपुरी वीडियो अलबम में हौट, स्टाइलिस्ट और ग्लैमरस लुक में नजर आती रही हैं. क्या आप के परिवार वालों को हौट और बोल्ड लुक में देख कर बुरा नहीं लगता है?

ज्यादातर भोजपुरी गानों और फिल्मों में ऐक्ट्रैस का लुक हौट होना जरूरी होता है. ऐसे में एक आर्टिस्ट के तौर पर मेरे रोल को ले कर मम्मीपापा ने कभी भी एतराज नहीं किया. उस की महज यही वजह है कि मैं एक कलाकार के तौर पर यह सब करती हूं.

क्या आप यह मानती हैं कि लोकप्रियता का लाभ अकसर कैरियर को आगे बढ़ाने में कारगर रहता है?

जी बिलकुल. हर लोकप्रिय इनसान को उस की लोकप्रियता आगे बढ़ाने में मददगार साबित हुई है. ऐसा मेरे साथ भी हुआ है. मेरी लोकप्रियता का ही कमाल है कि मुझे लगातार बड़े ऐक्टरों के साथ वीडियो अलबम औफर होते रहे हैं, साथ ही मैं ने पहली फिल्म भी बड़े ऐक्टर और बड़े बजट के साथ की.

आप सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों को किस रूप में देखती हैं?

मेरा मानना है कि ट्रोलिंग का शिकार इनसान केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं होता है, बल्कि जिंदगी में कामयाबी की राह पर चलने वाले हर किसी को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.

मैं ट्रोलिंग को हर समय पौजिटिव रूप में देखती हूं. मैं अपने ट्रोलर्स से अपनी कमियां पूछना चाहती हूं कि उन्हें मेरा काम क्यों पसंद नहीं आया? मुझ में क्या कमियां हैं, जिन्हें सुधारने की जरूरत है. अगर सचमुच मुझे लगता है कि मुझ में सुधार की जरूरत है तो मैं उसे बेहतर करने की कोशिश करती हूं.

Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार एक्टर और गायक पवन सिंह (Pawan Singh)  के हाल ही में आये एक गाने नें ‘कमरिया हिला रही है ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल किया और अब तक इसे 40 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने के बाद पवन सिंह का एक और भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) रिलीज हुआ है जो रिलीज होने के कुछ घंटों में सफलता के झंडे गाड़नें  में कामयाब रहा.

यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए “नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) नाम से रिलीज किये भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) नें अपनी आवाज दी है.

एल्बम में साउथ की ऐक्ट्रेस मचा रही धमाल
“नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) नाम से रिलीज हुए इस भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) में भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री संजना गलरानी (Sanjana Galrani) धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं. गानें में जहां वह पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं है वहीँ अपने सेक्सी और हॉट लुक से वह दर्शकों पर बिजली गिरा रहीं हैं. इसके पहले वह कलर्स चैनल के चर्चित शो मुझसे शादी करोगी में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

भोजपुरी का पहला एलबम जिसके वीडियो की शूटिंग विदेश में हुई है
पवन सिंह के गाये “नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) की शूटिंग दुबई के विभिन्‍न लोकेशन पर की गई है. इसी के साथ यह भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहला ऐसा भोजपुरी एल्बम बन गया है जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है.

इसके पहले सभी भोजपुरी गानों से जुड़े वीडियोज की शूटिंग मुंबई सहित देश के तमाम राज्‍यों में होती रही है. इस भोजपुरी वीडियो सॉंग के बैकग्राउंड  में दुबई के खूबसूरत लोकेशंन्स भी दर्शकों का मन मोह लेने वाला हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Coming_Soon #NumberBlockChalRahaHai #PawanSingh #PriyankaSingh @yashifilms.official

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

इस भोजपुरी वीडियो सॉंग में पवन सिंह (Pawan Singh) और संजना गलरानी (Sanjana Galrani) ने बेहद ही निराले अंदाज में रोमांस किया है. जिसके चलते ही रिलीजिंग के कुछ घंटों में ही भोजपुरी के गानों में टॉप ट्रेंड में आ गया है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी

बता दें कि इस गाने के निर्देशक कुमार सौरभ हैं (Director Kumar Saurav Sinha) संगीत निर्देशक साजन मिश्रा व आजाद सिंह(Music Director Azad Singh – Sajan Mishra)  हैं व गीतकार आजाद सिंह (Lyrics Azad Singh हैं). इस वीडियो एल्बम में कोरियोग्राफी संजय कोर्बे (Choreographer Sanjay Korbe) का है.  रिकार्डिंग और मिक्सिंग रवी यादव (Recording & Mixing Ravi Yadav) नें किया है. इस एलबम के छायांकन की जिम्मेदारी निभाई है सरफराज रासिद खान (Dop Sarfaraz Rashid Khan) नें और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें