प्यार और समर्पण पर आधारित भोजपुरी फिल्म “वचन” का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

इन दिनों भोजपुरी सिनें प्रेमियों के लिए लगातार खुशखबरी आ रही है. क्यों की भोजपुरी में प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्मों के फर्स्ट लुक और ट्रेलर धड़ाधड लौंच किये जा रहें हैं. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है  कि सिनेमाघरों के खुलने की छूट मिलते ही भोजपुरी सिनें प्रेमियों को अपने पसंदीदा एक्टर्स की फिल्में देखनें को मिलेंगी.

 

View this post on Instagram

 

*वचन* Trailer releasing tomorrow at 10am only on @enterr10musicbhojpuri youtube channel💕

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

ये भी पढ़ें- महीनों बाद वैनिटी वैन में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, सोशल मीडिया पर शेयर की Video

अब भोजपुरी फिल्मों के ट्रेलर लौन्चिंग की कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है. इस फिल्म का नाम है “वचन” (Vachan) जिसमें भोजपुरी के सुपरस्टार यश कुमार के साथ ही भोजपुरी बेल्ट में करोड़ों दिलो पर राज करने वाली निधि झा युट्यूब गर्ल चांदनी सिंह की जोड़ी धमाल मचाती नजर आ रही है.
इस फिल्म का हाल ही में फर्स्ट लुक भी लौंच किया गया था जिसमें पोस्टर में यश कुमार (Yash Kumar) दूल्हे के किरदार में नजर आ रहें हैं और उनके दाएं तरफ दुल्हन कि भूमिका निधि झा (Nidhi Jha) और बायें तरफ चांदनी सिंह (Chandni Singh) दुल्हन के किरदार में नजर आ रही है. वही पोस्टर के नीचे यश कुमार ऐक्ट्रेस चांदनी सिंह के मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे है.

फर्स्ट लुक के हिसाब से ही इस फिल्म के ट्रेलर में प्रेम त्रिकोण की जबरदस्त कहानी देखने मिल रही है. इस फिल्म का ट्रेलर बहुत लाजवाब लग रहा है जो पारिवारिक फील दे रहा है. साथ ही ट्रेलर में परिवारिक ड्रामा इमोशन का भरपूर तड़का दिखाया गया है. ट्रेलर को देख कर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की यह फिल्म प्यार और समर्पण पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजना सिंह को गुलाबी साड़ी में देख रोमांटिक हुए आनंद ओझा, देखें Photos

फिल्म में यश कुमार नें बहुत ही रोमांटिक रोल निभाया है वहीं उनका एक्शन भी छाप छोडनें वाला लग रहा है. फिल्म में एक प्रेमिका के रूप में निधि झा और पत्नी के रूप में चांदनी मन मोह रहीं हैं. ट्रेलर में भोजपुरी फिल्मों के खल अभिनेता देव सिंह भी दमदार रोल में नजर आ रहें हैं. उनका सधा हुआ डायलॉग दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ता हुआ नजर आ रहा है. ट्रेलर को देख कर यह माना जा रहा है की उनकी नेचुरल एक्टिंग और एक्शन भी दर्शकों पर छाप छोड़ने में सफल होगी. वहीं भोजपुरी सिनेमा के गॉड फादर माने जाने वाले अनूप अरोड़ा भी अपने दमदार रोल में नजर आ रहें हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म Dostana का ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

इस फिल्म का निर्माण तन्वी मल्टी मीडिया (Tanvi Multi Media) के बैनर तले किया गया है. जिसके निर्देशक धीरू यादव (Dheeru Yadav) है. उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि हमने अपने कल्चर को लेकर एक पारिवारिक ड्रामा, इमोशन के बेस पर फिल्म बनाई है. जिसकी कहानी से लेकर गीत, संगीत सब की मेकिंग बहुत ही उम्दा तरीके से की गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandani Singh (@imchandanisingh) on

इस फिल्म के निर्माता दीपक शाह (Deeepak Shah) और लेखक धीरू यादव (Dheeru Yadav) है. फिल्म में संगीत दिया है मुन्ना दुबे (Munna Dubey) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव (Pyare lal Yadav), राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra), मुन्ना दुबे (Munna Dubey) और भरत चौहान (Bharat Chauhan) के हैं. स्क्रीन प्ले डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा (Surendra Mishra) का है तो छायांकन सत्य प्रकाश ने किया है. इस फिल्म के प्रचारक की जिम्मेदारी एडिफ्लोर टीम के सोनू यादव (Sonu Yadav) है और कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह (Shailendra Singh) है एसोसियेट निर्देशक मजहर खान (Mazer Khan) हैं और कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी पप्पू खन्ना (Pappu Khanna) नें निभाई है. फिल्म के ट्रेलर को Enterr10 Music Bhojpuri पर लौंच किया गया है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें