भोजपुरी एक्ट्रेसेस की जब भी बात आती है तो सबसे पहले उनके बोल्ड लुक और देसी लिबास ही दिमाग में आता है. क्योकि भोजपुरी सिनेमा में देसी लुक ज्यादा देखने को मिलता है. एक्ट्रेसेस के देसी लुक में सबसे ज्यादा अगर चर्चा रहती है तो वो है चोली. जो फिल्मों और गानों में अपना अलग ही कमाल दिखाती हैं. इतना ही नहीं, भोजपुरी एक्ट्रेसेस Bulky भी होती है और भोजपुरी सिनेमा ऐसी ही एक्ट्रेसेस की डीमांड ज्यादा बनीं रहती है.
View this post on Instagram
जी हां, भोजपुरी एक्ट्रेसेस की चोली के डिजाइन ही है ऐसे की उनमें ढेर सारा ट्विस्ट भरा हुआ है. उनके डिजाइन और डीप नेक उनके फैंस को उनका दीवाना बनाती है और हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट से जोड़ कर रखती हैं. ऐसे में आज हम उनक एक्ट्रेसेस की चोली की डिजाइन की चर्चा करेंगे जिनके लोग फैन हो गए.
View this post on Instagram
इस फोटो में एक्ट्रेस मोनालिसा अपने देसी अंदाज में नजर आ रही है जिसमें उनकी साड़ी का ब्लाउज सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. मोनालिसा अक्सर देसी अवतार में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती है. जिनमें उनकी चोली के डिजाइन एक से बढ़कर एक होते है.
View this post on Instagram
ये है एक्ट्रेस भोजपुरी की हीरोइन अक्षरा सिंह, जिनको कभी आप सोशल मीडिया पर सादगी के साथ देखेंगे तो कभी, इनकी देसी लुक देखेंगे. अक्षरा सिंह भी साड़ी के साथ एकदम हटकर चोली कैरी करती है. उनका डीप नेक ब्लाउज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है.
View this post on Instagram
भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी तो चोली के मामले में पीछे रह ही नहीं सकती है एक्ट्रेस की चोली देख लोग निगाहें नहीं भटकाते है. उनकी चोली के डिजाइन और रंग बेहद ही हटकर होते है उनका देसी लुक किलर होता हैं.
आपको बता दें, कि भोजपुरी सिनेमा में जिस तरह के हम कपड़ों की डिजाइन और बोल्ड लुक देखते है ऐसा साउथ में भी देखने को मिलता है. जहां कि एक्ट्रेसेस भी Bulky और देसी ज्यादा नजर आती हैं. लेकिन इन्ही दोनों सिनेमा ने अपनी रगींनी को अभीतक जिंदा रखा है और दर्शोकों एक रगींन दुनिया से रूबारू कराया है. क्योकि चोली का फैशन हिंदी सिनेमा में कम भोजपुरी सिनेमा में ज्यादा देखने को मिलता है. जिसने आज भी देसी लुक को अपनी एक पहचान दे रखी हैं.