भोजपुरी का यह ‘चौकलेटी बौय’ 9 महीने फिल्म की शूटिंग, 3 महीने खेती करता है

भोजपुरी सिनेमा कुछ चुनिंदा कलाकारों की बदौलत जाना जाता है. भोजपुरी के जो कलाकार आज बुलंदियों पर हैं, उस में उन की गायकी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. भोजपुरी सिनेमा में गायक से नायक बने ऐक्टरों को छोड़ दिया जाए, तो जितने भी लोग भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत अजमाने आए, उन्हें दर्शकों ने एक सिरे से नकार दिया. लेकिन भोजपुरी सिनेमा में ऐक्टर विमल पांडेय एक ऐसा नाम हैं, जिन का गायन से दूरदूर तक कोई नाता नहीं रहा है. इस के बाद भी वे भोजपुरी सिनेमा के सब से कामयाब और बिजी ऐक्टरों में गिने जाते हैं.

विमल पांडेय भोजपुरी में लगातार सुपरहिट फिल्में देने की वजह से आजकल काफी सुर्खियों में हैं. भोजपुरिया बैल्ट में ‘चौकलेटी बौय’ और ‘लवर बौय’ के नाम से चर्चित विमल पांडेय ने इस भरम को तोड़ने में भी कामयाबी पाई है कि भोजपुरी सिनेमा में वही हीरो के तौर पर कामयाब हो सकता है, जिस ने गायकी के जरीए ऐक्टिंग जगत में कदम रखा है.

भोजपुरी में दर्जनों रोमांटिक फिल्में देने वाले विमल पांडेय की फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ ने लंबे समय बाद सिनेमाघरों के सूखे को खत्म करते हुए लगातार 3 हफ्ते तक हाउसफुल रहने का रिकौर्ड बनाया.

विमल पांडेय ने ‘मातृभूमि’, ‘मेरे हमसफर’, ‘आईपीएस देवी’, ‘गंगा तेरी मैली हो गई’, ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’, ‘दीवाना मैं या तू’, ‘बलम मोरा रंगरसिया’, ‘दिल धड़के तोहरे नाम’, ‘मैं हूं मजनू तेरा’, ‘हमरे मरद के मेहरारू’, ‘अकेले हम अकेले तुम’ जैसी दर्जनों फिल्में की हैं, जिन में से कुछ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आए विमल पांडेय से हुई मुलाकात में लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

भोजपुरी सिनेमा में बिना गायक बने आप को बतौर हीरो इतनी बड़ी कामयाबी कैसे मिली?

भोजपुरी में मेरी कामयाबी का राज केवल नैचुरल ऐक्टिंग और मेरा हीरो वाला लुक रहा है. मैं ने शुरुआती दौर में छोटेछोटे रोल के जरीए फिल्मों में पहचान बनाने की कोशिश की थी, लेकिन मेरी अदाकारी और लुक को देखते हुए मेरे ऊपर फिल्मकारों ने दांव लगाया, जिस का नतीजा यह रहा कि दर्शकों ने मुझे खूब प्यार दिया और फिल्मों में मुझे लगातार कामयाबी मिलती गई. मैं आज गर्व से कहता हूं कि मेरी कामयाबी में दर्शकों के साथसाथ फिल्म प्रोड्यूसरों के भरोसे का बड़ा योगदान रहा है.

आप की फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ सिनेमाघरों में लगातार 3 हफ्ते तक हाउसफुल रही है. इस बारे में आप कैसा महसूस कर रहे हैं?

मुझे खुशी है कि मेरी इस फिल्म ने लंबे समय के बाद टिकट खिड़की के दबाव को कम किया है. मुझे यकीन है कि इस से भोजपुरी सिनेमा में निराशा का दौर छंटेगा.

फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ में ऐसा क्या था, जो यह फिल्म इतनी बड़ी हिट रही?

यह एक फुल कौमेडी और पारिवारिक फिल्म है, जिस में सभी कलाकारों ने अपना बैस्ट देने की कोशिश की है. भोजपुरी सिनेमा में ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ के रूप में दर्शकों को लंबे समय बाद ऐसी फुल मस्ती वाली फिल्म देखने को मिली थी और यही वजह है कि यह फिल्म हिट साबित हुई है.

आप ने अचानक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी कदम रख कर सब को चौंका दिया है. इस की क्या वजह है?

भोजपुरी सिनेमा में फिल्में तो बहुत बन रही हैं, लेकिन फिल्मों को मनचाही कामयाबी न मिलने से डिस्ट्रीब्यूटर पैसा लगाने से डरते हैं, इसीलिए मैं ने यह फैसला लिया कि भोजपुरी सिनेमा से जुड़े इस मिथक को मैं तोडूंगा. लिहाजा, मैं ने अपनी फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ‘विमल कुमार पांडेय ऐंटरटेनमैंट’ बना कर उत्तर प्रदेश सिनेमाघरों में अपनी ही फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को रिलीज किया.

भोजपुरी के आप पहले ऐक्टर हैं, जो अपनी ऐक्टिंग के साथसाथ खेतीबारी को भरपूर समय देते हैं. लगातार फिल्मों की शूटिंग और इस के साथसाथ खेतीबारी का काम एकसाथ कैसे हो पाता है?

आप का प्रोफेशन आप की बुनियादी जरूरतें पूरी कर सकता है. आप की ख्वाहिशें पूरी कर सकता है, लेकिन पेट की आग केवल अनाज के निवाले से बुझ सकती है. मैं क्या दुनिया का कोई भी इनसान बिना खाए नहीं रह सकता है, इसलिए मैं जितना जरूरी अपने ऐक्टिंग प्रोफैशन को मानता हूं, उस से ज्यादा अपने बापदादा की विरासत और खेतीबारी को मानता हूं, इसलिए मैं खेतीबारी के सीजन में बोआई, कटाई और मंड़ाई के समय में फिल्मों के शूटिंग की तारीख नहीं देता हूं, बल्कि इन दिनों मै अपना पूरा समय खेतीबारी को देता हूं.

मेरा मानना है कि हर इनसान अगर साल के 3 महीने खेतीबारी को दे और 9 महीने अपने प्रोफैशन को दे, तो देश में कोई भी आदमी भूखा नहीं रहेगा.

भोजपुरी फिल्मकारों का का कहना है कि आप हमेशा खुद को चुनौती देना पसंद करते हैं. इस बारे में आप का क्या कहना है?

जिस क्षेत्र में चुनौतियां होती हैं, उस के जब नतीजे आते हैं, तो वे लीक से हट कर होते हैं. मेरा भी यही मानना है कि जब तक मेरे अभिनय में चुनौती नहीं होगी, तब तक मैं अपने असली हुनर को दर्शकों के सामने नहीं ला पाऊंगा, इसीलिए मैं हमेशा चुनौतियों वाले रोल ही पसंद करता हूं.

आप का खुद कहते हैं कि आप को चुनौतियां पसंद हैं, तो फिर भोजपुरी में सुपरहीरो पर फिल्में कब बनेंगी?

भोजपुरी में भी सुपरहीरो पर फिल्में बनेंगी और कामयाब भी होंगी. अभी भोजपुरी में सुपरहीरो पर फिल्में बनने का समय नहीं है, क्योंकि भोजपुरी फिल्मों का बजट उतना नहीं है, जितने में सुपरहीरो वाली फिल्में बनाई जा सकें. लेकिन आप ने बात छेड़ ही दी है, तो आप को भरोसा दिलाता हूं कि भोजपुरी में सुपरहीरो वाली पहली फिल्म की घोषणा मैं जल्द ही करूंगा.

ऐक्टिंग लाइफ से जुड़ा कोई ऐसा किस्सा जो आप को अच्छा न लगा हो?

हाल ही में मैं ने भोजपुरी की ‘बबली गर्ल’ रितु सिंह के साथ एक फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ की थी, जिस में एक सीन में रितु सिंह मेरे साथ ब्राइडल लुक में नजर आई थीं. पता नहीं यह फोटो कैसे वायरल हो गया, जिसे लोगों ने रियल शादी का नाम दे कर खूब वायरल किया, जबकि यह रील का हिस्सा था.

इसी तरह मेरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ से जुड़े एक शादी के फोटो को वायरल कर एक हीरोइन से मेरे शादी के चर्चे उड़ा दिए गए थे. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और कमैंट्स के लिए इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए.

अपर्णा मलिक ने क्यों बताया प्यार बस प्यार होता है?

अपर्णा मलिक ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है. इस के बाद उन्होंने ऐक्टर और सिंगर रितेश पांडेय के साथ भोजपुरी फिल्मों में डैब्यू किया और आज वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित चेहरा बन चुकी हैं.

अपर्णा मलिक ने भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने के बाद स्टार सिंगर और ऐक्टर रितेश पांडेय के अलावा अरविंद अकेला ‘कल्लू’, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारीलाल यादव के साथ एक के बाद एक कई फिल्में की हैं. बेहद सधी हुई अच्छी हिंदी और भोजपुरी बोलने वाली अपर्णा मलिक से उन के फिल्म कैरियर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

ऐसा क्या हुआ कि आप ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख किया?

मैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर भोजपुरी सिनेमा में नहीं आई. हां, अभी पिछले कुछ महीनों से मैं भोजपुरी सिनेमा जरूर कर रही थी, लेकिन मैं ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कभी छोड़ा नहीं. अभी साउथ की मेरी 3 फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं और जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली हैं.

तेलुगु की कौनकौन सी फिल्में आप के दिल के करीब रही हैं?

मुझे तो तेलुगु की सभी फिल्मों में काम कर के बड़ा मजा आया और सारी फिल्में ही मेरे दिल के बेहद करीब हैं. मेरी तेलुगु फिल्म ‘डैडलाइन’ पीवीआर समेत कई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मैं ने ‘पुष्पा’ फेम अजय घोष के साथ काम किया और इस फिल्म में काफी फाइट सीन भी थे.

मेरी आने वाली फिल्मों में से एक फिल्म है ‘वन बाई फोर’, जिस में मैं ने जानेमाने डायरैक्टर पलानी सर के साथ काम किया है. एक और फिल्म है ‘स्ट्राइकर’, जिस की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

आप ने भोजपुरी के सभी सुपरस्टार जैसे दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, खेसारीलाल यादव, अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और रितेश पांडेय के साथ काम किया है. आप को किस हीरो के साथ काम करते हुए नर्वस होने का एहसास हुआ?

अगर मैं ईमानदारी से बोलूं, तो मैं ने नर्वस महसूस नहीं किया, मगर ऐक्साइटमैंट तो थी ही. इस में कोई शक नहीं कि ये सभी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं, तो मुझ में एक अलग किस्म की ही फीलिंग थी.

आप ने अयोध्या में अरविंद अकेला ‘कल्लू’ के साथ फिल्म ‘लवयात्री’ और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ फिल्म ‘संकल्प’ की शूटिंग पूरी की है. इन दोनों फिल्मों में दर्शकों को क्या अलग देखने को मिलेगा?

‘लवयात्री’ और ‘संकल्प’ दोनों ही पारिवारिक फिल्में हैं. दोनों की कहानी बहुत ही अच्छी हैं, पर एकदूसरे से अलग हैं. ‘लवयात्री’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिस में एक लड़की और एक लड़के का संघर्ष नजर आता है कि कैसे दोनों मिलते हैं, कैसे उन की लव स्टोरी की शुरुआत होती है. आप लोगों को एक शानदार लवस्टोरी दिखाई देगी, जिस की कहानी में काफी ट्विस्ट भी हैं.

फिल्म ‘संकल्प’ की बात करें, तो यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में आप को हर तरह का फिल्मी मसाला देखने को मिलेगा. इस फिल्म में हीरोहीरोइन की लवस्टोरी, दोनों के परिवारों की स्टोरी और दोस्तों की स्टोरी सबकुछ है. फिल्म की कौमेडी भी दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है.

फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार रितेश पांडेय ने आप की तारीफ करते हुए कहा था कि अपर्णा में प्रतिभा की बिलकुल भी कमी नहीं है. किसी दूसरी इंडस्ट्री से आ कर यहां काम करना आसान नहीं होता. इस से आप का हौसला कितना बढ़ा?

‘सजनवा कैसे तेजब’ भोजपुरी सिनेमा में मेरी पहली फिल्म थी और पहली फिल्म में ही आप के साथी कलाकार, जो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार भी हैं, अगर आप की प्रतिभा की तारीफ करते हैं, तो यकीनन आप का हौसला बढ़ता है और आगे की चीजें भी आसान हो जाती हैं.

आप ने हाल ही में डायरैक्टर अशोक त्रिपाठी अत्री के साथ काम किया है. उन से नया क्या सीखने को मिला?

अशोक त्रिपाठी अत्री भोजपुरी सिनेमा के काफी मंजे हुए और अनुभवी डायरैक्टर हैं, जिन से जाहिर तौर पर बहुतकुछ सीखने को मिला. फिल्म के मुहूर्त शूट से पहले उन्होंने मुझे फिल्म की स्टोरी बताई, हम ने फिल्म के सीन और कौस्ट्यूम्स के बारे में भी डिस्कस किया. उन्होंने फिल्म में मेरे किरदार के मूड के बारे में अच्छे से बताया, जिस से मेरा फिल्म में ऐक्टिंग करना और भी आसान हो गया.

सोशल मीडिया पर ऐक्टरों के लिए फौलोअर्स की तादाद कितना माने रखती है?

मेरे मुताबिक सोशल मीडिया पर फौलोअर्स बस एक नंबर होते हैं और आजकल तो यह एक रेस बन चुका है. सब लोग इस के पीछे भाग रहे हैं. सोशल मीडिया में फौलोअर्स की तादाद किसी भी कलाकार की कला की सही से आंकलन नहीं कर सकती.

हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रणबीर कपूर सोशल मीडिया या इंस्टाग्राम पर हैं भी नहीं, फिर भी उन के चाहने वालों की कमी नहीं है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब महिला केंद्रित फिल्मों को तरजीह दी जाने लगी है. आप इस बदलाव को कैसे देखती हैं?

यह बहुत बड़ा बदलाव है. यह दिखाता है कि भोजपुरी सिनेमा भी एक प्रगतिशील समाज और विचारधारा की तरफ रुख कर चुका है. ऐसे अनेक महिला केंद्रित विषय हैं, जिन पर जरूर भोजपुरी फिल्में बननी चाहिए, जो दर्शकों को भी पसंद आएंगी. अगर मु?ो कोई ऐसी स्क्रिप्ट मिलती है, तो मैं जरूर उस रोल को करना चाहूंगी.

आज के दौर में लव की परिभाषा बदल चुकी है. आप की नजर में मौडर्न लव क्या है?

मेरी नजर में प्यार में कुछ मौडर्न और ओल्ड नहीं होता. प्यार बस प्यार होता है. और फिर सच्चे प्यार का कोई वर्गीकरण नहीं हो सकता है.

भोजपुरी सिनेमा में ज्यादातर हीरोइनों की शिकायत रहती है कि उन का बजट हीरो की तुलना में बहुत कम होता है. आप इस से कितनी सहमत हैं?

इस बात से तो मैं सहमत हूं कि सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, बल्कि हर फिल्म इंडस्ट्री में आमतौर पर हीरोइन का बजट कम ही होता है. मैं तो यही बोलूंगी

कि एक कलाकार की पेमेंट उस के काम, फिल्म में उस का किरदार, फेस वैल्यू वगैरह को ध्यान में रख कर की जानी चाहिए.

भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta sharma का देसी डांस हुआ वायरल, देखें वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta sharma इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है सोशल मीडिया पर श्वेता की फैंन फॉलोइंग काफी अच्छी है जहां वो समय-समय पर पोस्ट करती है अब हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसे देख लोग जमकर कमेंट बरसा रहे है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)


आपको बता दें, कि श्वेता शर्मा वैसे तो कई गानों पर डांस करती हुई नजर आई है लेकिन ये पहला वीडियो है जब श्वेता शर्मा अग्रेंजी गाने पर थिरकती हुई नजर आई है. इस वीडियो में अपनी हॉटनेस को जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही है इस वीडियो को अंदाज यूपी-बिहार के लोगों को काफी पसंद आ रहा है. श्वेता शर्मा का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)

बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. श्वेता शर्मा की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट वर्ल्ड में आते ही वायरल जाती है यह वजह ही है कि उन्हें लोग भोजपुरी क्वीन कहते है.मालूम हो कि श्वेता शर्मा की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. इस मामले में वो भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस नम्रता मल्ला को टक्कर देती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें