इन दिनों भोजपुरी बेल्ट में गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) का जादू सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. भोजपुरी सिनेमा के सभी बड़े गायक अंतरा सिंह प्रियंका के साथ गानें के लिए लालयित रहतें हैं. वह चाहे भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हों यह सुपर स्टार रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey). अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) के साथ भोजपुरी के जितनें भी गायकों नें गीत गाएं हैं वह सभी गानें सुपर हिट की श्रेणीं में शुमार रहें हैं.
इस लॉक डाउन (Lockdawn ) के बीच एक बार फिर अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song) ‘हाई हिल के सेंडिल’ रिलीज किया गया है. जो अपने रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर 7 मिलियन ( 77 लाख ) के ब्युअर की संख्या पार कर गया है.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos
इस समय अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. भोजपुरी बेल्ट के दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस गाने को बार-बार सुन रहें हैं. इस भोजपुरी गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. लेकिन इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इसे लॉक डाउन ( Lockdawn ) के बाद वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किये जाने की तैयारी है.
हाई हील के सेंडिल (High Heel Ke Sandil) नाम के इस भोजपुरी गानें को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) द्वारा गाये इस गीत को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और इसका संगीत आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के श्याम सुंदर नें दिया है . इसको डिजिटल प्लेटफार्म देनें की जिम्मेदारी विक्की यादव नें निभाई है. इस भोजपुरी एल्बम के निर्माता मनोज मिश्रा है और कंपनी का लेबल दिया है मार्स एंटरटेनमेंट नें.
View this post on Instagram
https://youtu.be/wGlCfgICpXY https://youtu.be/wGlCfgICpXY Thanx for love & support..
ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video
अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हाल ही में आया भोजपुरी वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) लहंगा लखनऊआ (Lehnga Lakhnauaa) नें सफलता के रिकार्ड तोड़ दिए थे. इसके अलावा अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक साथ दर्जनों वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) में अपनी आवाज दी है जिसे करोड़ों बार देखा जा चुका है.