Rani chatterjee ने खेसारी लाल को दी एडवाइस, बोलीं- ‘लाइव आने की जरूरत नहीं थी’

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से हर जगह छाई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो खुद को आंटी नंबर 1 बता रही थीं. उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ये क्लिप साझा किया था. कुछ दिनों पहले ही रानी और एक्ट्रेस पूनम दुबे के बीच इंटरनेट पर जमकर विवाद हुआ था. दोनों ने बिना नाम लिए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. वहीं रानी चटर्जी ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं.

 

रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

दरअसल, रानी चटर्जी ने हाल ही में ‘न्यूज 18’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए है. उन्होंने कहा, ‘पहले जो इंडस्ट्री थी वो भोजपुरी इंडस्ट्री थी आज ये एलबम इंडस्ट्री हो गई है. इसमें भी ये डिवाइड हो गई है. इंडस्ट्री में जातिवाद बढ़ गया है. रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स ने खूब काम किया है मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ. लेकिन अब सबकुछ बदल गया है.’ रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव को लेकर कहा,’ इस तरह का गाना किसी के लिए भी बनना चाहिए. यहां तक कि ना खेसारी और ना पवन कोई भी ऐसा गाना ना गाएं. अगर आप वार करेंगे तो आप पर भी वार होगा.’ एक्ट्रेस आगे कहा, ‘खेसारी लाल यादव की बेटी के ऊपर जब गाना बनाया गया तो उन्हें लाइव आने की जरूरत नहीं थी. मेरे खिलाफ भी कई बार यूट्यूब पर वीडियोज बनाए जाते है. मैं अपने वकील से बात करती हूं और फिर वीडियो को हटा दिया जाता है.’

 

इंटरनेट फ्रेंडली हैं रानी चटर्जी

रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे देख उनके फैंस खुशी से खिलखिला उठते हैं. बताते चलें कि रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की सेल्फी ‘क्वीन’ Rani Chatterjee ने ग्रीन ड्रेस पहन दिलकश अंदाज़ में कराया फोटोशूट, देखें फोटोज़

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस रानी चट्टर्जी को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं. सेल्फी क्वीन के नाम से फेमस रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री की लगभग सभी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. रानी चटर्जी ने मस्तराम वेब सीरीज़ में अभिनय करके सुर्खियां बटोरीं थी. इस वेब सीरीज़ में रानी ने काफी बोल्ड सीन्स दिए जिनकी काफी चर्चा भी हुई. सोशल मीडिया पर रानी काफी सक्रिय रहती हैं और फैंस के साथ अपनी वीडियो और पिक्स शेयर भी करती हैं. फैंस को उनकी वीडियोज़ और पिक्स का हमेशा इंतज़ार रहता है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फोटोशूट करवाया और कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इस फोटशूट में रानी काफी ग्लैमरस दिखीं. स्टाइलिश अंदाज़ में रानी ने ग्रीन कलर की ऑउटफिट पहन कर फोटोज़ खिचवाईं . इन फोटोज़ में रानी बला की खूबसूरत लग रही हैं.

आइए इन पिक्स पर डालें एक नजर…

इन फोट्ज़ में रानी चटर्जी अपनी अदाओं से कहर ढाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने किलर अंदाज से फैंस का दिल लूट लिया है. एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश पोज़ दिए हैं.
उनके फैंस भी उनकी फोटोज़ से निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं.
रानी चटर्जी भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के लिए रानी लगभग 15 से 20 लाख रुपये लेती हैं. उनके फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों में अभिनय करते देखना चाहते हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने Krushna Abhishek के साथ किया नागिन डांस, वायरल हुआ वीडियो

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रानी इंटरनेट पर अपने पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती है. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रानी चटर्जी ने टीवी एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में रानी और कृष्णा दोनों ही भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के ‘नाच रे पतरकी’ गाने पर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

रानी चटर्जी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, ‘नाच रे पतरकी गाने पर कृष्णा अभिषेक के साथ खूब मस्ती की. वो भोजपुरी इंडस्ट्री में मेरे सबसे अच्छे दोस्त और को-एक्टर हैं.’

मैं टीवी, फिल्म और ओटीटी पर काम करना चाहती हूं – रानी चटर्जी

शांतिस्वरूप त्रिपाठी

भोजपुरी फिल्मों में अपनी मजबूत जगह बनाने वाली खूबसूरत और सैक्सी हीरोइन व लोगों के दिलों की मलिका रानी चटर्जी ने ‘दंगल टीवी’ के सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में नए साल के जश्न में ठुमके लगाए.

अपने इस खास डांस नंबर के लिए रानी चटर्जी ने कातिलाना कौस्ट्यूम पहन रखी थी. नीले रंग की पोशाक में वे लोगों के दिलों को लूटती नजर आईं. कपड़ों से मैच करती चूडि़यां, माथे पर जूलरी और आकर्षक झुमके के साथ जब रानी ने ठुमके लगाने शुरू किए, तो हर कोई दंग रह गया.

सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में रानी चटर्जी का आगमन भले ही खास डांस के साथ हुआ हो, मगर इस की बैकग्राउंड में रोचक कहानी है. रानी चटर्जी चैरिटी कर पैसा जमा करती हैं और वे यह पैसा उस आश्रम को दान करती हैं, जहां सीरियल की अहम किरदार मिश्री का पालनपोषण हुआ था. इस तरह वे मिश्री को जानती हैं.

भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का अपना एक अलग मुकाम है. पिछले 17 साल के अपने कैरियर में वे ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘दामादजी’, ‘कर्ज’, ‘वकालत’, ‘रंगबाज’, ‘इच्छाधारी’, ‘छोटी ठकुराइन’ समेत 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा कर जबरदस्त शोहरत बटोर चुकी हैं.

भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी की गिनती ग्लैमरस अदाकारा के रूप में होती है. पिछले साल वे वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी नजर आई थीं. वे कलर्स टीवी पर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी आ चुकी हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के समय रानी चटर्जी ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में रानी का किरदार निभाते हुए अपना जलवा दिखा चुकी हैं.

वैब सीरीज ‘मस्तराम’ की कहानी 80 के दशक के एक ऐसे लेखक और कहानीकार की है, जिस की कहानियां प्रकाशक छापने से इनकार कर देते हैं. लेखक की माली हालत खराब होती है. अचानक एक दिन एक सैक्सी फिल्म देख कर उस के दिमाग में कहानियों को ले कर एक नई कल्पना जन्म लेती है. उस के बाद वह अपने आसपास की औरतों पर नजर दौड़ाता है और ऐसी कहानियां लिखना शुरू करता है, जिन में सैक्स का तड़का होता है.

वैब सीरीज ‘मस्तराम’ के एक ऐपिसोड की कहानी में रानी चटर्जी ने ऐक्टिंग की है. इस में उन्होंने पहाड़ की वादियों में पलीबढ़ी एक लड़की रानी का किरदार निभाया है, जो बंजारन जैसी लड़कियों की तरह रंगबिरंगे बहुत छोटे कपड़े पहनती है, जिस से उस के अंदर की मादकता झलकती रहती है. रानी बस में ‘चना जोर गरम’ की आवाज लगाते हुए चना बेचती है. बस के मुसाफिर चना जोर गरम के बहाने कम कपड़ों से रानी के बदन से ?ांकते उभारों का मजा लेते रहते हैं.रानी चटर्जी कहती हैं, ‘‘मुझे किसी भी माध्यम में काम करने से परहेज नहीं है. मैं टीवी, फिल्म व ओटीटी पर भी काम करना चाहती हूं, बशर्ते किरदार दमदार हो. मुझे मौका मिले, तो मैं थिएटर भी करना चाहती हूं.’’

Rani Chatterjee ने किया चंद दिनो में वेट लॉस, दिखने लगे थे स्ट्रैच मार्क्स

भोजपुरी इंडस्ट्री की सेल्फी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने exercise करते हुए फोटोज शेयर की थी. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.

रानी चटर्जी ने शेयर कीं सेल्फी

अब उन्होंने फिर जिम में सेल्फी लेते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रानी चटर्जी फिट दिखाई दे रही हैं. रानी का ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बंगाली एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य कर रही हैं संजीव मिश्रा संग Bhojpuri Film

 

फोटो पर फैंस ने किया ये कमेंट

इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा है कि रानी जी स्टोमक में स्ट्रेच दिख रहे हैं लेकिन फिर भी आप अच्छी लग रही हैं तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कैमरा तो अच्छा था ही लेकिन कैमरे में दिखने वाला इंसान बहुत-बहुत खूबसूरत है.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार के निधन पर रवि किशन ने जताया गहरा शोक, कहा ‘उनका जाना मेरे लिए व्‍यक्तिगत क्षति’

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो रानी चटर्जी एम.एक्स. प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में नजर आई थीं. इस सीरीज में रानी चटर्जी ने अंशुमन झा के साथ कई बोल्ड सीन्स किए थे. भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में जल्द ही रानी चटर्जी नजर आएंगी. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर भी दिखाई देंगे.

 

Rani Chatterjee जिम में बहा रही हैं जमकर पसीना, फोटो देख फैंस ने किये ऐसे कमेंट

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने डेली रुटीन को लेकर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस रोज जिम में समय बिताती हैं और जमकर पसीना बहाती हैं.

 

उन्होंने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पसीने से लथपथ नजर आ रही हैं. यह फोटो देखकर फैस खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, क्या बात है मैडम. आप हम सबको प्रेरित करती हैं’  तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि  आपकी मेहनत का जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार के निधन पर रवि किशन ने जताया गहरा शोक, कहा ‘उनका जाना मेरे लिए व्‍यक्तिगत क्षति’

 

खबरों के अनुसार रानी चटर्जी ने बताया था कि वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना देखती हैं.

वर्रफ्रंट की बात करे तो उनकी वेब सीरीज मस्तराम आई थी,  जिसमें उन्होंने कई बोल्ड सीन्स दिए थे. इन सीन्स ने इंटरनेट पर काफी तहलका भी मचाया था और लोगों ने रानी चटर्जी के वीडियोज खूब शेयर किए थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘‘पारो’’ का यह गाना हुआ वायरल, देखें Video

 

Rani Chatterjee का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, शादी की कर रहे थे प्लानिंग

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों अपने लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में छायी हुई हैं. दरअसल रानी चटर्जी ने इस साल वैलेंटाइन डे पर अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. और कुछ दिन पहले ये भी बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस जल्द ही मंदीप बामरा (Mandeep Bamra) के साथ शादी करने वाली है. लेकिन अब खबर यह आ रही है कि उनका ब्रेकअप हो गया है.

जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक, रानी और मंदीप काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. उन दोनों का परिवार भी चाहता था कि वे शादी कर लें. लेकिन अब दोनों के बीच अनबन हुआ है. रानी चटर्जी ने इस शादी से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से हुआ इस भोजपुरी एक्टर की मां का निधन, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ManDeeP (@mandeepbamra77)

 

आपको बता दें कि रानी ने सोशल मीडिया पर बताया था कि, यह एक लव-कम-अरेंज मैरिज है. उन्होंने आगे बताया कि  मैंने आखिरकार मनदीप बमरा के साथ अपने रिश्ते की घोषणा कर दी है. यह हमारा परिवार था जिसने इसे आधिकारिक बनाने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें- ‘सात फेरों के सात वचन’: इस भोजपुरी गाने ने 23 मिलियन व्यूज के साथ बनाया रिकॉर्ड, देखें VIDEO

 

खबर यह भी आ रही थी कि एक्ट्रेस ने  पब्लिकेशन के साथ अपनी शादी की योजनाओं के बारे में भी बात की थी और कहा था, ‘मैं अभी शादी की तारीख की पुष्टि नहीं कर सकती क्योंकि मुझे नहीं पता शायद मैं इस साल शादी कर लूं.  मैंने अपने करीबी दोस्तों को भी शादी के बारे में नहीं बताया है.

ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी गाने ने दिखाई शराबी आदमी की पत्नी की तड़प, देखें Video

 

सज-धज कर किसकी दुल्हन बन गईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी? फोटोज हो रही हैं वायरल

भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुल्हन लुक में कुछ फोटोज शेयर की हैं, इन फोटोज को देखकर फैंस के बीच में खलबली मच गई हैं और हर कोई बस यही जानना चाहता है कि क्या सचमुच रानी चटर्जी ने शादी कर ली हैं और आखिर उनका दूल्हा है कौन? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको बताते हैं इन वायरल फोटोज की सच्चाई…

फिल्म के लिए बनीं दुल्हन…

रानी चटर्जी के फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने सचमुच शादी नहीं की है बल्कि वो तो एक फिल्म के लिए दुल्हन बनीं हैं. जी हां, रानी चटर्जी ने अपकमिंग फिल्म ‘बाबुल की गलियां’ (Babul Ki Galiyan) के लिए ये वेडिंग सीन शूट किया है. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए रानी ने लिखा- ‘बुजर्ग कहते है सही समय पर शादी करने से अच्छा दूल्हा मिलता है. मेरे अगले पोस्ट का इंतजार कीजिए.’ जिसके बाद कुछ फैंस रानी चटर्जी को गुपचुप शादी रचाने पर बधाई भी देने लगे थे.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को अपने असली साथी का है इंतजार

ये भोजपुरी एक्टर बना दूल्हा…

इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ जय यादव लीड रोल में दिखाई देंगे जो इस सीन में उनके दूल्हे भी बने हैं. रानी के अलावा जय यादव ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘रानी जी आप भोजपुरी फिल्म जगत की रानी हो. इतना सरल स्वभाव, हंसमुख, अपने को-आर्टिस्ट और टेक्नीशियनस को किस तरह कम्फर्ट करना चाहिए आप से सीखने को मिला. मुझे आपके साथ काम करके खुशी हो रही है. इतने सपोर्ट के लिए आपका धन्यवाद.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Yadav (@jay_yadav_actor)

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

जय यादव के इस पोस्ट पर रानी ने रिप्लाई दिया, ‘आप बहुत स्वीट हो जय मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी. मेरी पक पक को अपनी प्यारी स्माइल के साथ सुनने के लिए आपका धन्यवाद. जल्द मिलेंगे.’

बता दें कि हाल ही में रानी चटर्जी ने व्हाइट वेडिंग गाउन में एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया था, जिसकी फोटोज देख फैंस को लगा कि वो सचमुच शादी करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- प्यार और हवस में फर्क करना सीखें- काजल राघवानी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी थोड़े दिन के लिए सोशल मीडिया से ले रही हैं ब्रेक

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. और वह अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

फैंस भी इंटरनेट उनके पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. लेकिन अब रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि वो सोशल मीडिया से थोड़े दिन के लिए ब्रेक ले रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्विन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यह लिखा कि शायद यह सोशल मीडिया पर मेरा आखिरी पोस्ट है. मैं कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक से ब्रेक ले रही है. मैं जल्द ही नई एनर्जी के साथ वापस लौटूंगी.

भोजपुरी एक्टर Pawan Singh की बर्थडे पार्टी में नजर आये बड़े सितारें, देखें फोटोज

रानी चटर्जी के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया हैं. एक यूजर ने लिखा, हम आपको मिस करेंगे, तो वहीं एक्ट्रेस गुंजन पंत ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘खुश रहो और फोन पर कनेक्ट रहो.

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रानी चटर्जी जल्द ही अपकमिंग एक्शन-ड्रामा ‘लेडी सिंघम’ (Lady Singham) में नजर आएंगी.  इस फिल्म में रानी चटर्जी एक पुलिस औफिसर के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में बौलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) भी दिखाई देंगे.

 

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का ये डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया गाना ‘झार झार के’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे है.

इस वीडियो में रानी शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

रानी चटर्जी इस वीडियो में काफी खूबसूरत नजर आ रही है. रानी डांस करते हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस गाने को काफी ज्यादा व्यूज मिल रहे हैं. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘परिवार के बाबू’ का है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Prachi Singh का हौट अंदाज देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

बता दें कि यह गाना खुद रानी चटर्जी ने गाया है. रानी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दी थी. इस पोस्ट के कैप्शन में रानी ने लिखा, ‘मेरा नया गाना (जा झार के) रिलीज हो गया है.

 

कुछ दिन पहले ही रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक  वीडियो शेयर किया था. भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. रानी ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai) के ‘प्यार कर’ गाने पर डांस करते हुई नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़ें- आगे बढ़ने के लिए अलग काम करने की आदत डालनी होगी- निशा दुबे

तो वहीं  सोशल मीडिया पर एक यूजर ने रानी चटर्जी के वीडियो के लिए लिखा,  तुम्हारे हर वीडियो में एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें