एक्टर नहीं, मेहमान बन कर कपिल के शो में आएंगे सुनील

कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हमेशा से सेलेब्रिटीज का पसंदीदा जगह रही है. फिल्में प्रमोट करने के लिए ये एक अच्छा प्लैटफौर्म रहा है. जब भी किसी हस्ती की कोई फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली होती है तो सबसे पहले प्रमोशन का अड्डा बनता है कपिल शर्मा का सेट.

खबरों की माने तो कपिल के पुराने साथ सुनील ग्रोवर जल्दी ही फिर से शो में नजर आने वाले हैं. पर इस बार वो शो के एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर मेहमान नजर आएंगे. सुनील अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन पर कपिल के सेट पर नजर आएंगे. खबरों की माने तो सुनील के साथ एक्ट्रेस कटरीना और सलमान खान भी होंगे. ये फिल्म दर्शकों को ईद पर बड़े पर्दे पर दिखेगी. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास हैं.

गौरतलब है कि कपिल और सुनील के बीच लंबे वक्त से झगड़ा चल रहा था. अंदर के लोगों की माने तो दोनों के बीच बातचीत भी बंद है. आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट के बाद शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने सुनील और कपिल के बीच सुलाह कराने की कोशिश की थी. सुनील ने सलमान की ही फिल्म भारत के बिजी  शेड्यूल का हवाला देते हुए कपिल के शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. इसके बाद सुनील ने अपने एक शो के साथ टीवी पर कमबैक किया, पर ये शो ज्यादा दिन तक ना चल सका. कम टीआरपी के कारण शो को बंद करना पड़ा.

अपनी शादी पर सलमान ने कही बड़ी बात, जानिए आप भी

इस साल ईद पर सलमान अपने फैंस के लिए फिल्म भारत ले कर बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. इसी बीच एक दिलचस्प वाकया सामने आया. आपको बता दें कि हाल ही में सलमान कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए. शो के दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की है.

शो में कपिल ने फिल्म भारत में सलमान के किरदार पर सवाल किए. सलमान ने कहा कि वो जिस किरदार को फिल्म में निभा रहे हैं वो 72 साल बाद भी कुंआरा रहता है. इसी में आगे उन्होंने कहा कि इसी किरदार को वो अपने रियल लाइफ में भी फौलो कर रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान अपनी शादी की बात पर खुद ही माजक बनाते रहते हैं. अब ऐसे में भले ही सलमान के फैन्स को यह न पता चल पाए कि सलमान की रियल लाइफ में शादी कब होगी, लेकिन भारत में उनका किरदार क्या होगा. उसका राज उन्होंने खोल दिया है.

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत का अंतिम शेड्यूल शुरू हो चुका है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर कहते हैं, “फिल्म भारत का अंतिम शूटिंग शेड्यूल आज से शुरू हो गया है. अब ईद दूर नहीं.” यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी और कटरीना कैफ की अहम भूमिका है इस फिल्म में पहले कटरीना की जगह प्रियंका चोपड़ा थी. लेकिन शादी के कारण उन्होंने फिल्म से अपना नाम वापिस ले लिया था.

फिल्म ‘भारत’ के सेट से आई सलमान की ये तस्वीर

बिग बौस 12 सीजन खत्म करने के बाद सलमान खान अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. फिल्म की शूटिंग गोवा में होनी है. इसके लिए फिल्म का पूरा क्रू गोवा पहुंच गया है. इस बीच सलमान खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे आर्चरी करते नजर आ रहे हैं. सलमान फिल्मों की तहर इसमें भी परफेक्ट खेल दिखाते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में सलमान स्पोर्टी लुक में हैं. अक्सर शूटिंग से टाइम निकाल कर वो अपना इंटरटेनमेंट करते हैं. आर्चरी में उन्होंने तीर बिल्कुल निशाने पर लगाया. जिसके बाद आसपास के लोग उन्हें चियर्स कर रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान को निशानेबाजी का शौक काफी पुराना है. यही नहीं, वे खाली समय में पेंटिंग करना भी खूब पसंद करते हैं.

salman khan bharat movie

कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें फिल्म की टीम गोवा लैंड करती नजर आई थी. यहीं नहीं अतुल बीच-बीच में भारत की शूटिंग के बिटविन द सीन्स वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इससे पहले फिल्म के माल्टा, पंजाब दिल्ली और अबु धाबी के शेड्यूल की शूटिंग हो गई है. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म की कास्ट में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू अहम रोल में हैं.

2019 में रिलीज होंगी ये 9 बड़ी फिल्में

साल 2019 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. दर्शकों के लिए ये साल बंपर एंटरटेनमेंट ले कर आ रहा है. इस साल रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों की चर्चा पहले से ही है. कुछ के ट्रेलर भी आ चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये बौक्स औफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी.

मनोरंजन के लिहाज से 2018 काफी अहम रहा. हालांकि कई फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. एक ओर जहां बड़ी बजट और स्टारकास्ट के बाद भी फिल्में बौक्य औफिस पर औंधे मुंह गिरी, वहीं कुछ कम बजट की फिल्मों ने दर्शकों के दिल जीत लिए.

आइए एक नजर डालते हैं 2019 में आने वाली बड़ी फिल्मों और उनकी रिलीज डेट्स पर…

मणिकर्णिका- द क्वीन औफ झांसी

big movies of 2019

कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ साल के पहले महीने में 25 तारीख को रिलीज होगी. आपको बता दें कि  फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका निभाने के अलावा निर्देशन का भी काम किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म में डैनी, अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, कुलभूषण खरबंदा नजर आ रहे हैं.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

big movies of 2019

‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म है. इस फिल्म में पहली बार बाप-बेटी की ये जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी. इस  फिल्म में जूही चावला और राजकुमार राव भी अहम रोल में हैं. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.

गली बौय

big movies of 2019

इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर हैं जोया अख्तर. इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

 टोटल धमाल

big movies of 2019

आपको बता दें कि ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बोमन ईरानी, जौनी लीवर और संजय मिश्रा है.  फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी.

केसरी

big movies of 2019

फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है.

कलंक

big movies of 2019

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘कलंक’ 19 अप्रैल को रिलीज होगी. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रौय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

स्टूडेंट औफ द ईयर 2

big movies of 2019

फिल्म  में टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अहम रोल में है. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी.

 भारत

big movies of 2019

सलमान खान की अगली फिल्म भारत है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसमें सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म 5 जून को रिलीज की जाएगी.

 हाउसफुल 4

big movies of 2019

हाउसफुल 4, 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और बौबी देओल हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें