BB OTT2: उर्फी जावेद को नहीं पसंद है ये कंटेस्टेंट, कहा – गंद मचाया हुआ है

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 लोगों कके बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है शो में हर दिन कुछ नया टिव्सट देखने को मिल रहा है. शो जल्द ही फीनाले वीक की तरफ जा रहा है ऐसे में बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की कंटेस्टेंट रह चुकी उर्फी जावेद ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे बता रही है कि उन्हे कौन पसंद है और किसे घर से बाहर हो जाना चाहिए है कौन है उनके तीन फेवरेट कंटेस्टेंट. इसी बीच उर्फी जावेद जंया शंकर पर काफी भड़कती हुई नजर आई और उनके लिए कुछ अपशब्द बोलती दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

आपको बता दें, कि उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो इऩ दिनों चर्चा का विषय बन गया है इस वीडियो में उर्फी कहती हुई नजर आ रही है कि मुझे पता है कि आप बिग बॉस ओटीटी 2 देख रहे होंगे और इस वीकेंड के वार को देखने के बाद मामला और गर्म हो गया है. यार अब जिया शंकर को बाहर आ जाना चाहिए. कितना गंद मचा रखा है. मुझे उसकी शक्ल और अकल बिलकुल पसंद नहीं है. यार वो अच्छी नहीं है बाकी लोगों को उसे धक्के मारकर निकाल देना चाहिए. क्योकि वो ऐसी ही आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

कौन है उर्फी की फेवरेट कंटेस्टेंट

उर्फी ने आगे अपनी वीडियो में बताया कि उन्हे कौन से कंटेस्टेंट पसंद है उन्होने कहा कि अब मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद है वो बिहार की रानी मनीषा रानी. वह जो भी बोलती है बिंदास बोलती है. दूसरे है फुकरा इंसान जिन्होने पूजा भट्ट जैसी बड़ी डायरेक्टर तक को सुना दिया और जो ऐसा कर सकता है वो कुछ भी कर सकता है. इसके बाद मैं बेबिका ध्रुवे को चुनती हूं. वह जितने फंकी कपडे पहनती है नका बिहेवियर उतना ही फंकी है. तो देखते है कि कौन होगा जनता का फेवरेट.

कब होगा फिनाले

उर्फी ने अपनी वीडियो में बताया कि बिग बॉस को फिनाले कब होने जा रहा है उन्होने कहा कि आपको क्या लगता है कौन होगा बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर? मेरे बेस्ट तीन कंटेस्टेंट है मनीषा रानी, फुकरा इंसान और बेबिका ध्रुवे.14 अगस्त को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले देखने का इंतजार रहेगा. बता दें, कि उर्फी बिग बॉस ओटीटी2 के पहले सीजन में नजर आई थी हालांकि ज्यादा दिन वो शो में टिक नहीं पाई थी.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें