भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने करवाया फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के लिए खास फोटोशूट

मशहूर नृत्यांगना और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री चांदनी सिंह (Chandni Singh) हमेशा सोशल मीडिया पर सूर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री चांदनी सिंह की तस्वीरें या वीडियो इंटरनेट पर आते ही वह सुर्खियों में छा जाती हैं. इन दिनों वह अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ (Bansi Birju) को लेकर चर्चा में हैं, जिसका फस्टलुक पोस्टर कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर जारी किया गया था. चांदनी सिंह की फिल्म के इस पोस्टर में परवेशलाल यादव (Parveshlal Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), आदित्य ओझा (Aditya Ojha) और सपना गिल (Sapna Gill) के संग अति खूबसूरत नजर आती हैं. अब चांदनी ने इस फिल्म के लिए फिल्म के नायक परवेश लाल यादव संग खास फोटो शूट करवाया है. इस फोटो को जैसे ही उन्होने अपने फेसबुक वौल पर जारी किया, वैसे ही चांदनी सिंह के फैन्स लाईक करने से पीछे नहीं हटे. कई फैन्स ने तो कमेंट्स भी किए.

फिल्म ‘बंसी बिरजू’ की चर्चा करते हुए चांदनी सिंह (Chandni Singh) कहती हैं- ‘‘मैंने अब तक इतना चुनौतीपूर्ण किरदार नहीं निभाया है. यह मेरे करियर का सही मायनों में पहला चैलेंजिंग किरदार है. पहले मुझे लगा था कि इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी कठिन होगा, मगर फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा को मेरी प्रतिभा पर यकीन था. मुझे लगता है कि निर्देशक अजय कुमार झा की वजह से ही इस फिल्म के अपने किरदार के साथ न्याय करने में मैं सफल रही हूं. अब मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है. मेरे साथ अक्सर ऐसा होता रहा है कि जब भी मैं कोई किरदार प्ले करती हूं, उस किरदार के साथ भावनात्मक रूप से इस कदर जुड़ जाती हूं कि उस किरदार से बाहर निकलने में मुझे काफी समय लगता है.’’

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: भोजपुरी एक्टर देव सिंह बनें ‘बेस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर’

फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार की तारीफ करते हुए चांदनी सिंह कहती हैं- ‘‘मैने कई निर्माताओं के संग काम किया, मगर रत्नाकर कुमार की बात ही कुछ निराली है. वह हमेशा सेट पर न सिर्फ मौजूद रहते हैं, बल्कि हम कलाकारों का ध्यान रखते हैं.’’

इस फिल्म के निर्माता वर्ल्ड वाईड के रत्नाकर कुमार और निर्देशक अजय कुमार झा हैं. इस फिल्म में चांदनी सिंह के नायक परवेश लाल यादव हैं. फिल्म में नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने चांदनी सिंह और परवेश लाल यादव को नचाया है.

फिलहाल चांदनी सिंह फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के प्रमोशन में बिजी हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े पोस्टर्स शेयर कर रही हैं.

ज्ञातब्य है कि मूलत बिहार निवासी चांदनी सिंह मशहूर मौडल, मशहूर नृत्यांगना और भोजपुरी फिल्मों की सफल अदाकारा है. चांदनी सिंह ने मौडलिंग के साथ साथ म्यूजिक वीडियो से करियर की शुरूआत की थी. सोशल मीडिया पर बहुत बडी फैन फौलोविंग होने के चलते उनके हर म्यूजिक वीडियो को एक दिन के ही अंदर करोड़ों व्यूवर्स मिल जाते हैंं. इसलिए भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें हौट केक माना जाता है.

जबकि परवेश लाल यादव अभिनेता होने के साथ साथ प्रतिभाशाली गायक भी हैं. परवेश लाल यादव और चांदनी सिंह ने अब तक जिन म्यूजिक वीडियों में एक साथ अभिनय किया, वह सभी सुपर डुपर हिट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: धामा वर्मा बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर औफ द ईयर

इस फिल्म के अलावा परवेश लाल यादव अपनी देशभक्ति वाली फिल्म ‘सरफरोश‘ को लेकर भी उत्साहित हैंं. जिसमें उनके साथ यामिनी सिंह और रितेश पांडे भी हैं. इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान आतंकवाद की स्थिति पर आधारित है.

एक्शन-रोमांटिक-ड्रामा के मसाले से भरपूर फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ में परवेशलाल यादव, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह की मुख्य भुमिका है. इस फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं. फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के प्रमुख दृश्यों की शूटिंग महाराष्ट्र के रायगढ़ में हाजी मलंग में की गई है.

भोजपुरी फिल्म में सपना दिखाएंगी हुस्न और अदाकारी के जलवे

बिहार, यूपी के साथसाथ नेपाल के सिनेमाघरों में भोजपुरी सिनेमा का क्रेज आज भी कम नहीं. यों भी ठेठ देशी अंदाज में देशी ठुमके लगाती भोजपुरी फिल्मों की नायिका जब रुपहले परदे पर आइटम सौंग करती हैं तो दर्शक खुद भी ठुमके लगाने से खुद को रोक नहीं पाते.

कुल्हङ में चाय पीने जैसा आनंद देती हैं भोजपुरी फिल्में…

वैसे, भोजपुरी सिनेमा को ले कर अकसर यह कहा जाता है कि इस की ज्यादातर फिल्में वल्गर होती हैं और फिल्मों में डबल मीनिंग यानी द्विअर्थी संवाद बोल कर दर्शकों का सस्ता मनोरंजन किया जाता है, जबकि हकीकत तो यही है कि इन सब के बावजूद भोजपुरी फिल्म कुल्हङ में चाय पीने जैसा आनंद देती है और शायद तभी इस की लगभग फिल्में बौक्स औफिस पर खूब पैसा बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव की ‘‘भाग खेसारी भाग’’ का फर्स्ट लुक लौंच

जम कर नाचने वाली हैं सपना गिल…

खबर है कि अपनी शोख अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली हौट गर्ल सपना गिल फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में दर्शकों का दिल लूटने आ रही हैं. निर्माणाधीन फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में बतौर नायिका वे अपनी अदा और हुस्न का ऐसा जलवा दर्शकों को दिखाएंगी कि दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे. इस फिल्म के कई गानों में वे जम कर नाचने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- वर्कआउट के दौरान इस एक्ट्रेस ने पार की हौटनेस

वर्ल्डवाइड चैनल व जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में नायक प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा हैं. इस फिल्म की नायिका सपना गिल और चांदनी सिंह हैं. निर्देशक हैं अजय झा.

चांदनी सिंह की फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ की शूटिंग का वीडियो वायरल

‘‘यूट्यूब’ की सनसनी और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री चांदनी सिंह जब भी कोई नयी फिल्म साईन करती हैं, वह अपने आप चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों चांदनी सिंह अपनी नई फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ को लेकर सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं.

उन्होने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर चांदनी सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह परवेश लाल यादव के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. चांदनी सिंह प्रोफेशनल डांसर की तरह अपने डांस मूव्स दिखा रही हैं, जो कि फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ के एक गाने के फिल्मांकन के दौरान का है. इस गाने का नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी ने किया है. इस फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाईड के रत्नाकर कुमार कर रहे हैं, जबकि निर्देशक हैं अजय कुमार झा.

ये भी पढ़ें- ‘‘किसिंग सीन करने से परहेज नहीं’’- करिश्मा शर्मा

इस फिल्म में चांदनी सिंह के साथ परवेशलाल यादव की जोड़ी है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों नयी मुंबई के खारघर में चल रही है. चांदनी सिंह, रत्नाकर कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहती हैं- ‘‘वह हमेशा सेट पर कलाकारों का ध्यान रखते हैं.’’ इस फिल्म में परवेशलाल यादव, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह की मुख्य भुमिका है.

बता दें, चांदनी सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ फिल्म मैं नागिन तू सपेरा से की थी और उन्होनें कई म्यूजिक वीडियो में भी बेहतरीन काम किया है और अपने टैलेंट के दम पर उन्होने बहुत ही जल्द अपनी खुद की काफी अच्छी फैन फौलोविंग हासिल कर ली है. इसी के साथ वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- अपने लुक्स से सभी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ेगी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें