‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे नजर..

आखिरकार रहस्य खत्म हुआ. ‘हाम्बले फिल्म्स’ ने आखिरकार विजय किरगंदूर द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित तथा प्रभास के अभिनय से सजी अपनी बहुप्रतीक्षित नई फिल्म का शीर्षक घोषित कर दिया है. इसका नाम है-‘सलार’. इसमें पहली बार प्रभास एक हिंसक चरित्र का चित्रण करने वाले हैं, जो कि सिनेप्रेमियों को आश्चर्य चकित करने वाली बात होगी.

एक अंडरवर्ल्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सलार‘ को 2021 की सबसे बड़ी प्रदर्शित होने वाली फिल्म माना जा रहा है. निर्माताओं द्वारा फिल्म के आधिकारिक पोस्टर को साझा करने के तुरंत बाद, प्रभास के प्रशंसकों ने उनकी उत्तेजना को साझा किया और उसी के लिए शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें- मैं धीरे धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ाने में यकीन करती हूं : वेरोनिका वानीज

फिल्म के निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा- ‘‘हाम्बेल फिल्म्स में हमने हमेशा अपने दर्शकों को जीवन के लिए सिनेमाई अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य रखा है. यह हमारे लिए बहुत खास है. वास्तव में हम निर्देशक प्रशांत नील और अभिनेता प्रभास का साथ मिलने से बहुत खुश हैं. यह दोनों बहुत अच्छे हैं. हम जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं.‘‘

निर्देशक प्रशांत नील ने कहा- ‘‘विजय किरगंदूर और प्रतिभाशाली प्रभास का साथ मिलने से बेहद रोमांचित हूं. हम इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बातचीत कर रहे थे. यह एक खास तरह की एक्शन फिल्म होगी. दर्शकों ने अब तक प्रभास को इस अवतार में पहले कभी नहीं देखा होगा, जो मुझे विश्वास है कि सिनेमा प्रशंसकों को पसंद आएग.’’

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

फिल्म ‘सलार’ के संदर्भ में प्रभास कहते हैं- ‘‘मैं हमेशा से हाम्बेल फिल्म्स के साथ काम करना चाहता था और हमारी फिल्म के लिए निर्देशक के रूप में प्रशांत नील हैं, मुझे नहीं लगता कि इसके लिए एक बेहतर और रोमांचक अवसर हो सकता है. यह एक बहुत ही रोमांचक फिल्म है और मेरा किरदार बेहद हिंसक है. इस तरह का किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया है. यह पैन-इंडियन फिल्म है और मैं पहले से ही सेट पर आने का इंतजार नहीं कर सकता.‘‘

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर

इस दमदार फिल्म के साथ बौलीवुड में एंट्री करेंगे ‘बाहुबली’

साउथ सिनेमा के स्टार और दुनिया भर में फिल्म बाहुबली से नाम कमाने वाले प्रभास अपनी अगली फिल्म के साथ बौलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. उनकी फिल्म ‘साहो’ जल्दी ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. ये फिल्म एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रभास जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे.

prabhas to debut in bollywood

असल में साहो किसी गैर हिंदी भाषिय फिल्म से अलग है. ये हिंदी डब फिल्म नहीं है, बल्कि  इसे तीन अलग अलग भाषाओं में शूट किया गया है. इस फिल्म से प्रभास बौलीवुड में एंट्री करेंगे. उनके एक्शन अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं.

फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास देश के कुछ चुनिंदा एक्टर्स में शुमार हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिला. बाहुबली के दोनों पार्ट्स में अपने जबरदस्त अभिनय से वो केवल देश ही नहीं, दुनिया भर में काफी पौपुलर हुए. बाहुबली: द बिगिनिंग की रिलीज के बाद लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली और बाहुबली का दूसरा भाग प्रभास को और अधिक लोकप्रियता और स्टारडम हासिल करवाने में मददगार साबित हुआ.

‘शिवगामी’ और ‘कटप्पा’ पार्टी में करेंगे रोमांस

फिल्म बाहुबली में शिवगामी और कटप्पा का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था. शिवगामी यानि राम्या कृष्णन और कटप्पा यानि सत्यराज, अब ये दोनों पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. जी हां…हाल ही में राम्या ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वो और सत्यराज फिल्म ‘पार्टी’ में काम कर रहे हैं.

shivgami katappa

फिल्म में दोनों का रोमांटिक एंगल है और उनकी नजदीकियों के काफी सीन दर्शकों को दिखाई देंगे. राम्या के मुताबिक लम्बे समय के बाद उन्हें एक जबरदस्त हंसाने वाली स्क्रिप्ट मिली है.

उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म का शूट ख़त्म कर घर जाने पर हम खुश होते हैं लेकिन फिल्म ‘पार्टी’ की शूटिंग के दौरान काम खत्म कर घर जाते वक्त दुःख होता था. इस फिल्म की शूटिंग फिजी में हुई है. राम्या कृष्णन ने बाहुबली के दोनों भागों में ये रोल किया था और अब उन्हीं का ये किरदार एक तरह से स्पिन औफ के रूप में वेब सीरीज में होगा. इस फिल्म को दो लोग डायरेक्ट करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें