साउथ सिनेमा के स्टार और दुनिया भर में फिल्म बाहुबली से नाम कमाने वाले प्रभास अपनी अगली फिल्म के साथ बौलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. उनकी फिल्म ‘साहो’ जल्दी ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. ये फिल्म एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रभास जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे.
असल में साहो किसी गैर हिंदी भाषिय फिल्म से अलग है. ये हिंदी डब फिल्म नहीं है, बल्कि इसे तीन अलग अलग भाषाओं में शूट किया गया है. इस फिल्म से प्रभास बौलीवुड में एंट्री करेंगे. उनके एक्शन अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं.
फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास देश के कुछ चुनिंदा एक्टर्स में शुमार हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिला. बाहुबली के दोनों पार्ट्स में अपने जबरदस्त अभिनय से वो केवल देश ही नहीं, दुनिया भर में काफी पौपुलर हुए. बाहुबली: द बिगिनिंग की रिलीज के बाद लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली और बाहुबली का दूसरा भाग प्रभास को और अधिक लोकप्रियता और स्टारडम हासिल करवाने में मददगार साबित हुआ.