इन दिनों बौलीवुड से लेकर राजनीति में लौरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ मंडरा रहा है. लौरेंस गैंग की तरफ से पहले बौलीवुड के भाईजान सलमान खान को धमकियां मिलने शुरु हुई थी. इस सपोर्ट में राजनेता पप्पू यादव भी आ गए तो उन्हे भी धमकी भरे कौल आने लगे. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाए गए और पप्पू यादव के लिए एक बुलेट प्रूफ कार भी तैयार की गई है.
View this post on Instagram
धमकियां मिलने की वजह से पप्पू यादव की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. उनके लिए एक नई गाड़ी लाई गई है और ये गाड़ी पुलिस कर्मी या राजनेताओं की तरफ से नहीं बल्कि उनके शुभचिंतक दोस्त ने तोहफे में दी है. उनके दोस्त ने 15 दिनों के भीतर इस गाड़ी को विदेश से मंगवाया है. पप्यू यादव के इस दोस्त का नाम प्रकाश है. उनकी दी हुई गाड़ी भी ऐसी है कि उन पर गोलियों का असर नहीं होगा. बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी का नाम है. जिसकी खासियत यही है कि इस गाड़ी पर रौकेट लौन्चर के वार भी असर नहीं करेंगे.
बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को काफी सुरक्षित गाडियो में एक माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी में लीड और पौलीकार्बोरेटेड से तैयार किए गए बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है. जो किसी भी तरह की बुलेट की गोली से आपको सेफ रखेगा. साथ ही कहा जाए तो ये गाड़ी 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता है. इस गाड़ी के बाहर और अंदर वाले फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगे हुए है.
दोस्त से तोहफे में मिली गाड़ी पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को कहना है कि “सरकार को मेरी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है, लेकिन हमें तो मतलब है. हमें तो परहेज लेना पड़ेगा. अपना कर्म तो करना पड़ेगा. सरकार को फ्रिक नहीं है, लेकिन हमारे दोस्त को हमारी फिक्र है”.
सलमान खान के पास भी है बुलेटप्रूफ निसान कार
पप्पू यादव धमकियों के डर से बुलेट प्रूफ कार ले आएं. तो, भला बौलीवुड के सलमान खान कैसे पीछे रहे जाते. लौरेंस गैंग तो उनकी जान के पीछे पड़ी हुई है. इसलिए घर में तो सुरक्षा टाइट करवाई ही साथ ही,सलमान खान ने भी अपने लिए एक बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी (Nissan Patrol SUV) ली. यह एक पेट्रोल वर्जन कार है. गौरतलब है कि सलमान खान ने ये कार विदेश से इंपोर्ट करवाई है, क्योंकि यह कार देश में नहीं मिलती है. ये उनकी सुरक्षा को चारगुना कर देंगी. हालांकि पुलिस ने अपनी सिक्योरिटी टाइट कर रखी है.
जानें क्या है बुलेटप्रूफ कार?
बुलेटप्रूफ कार को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि कार विस्फोट और गोलियों के हमले को झेल पाए. लेकिन हर बुलेटप्रूफ कार एक जैसी नहीं होती है Ballistic Protection वाली नहीं होती है.
Ballistic Protection के तहत B1 से B10 तक रेटिंग मिलती है जो इस बात को बताती है कि कार किस हद तक वार झेल सकती है. आसान भाषा में समझें तो जितनी ज्यादा बैलिस्टिक प्रोटेक्शन रेटिंग उतनी ही ज्यादा कार वार झेलने में सक्षम और मजबूत होगी.
इस तरह की कार को स्टील, एल्यूमिनियम और बहुत ही ज्यादा मजबूत फाइबर जैसे मैटेरियल से तैयार किया जाता है. इसके अलावा गाड़ी में मोटे और मजबूत शीशे लगाए जाते हैं जो गोलियों को अंदर जाने से रोकते हैं. अगर गाड़ी के टायर पर गोली लग भी गई तो भी इन गाड़ियों में फ्लैट टायर तक कुछ दूरी तक चलने की क्षमता होती है.