GHKKPM: क्या पाखी के बाद सई कहेंगी शो को अलविदा!

इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो काफी एंटरटेन कर रहा है शो में काफी सारें ट्वीस्ट देखने को मिल रहे है शो में अबतक की कहानी में दिखाया गया है कि सत्या और विराट दोनों ही सई के प्यार में पागल हो गए है हालांकि खबर कहानी को लेकर नहीं है बल्कि शो को स्टार्स अलविदा कह रहे है इस बात पर है. जी हां, एश्वर्या शर्मा के बाद शो के लीड ऱोल में रहे कुछ कलाकर शो को जल्द ही अलविदा कहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आपको बता दें, कि शो की कहानी में 20 साल की लीप आ गया है जिसमें कलाकार बूढे नहीं दिखना चाहते है साथ ही वो मेकर्स ने अपनी फीस भी बढ़वाना चाहते है लेकिन इस पर कुछ बात ना बनने पर शो के लीड रोल में नजर आने वाले स्टार्स शो को टाटा-बाय-बाय कहने वाले है जी हां, इनमें शामिल है आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा शामिल है और अब इन्होने शो छोड़ने का फैसला किया है. खुद आयशा सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आयशा सिंह ने एक इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन उन्होंने शो छोड़ने की बात की पुष्टि की है. आयशा सिंह ने सभी दावों को झुठलाते हुए कहा, “नहीं, ये आरोप बिल्कुल भी सच नहीं हैं. हां लेकिन कहानी का आगे बढ़ना तय है. बस यही सब है.” बता दें कि आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा से पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बाय-बाय कहा था. उनका कहना था कि वह अपने करियर में नई चीजें आजमाना चाहती हैं. खास बात तो यह है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ से निकलते ही उनके हाथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ लगा. अभी तक योगेंद्र विक्रम सिंह, आदिश वैद्य, यामिनी मल्होत्रा, मिताली नाग, सचिन श्रॉफ, संजय नारवेकर और ऐश्वर्या शर्मा जैसे सितारे ‘गुम है किसी के प्यार में’ से किनारा कर चुके हैं.

GHKKPM: सई और सत्या की होगी मुलाकात, तकरार से होगी प्यार की शुरुआत!

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को और बेहतर बना रहे है नया सस्पेंस तो ये है कि सई के लिए नया प्यार शो में एंट्री करने जा रहा है जिसकी शरुआत तकरार से शुरु होने जा रही है वो शो इन्ही वजह से टीआरपी की रेस में चल रहा है लेकिन शो में आने वाला मोड़ यही खत्म नहीं होता है.अपकमिंग एपिसोड़ में क्या होने वाला आइए बताते है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आयशा सिंह ने के लिए नए हीरो की एंट्री तक हो गई है और मेकर्स की ये मशक्कतें धीरे-धीरे रंग भी ला रही हैं. बीते दिन भी आयशा सिंह और नील भट्ट के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया कि सई को पूरे परिवार का प्यार मिलता है, जिसे देखकर पत्रलेखा बौखला जाती है. वह पूरे परिवार से कहती है कि अगर किसी को कुछ चाहिए तो वह उससे बोलें न कि सई से. इसके साथ ही पत्रलेखा सई को ताना मारती है कि वह चव्हाण परिवार की मालकिन न बने.

शो में जल्द ही देखने को मिलेगा की डॉक्टर सत्या और सई की मुलाकात होगी.लेकिन पहली ही मुलाकात में दोनों लड़ने लग जाते है. क्योंकि डॉक्टर सत्या सई को ताने मारते हैं, “आप सच में इंटरनेट पर भरोसा नहीं करतीं, वरना आपको मेरी डिग्री और मेरा काम दोनों ही पता चल जाता.” इसके साथ ही डॉक्टर सत्या ऑपरेशन थिएटर में स्पीकर के साथ घुसते हैं, जिससे सई को परेशानी होती है. वह उन्हें गाना बंद करने के लिए कहती है.

ड्रामा करेंगी पत्रलेखा

आगे देखने को मिलेगा कि विराट सई और सवि का कमरा खूबसूरती से सजाता है.लेकिन पत्रलेखा वहां आकर गेस्ट रूम लिख देती है और कहती है, “मैं चाहती हूं कि लोगों के दिमाग में ये रहे कि यहां आए लोग मेहमान हैं और ये गेस्ट रूम है.” विराट जहां उसकी बातों पर नाराज हो जाता है तो वहीं काकू मुस्कुराती हैं और कहती हैं, “किसी के कुछ लिख देने से किस्मत का लिखा नहीं बदल जाता और वैसे भी आज मैंने पढ़ा था कि सई की जिंदगी में नई शुरुआत होने वाली है.

सई को चुगलखोर कहेंगे सत्या

आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि ऑपरेशन थिएटर में सत्या की हरकतें देखकर सई अपने सीनियर डॉक्टर के सामने उसकी शिकायत करने लगती है. उसकी ये हरकत देखकर सत्या उसे ‘चुगलखोर’ बताता है. वहीं सीनियर डॉक्टर सत्या की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि इतनी जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए.

बिदाई पर पिता के गले लगकर फूट-फूट कर रोई सई, देखें वीडियो

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आयशा सिंह (Ayesha Singh) का बीते महीने ‘विदाई’ सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसने फैंस का खूब दिल जीता था. खास बात तो यह है कि सॉन्ग को यू-ट्यूब पर अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हाल ही में आयशा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ‘विदाई’ से जुड़े कुछ अनदेखे पल साझा किये हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आयशा सिंह ने बताया कि ये पल उनके दिल के सबसे करीब हैं. आयशा सिंह का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

(Ayesha Singh) ‘विदाई’  से जुड़े वीडियो में पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनकर बैठी नजर आईं। वहीं जब ‘विदाई’ का वक्त हुआ तो आयशा सिंह की आंखों में आंसू आ गए और वह अपने ऑनस्क्रीन पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं. इस वीडियो को साझा करते हुए आयशा सिंह ने लिखा, “ये पल मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब हैं. आप सभी का शुक्रिया.” आयशा सिंह के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लखा, “जब भी मैं इस गाने को सुनती हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “यह गाना मुझे कुछ ज्यादा ही प्यारा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह ने इससे पहले ‘विदाई’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें वह दुल्हन बनकर पोज देती दिखाई दीं.तस्वीरों में एक्ट्रेस वह अपने ऑनस्क्रीन मम्मी-पापा और पति के साथ नजर आई थीं। खास बात तो यह है कि गाने में आयशा सिंह और मॉडल नैसर्ग मिस्त्री की जोड़ी खूब पसंद की गई थी.

गुम है किसी के प्यार में की पाखी-विराट निकले हनीमून मनाने, देखें Photos

सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट  कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. ऐसे में कपल को इंतजार था क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करने का. और अब ये कपल अपना हनीमून और न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जा चुके हैं. जी हां आपके चहिते सितारे पाखी-विराट हनीमून मनाने के लिए  निकल चुके हैं. आइए आपको दिखाते हैं पाखी-विराट के हनीमून की फोटोज.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लगातार अपने वेकेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. ये कपल राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गए हैं. यहां पर ये कपल एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. ये दोनों नये साल का भी स्वागत राजस्थान में ही करेंगे. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट जैसलमेर में अपने वेकेशन को एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: पार्टी के दौरान घर छोड़कर भागेगी मालविका तो अनुपमा करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में नील भट्ट अपनी पत्नी को गले लगाते नजर आ रहे हैं. ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

आधी रात को ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एक साथ राजस्थानी फोक डांस एंजॉय करते नजर आए. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही दिखाया जाएगा कि सई चौहान हाउस छोड़ देगी. वह विराट से दूर चली जाएगी और लखनऊ में अपना घर बसाएगी. यहां पर सई की मुलाकात एक नए परिवार से होने वाली है. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या विराट सई को मना पाएगा?

GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम निल भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा यानी विराट और पाखी ने हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए. तो दूसरी तरफ ऐश्वर्या शर्मा ने अपने लिए नया साथी ढूढ लिया है. जी हां, और वह खूब मस्ती करती नजर आ रही है. आइए मिलवाते हैं सई के नए साथी से.

‘गुम है किसी के प्यार में’  की सई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

 

हाल ही में शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सई एक टाइगर के सामने बैठी हुई है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक टाइगर के सामने बैठकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

 

फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. लेकिन बाद में पता चला कि कि यह सिर्फ एक धोखा है. ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई को अहसास हो रहा है कि वह विराट से प्यार करने लगी है. तो दूसरी तरफ विराट अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

विराट का दोस्त सदानंद और उसकी पत्नी ने विराट को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.  विराट को लगता है कि उसको दोस्त अब नहीं रहा तो उसके परिवार की जिम्मेदारी उठाना उसका कर्तव्य है. तो दूसरी तरफ सई विराट को बहुत मिस करती है. ऐसे में सम्राट उसका मूड ठीक करने की कोशिश करता है. पाखी उनदोनों को देखकर भड़क जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

इतना ही नहीं, पाखी सई को खूब सुनाएगी. इस बार सई पाखी की बोलती बंद कर देगी. सई विराट और उसके रिश्ते पर भी सवाल खड़ा करती है.

GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अब तक आपने देखा कि विराट एक मिशन पर जाता है. जहां उसका सामना सदानंद से होता है. विराट की टीम और आतंकवादियों की बीच मुठभेड़ होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गाया कि विराट अपने बचपन के दोस्त सदानंद का एनकाउंटर कर देता है. लेकिन खबर ये है कि सदानंद मरा नहीं है और वह विराट के खिलाफ साजिश रच रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat❤ (@sairatxlovely)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सदानंद की डेड बॉडी गायब हो जाती है जबकि पुलिस उसे मृत मान लेती है. सदानंद जिंदा है और उसने अपनी पत्नी श्रुति का इस्तेमाल कर विराट को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है.

 

वहीं दूसरी तरफ विराट अपने दोस्‍त सदानंद की मौत से काफी परेशान है और ये बात वह अपने परिवार को बता देगा लेकिन वह ये नहीं बताएगा कि उसकी पत्‍नी को होटल में उसने पत्‍नी बताकर रखा है. विराट के इरादे गलत नहीं हैं. वह अपने दोस्त के लिए ये सब कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT❤ (@sairat_.lovely)

 

शो में अब ये देखना होगा कि अगर विराट सदानंद और श्रुति के प्लान में फंस जाएगा है तो सई क्या करेगी?

GHKKPM: रिसेप्‍शन के दौरान विराट ने छुए इस एक्ट्रेस के पैर, देखें Video

स्‍टार प्‍लस का टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’  लीड एक्टर नील भट्ट( विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने शादी के बंधन में बंध गए हैं. विराट और पाखी अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

शो में विराट और पाखी का रिश्ता देवर भाभी का हैं लेकिन असल जिंदगी में अब वो दोनों पति पत्‍नी बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में एक दूसरे से शादी की है. शादी में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

 

विराट और पाखी ने गुम है किसी के प्‍यार में की टीम के लिए रिस्पेशन पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुई थी. इस रिस्पेशन में खास मेहमान बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा रहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

 

जब रेखा नील भट्ट और ऐश्‍वर्या शर्मा के रिसेप्‍शन में स्टेज पर पहुंची तो उनकी खूबसूरती के आगे सब फिका लगने लगा. और वहां मौजूद सभी लोग सरप्राइज हो गए. विराट और पाखी ने रेखा का तहेदिल से स्वागत किया और उनके पैर छुए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

गुम है किसी के प्‍यार में की टीम के कई सदस्य इस पार्टी में शामिल हुए. आयशा सिंह (Ayesha Singh) यानी सई  भी काफी दिलकश अंदाज में नजर आईं. सई रिसेप्‍शन में काफी मस्‍ती करती नजर आई. उन्होंने डिजाइनर लहंगा पहना था. सई बहुत प्यारी लग रही थी. तो वहीं सम्राट का किरदार निभाने वाले योगेंद्र विक्रम सिंह भी शामिल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reems🕊️ (@reems_sairat)

 

शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई और विराट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. तो वहीं विराट मिशन पर गया है, सई विराट को काफी मिस कर रही है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट जल्द ही मिशन से वापस लौटेगा. विराट को देखते ही सई खुशी हो जाएगी और उसे अपने दिल की बात बता देगी कि  वह उसे प्यार करने लगी है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में आए दिन लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई-विराट की नजदिकीयां बढ़ रही है. उन दोनों को अपने प्यार का अहसास हो रहा है तो वहीं जल्द ही उनकी खुशियों को नजर लगने वाली है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

फैंस को विराट और सई की नई लव स्टोरी काफी पसंद आ रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया था कि विराट और सई, अश्विनी और निनाद के साथ मॉल गये थे और वहां विराट अपने दोस्त सदानंद से टकराया. इसे लेकर कहानी में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

शो में आप देखेंगे कि सई को इस बात का एहसास होगा कि वो भी विराट से प्यार करने लगी है. इसी बीच सई को बता चलेगा कि विराट एक मिशन पर जा रहा है. ये बात जानकर सई खूब रोएगी और वह नहीं चाहेगी कि विराट मिशन पर जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

तो दूसरी तरफ विराट सई को समझाएगा कि वह सदानंद को पकड़ने के लिए मिशन पर जा रहा है. विराट सदानंद को पकड़ने के लिए मिशन पर जाएगा. इस दौरान सदानंद के साथ विराट की हाथापाई होगी. लड़ाई के दौरान विराट सदानंद का एनकाउंटर कर देगा.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

सदानंद की मौत के बाद विराट टूट जाएगा. श्रुति अपने पति का गुनाहगार विराट को मानेगी. विराट वादा करेगा कि वो सदानंद की पत्नी की हर जरूरत का ख्याल रखेगा. विराट  बदला-बदला सा नजर आएगा. उसकी  चुप्पी सई और बाकी घरवालों को परेशान कर देगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

GHKKPM: पाखी के लिए मेकअप मैन बना सम्राट तो विराट ने किया ये कमेंट

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो के एक्टर्स भी अपने एक्टिंग के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. शो  के लीड स्टार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), नील भट्ट (Neil Bhatt) और योगेंद्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh), आयशा सिंह (Ayesha Singh) की जोड़ियां फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ये एक्टर्स आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इनके पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये असल जिंदगी में एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

हाल ही में पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बैक टू सीन की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) का ऑनस्क्रीन पति सम्राट यानी योगेंद्र विक्रम सिंह मेकअप मैन की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

पाखी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,  जब भी मैं शूट से पहले टचअप लेती हूं वो आते हैं और मेकअप मैन से आइना छीनकर मुझे ऐसे दिखाते हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने इस वजह से लगाई पाखी की क्लास, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) के मंगेतर नील भट्ट (विराट) ने इस पोस्ट कमेंट किया है कि मेकअप दादा… जरा इधर भी ध्यान दो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो ओमी भवानी को खूब सुनाता है.  भवानी ओमी से कहती है कि तेरी बीवी से जरा मसाले क्या पिसवा लिए, तो तुझे इतना बुरा लग गया. तो वहीं सई सब कुछ ठीक करने की कोशिश करती है लेकिन ओमी और सोनाली उसे सबके सामने लताड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई फिर होगी हादसे की शिकार? आएगा ये ट्विस्ट

नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीआरपी की लिस्‍ट में टॉप 5 में बना हुआ है. शो में इन दिनों एक्सिडेंट का सिक्वेंस दिखाया जा रहा है. सई अपनी जिंदगी बचाने के लिए जंग लड़ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि डॉक्‍टर ने सई को घर ले जाने के लिए कह दिया है और इस बात से चौहान परिवार काफी खुश है. सब चाहते हैं कि सई जल्द से जल्द घर वापस आ जाए. लेकिन सई चौहन निवास जाने को लेकर कन्फ्यूज है. इसलिए वह अपने गांव जाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

 

तो वहीं विराट की मां अश्विनी सई से इमोशनल बातें करती है वह समझाती है कि उसका और विराट एक साथ रहना बहुत जरूरी है. जब वो दोनों अलग होने की कोशिश करते हैं तब किसी एक पर मुसीबत आती है. इस बात से सई भी सहमत होती है और अपना इरादा बदल देती है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक की होगी मौत, अब क्या करेगी सीरत

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जैसे ही सई विराट के साथ चौहान हाउस जाने के लिए निकलेगी.  रास्‍ते में भिड़ दिखाई देगी और और सई एक बच्‍चे को देखकर उसके पीछे चल देगी. और पार्क की वॉल पर खड़ी हो जाएगी और उसे चक्‍कर आएगा.  शो में अब ये देखना होगा कि क्‍या सई फिर से हादसे की शिकार होगी या विराट उसे बचा लेगा?

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें