हमारा देश भारत ही है, जहां आज भी जादू और तंत्रमंत्र के नाम पर गैरों का ही नहीं, बल्कि अपनों का भी खून बहाया जा रहा है. इस का सीधा सा मतलब यह है कि पढ़ाई लिखाई के बावजूद इस देश के लोगों का पीछा अभी भी अंधविश्वास से नहीं छूटा है. इस के लिए अगर कोई कुसूरवार है, तो वह है हमारी सरकार और पढ़ाईलिखाई का सिस्टम. आइए, आज एक भयावह घटना से रूबरू होते हैं :
झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की बलि दे कर अपनी ममता को ही दागदार कर दिया है. अपनी माली हालत सुधारने के नाम पर, तंत्रमंत्र के चक्कर में फंसी एक मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी और उस का कलेजा यानी लिवर तक खा लिया.
दरअसल, यह घटना अंधविश्वास और अनपढ़ता के बुरे असर का सुबूत है और हमें सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे हम अपने समाज को इस काले अंधेरे से बाहर निकाल सकते हैं.
एक दिन गीता देवी नामक औरत ने अपनी नन्ही परी सी बेटी को ले कर पास के जंगल में जाने का फैसला किया, जहां उस ने पूजा की और बिना कपड़ों के डांस किया. इस के बाद उस ने धारदार चाकू से अपनी बेटी का गला रेत दिया, लाश के टुकड़े किए और फिर उस का कलेजा खा लिया.
यह घटना इतनी भयावह है कि हमें सोचने पर मजबूर करती है कि क्या पैसा पाने के लिए एक मां अपनी बेटी की हत्या भी कर सकती है?
मानव बलि की खौफनाक सचाई
गीता देवी ने अपनी इस हैवानियत भरी हत्या के पीछे तंत्रमंत्र को वजह बताया है. उस के मुताबिक, उसे सपने में यह दिखा था कि अगर वह अपनी बेटी या पति की बलि देगी, तो उसे विशेष तंत्रविद्या हासिल होगी… और वह बिना सोचेसमझे यह कांड कर बैठी.
यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि अंधविश्वास और तंत्रमंत्र जैसी प्रथाएं समाज में कितनी खतरनाक हो सकती हैं. यह केवल एक बड़ा अपराध नहीं है, बल्कि समाज में फैले हुए अंधविश्वास और कुरीतियों का नतीजा भी है.
हमें अपने समाज को अंधविश्वास के चंगुल से छुड़ाने के लिए काम करना होगा और लोगों को पढ़ाना होगा, ताकि वे इन खतरनाक प्रथाओं से दूर रहें.
इस समस्या का समाधान पढ़ाईलिखाई और जागरूकता ही है. हमें अपने समाज में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए काम करना होगा. यह घटना हमें याद दिलाती है कि कैसे अंधविश्वास और तंत्रमंत्र जैसी प्रथाएं समाज में खतरनाक हो सकती हैं.
दरअसल, ये प्रथाएं लोगों को गलत रास्ते पर ले जाती हैं और उन्हें अपराध करने के लिए उकसाती हैं. देश में अंधविश्वास और तंत्रमंत्र से जुड़ी कुछ घटनाएं इस तरह हैं :
-झारखंड के पलामू जिले में तंत्रमंत्र के चक्कर में पड़ कर एक औरत ने अपनी 2 साल की बेटी की बलि दे दी.
-ओडिशा के क्योंझर जिले में एक आदमी की हत्या कर दी गई.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अंधविश्वास के चलते एक आदमी की हत्या कर दी गई.
-उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक आदमी ने तंत्रमंत्र के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की.
-बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक आदमी ने अंधविश्वास के फेर में फंस कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
इन घटनाओं से यह साफ होता है कि अंधविश्वास और तंत्रमंत्र अभी भी हमारे समाज में एक बड़ी समस्या है, जिस के लिए सरकार और हर पढ़ेलिखे इनसान को जागरूकता मुहिम चलाने की जरूरत है.