इन दिनों बिग बॉस में नया हंगामा देखने को मिल रहा है बिग बॉस ओटीटी2 हर दिन मीडिया की हेडलाइन में बना रहता है लेकिन इस बार घर में एल्विश यादव और अविनाश के बीच जमकर लड़ाई हुई जिससे देखना काफी दिलचस्प रहा है. एल्विश, अविनाश पर की भड़कते हुए नजर आएं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि घर में राशन टास्ट हुआ था.जिसमें अभिषेक को अपने हिसाब से सबको सजा देनी थी. बेबिका से उन्होने कपडे धुलवाएं. मनीषा से उन्होने शू पॉलिश करवाएं.जिया जोकर बनाया था.लेकिन जब अविनाश का सजा का टाइम तो उन्होने मना कर दिया. अविनाश के टास्ट ना करने से घर में प्रीमियम राशन नहीं आया. इस वजह से एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान को अविनाश पर खूब गुस्सा आया औऱ उनकी लड़ाई शुरु हो गई.
भड़के एल्विश
सबसे ज्यादा अविनाश पर एल्विश भड़कते नजर आए, उन्होने कहा कि तुझे माफी मांगनी चाहिए, लेकिन अविनाश कहते है कि मैं माफी नहीं मागूंगा. एल्विश इस पर भड़क जाते है और कहते है कि तू बहुत नीचे गिर चुका, बेसमेंट से भी नीचे औऱ तुम्हारी सोच भी छोटी है तुम वैसे हो ही नहीं कि किसी के लिए माफी मांगो कि किसी को अपने मन का खाना नहीं मिला है उसके लिए तुम्हे बुरा लगे.
View this post on Instagram
अविनाश कहते है कि जो करना है कर लें, एल्विश कहते है कि करेंगे, लेकिन टाइम आने पर. भाई जितना ईगो है वो मेरे सामने कुछ नहीं है.अविनाश कहते है कि बकवास कर रहा है तो एल्विश कहते है कि बकवास लग रही है तो कान बंद कर ले. इस तरह दोनों में झड़प शुरु हो गई लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. जब दोनों आपस में ज्यादा भिड़त नजर आए तो, मनीषा और फुकरा ने उन्हे शांत करने की कोशिश की है.मनीषा कहती है कि वो आपको उकसा रहा है तो एल्विश कहते है कि क्या ही कर लेगा. इसके बाद जैद आकर दोनों को चुप कराते है.फिर मामला शांत हो जाता है.