‘बालिका वधू’ की आनंदी यानि अविका गौर सोशल मीडिया पर दिनों काफी एक्टिव हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ हौट अंदाज शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
हाल ही में अविका गौर ने वेट लौस किया है. उन्होंने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अविका गौर का हौट अंदाज कातिलाना लग रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि अविका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने केवल सनफ्लावर फूल की इमोजी बनाई है.
ये भी पढ़ें- Nora Fatehi करीना कपूर के बेटे तैमूर अली से करना चाहती हैं शादी
View this post on Instagram
कुछ टाइम पहले ही अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वेट लौस की कहानी बताई थी. उन्होंने कहा कि मुझे याद है, करीब साल भर पहले एक रात मैं खुद को आईने में देखकर रो पड़ी. मैं जैसी भी दिख रही थी, मुझे अच्छा नहीं लग रहा था.
अविका ने कहा- मोटी बांह, पैर, और थुलथुल पेट. मैंने काफी नजरअंदाज कर दिया था. यह मेरी किसी बीमारी से हुआ होता तो चलता. क्योंकि तब यह मेरे कंट्रोल से बाहर की बात होती लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं कभी भी और कुछ भी खाती थी.
आनंदी ने बताया कि खाती तो थी ही पर मैं कभी वर्कआउट भी नहीं करती थी. हमारे शरीर को अच्छी देखभाल की जरूरत होती है लेकिन मैंने कभी इसकी कद्र नहीं की. नतीजा ये हुआ कि जैसी मैं दिखने लगी वह मुझे अच्छा नहीं लग रहा था.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू का हौट अंदाज
यहां तक कि मैं डांस वगैरह भी बिल्कुल इंजाय नहीं करती थी. अविका ने ये बातें बताते हुए यह भी कहा कि मैं खुद को ही जज करने में लगी रहती और खुद में बुरा फील करती रहती. उन्होंने बताया कि बाहर वालों के कुछ कहने के लिए वह मौका ही नहीं छोड़ती थी.