अथिया शेट्टी की मेहंदी सेरेमनी की फोटो आई सामने, पिता सुनील शेट्टी और पति केएल राहुल ने किया डांस

अथिया शेट्टी और के एल राहुल ने 23 जनवरी को सात फेरे लिए.नो फोन पॉलीसी के चलते उनकी प्री वेडिंग की तस्वीरे सामने नहीं आई थी. शादी के बाद कपल अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रहे है. अब अथिया ने मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है ये फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फंक्शन में परिवार के लोग, करीबी दोस्त ही नज़र आए.सामने आई फोटो में सभी डांस करते दिख रहे है और एक फोटो में अथिया शरारती पोज देती हुई दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

अथिया ने मेहंदी की कुल पांच फोटो शेयर की है.पहली फोटो में अथिया दोनों हाथों में महंदी लगाए हुए है के एल राहुल उनके गाल खींच रहे है. दूसरी फोटो में सुनील शेट्टी डांस करते दिख रहे है उनके सामने अथिया खड़ी है दूसरे लोग भी साथ में डांस करते दिख रहे है. तीसरी फोटो में कृष्णा श्रॉफ को एन्जॉय करते देखा जा सकता है.चौथी फोटो में के एल राहुल और अथिया साथ में डांस करते दिख रहे है. पोस्ट के साथ अथिया ने कैप्शन दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘22.01.23’ दूसरी तरफ के एल राहुल ने भी इसी कैप्शन के साथ कुछ फोटो शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

सेलेब्स ने दी बधाई

अथिया की शेयर की फोटो पर सेलिब्रिटी ने खूब प्यार लुटाया है. भूमि पडनेकर ने हार्ट का इमोजी बना कर उन्हे बधाई दी. इलियाना डिक्रूज ने फोटो पर कमेंट करके लिखा है कि खूबसूरत, क्रेजी बच्ची.उनके अलावा कृष्णा श्रॉफ, ईशा गुप्ता,धनश्री रिद्धिमा कपूर, आयशा श्रॉफ और साकिब सलीम ने उन्हे बधाई दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

आपको बता दें, कि अथिया और के.एल राहुल ने 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर शादी की. जहां सिऱ्फ करीबी लोग ही मौजूद रहे.बंगले को सफेद रंग से ही सजाया गया था. प्री-वेडिंग सेरेमनी एक दिन पहले ही हुई थी.हल्दी सेरेमनी में पीले रंग के फूलों से सजावट की गई थी.

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने शेयर की शादी की फोटो, पति केएल राहुल संग दिए रोमांटिक पोज

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी( Athiya shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल(KL Rahul) हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. अथिया और केएल राहुल ने सोमवार, 23 जनवरी को खंडाला में शादी की. सेरेमनी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में पूरा किया गया. ये पूरी तरह से प्राइवेट रखी गई थी. इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सितारो और कपल के करीबियों ने शिरकत की.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. दोनों को खूबसूरत पेस्टल पिंक आउट्फिट में देखा जा सकता है. दोनों केशादी के जोड़ों को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल के परिवारों ने सोमवार की रात पार्टी करने का प्लान बनाया है. सभी मेहमानों के साथ परिवार खंडाला वाले बंगले में आफ्टर पार्टी करेगा. यहां लाउड म्यूजिक और डीजे के साथ नाच गाना चलने वाला है. सभी मेहमान नए दूल्हा-दुल्हन के साथ हिट और ट्रेंडिंग म्यूजिक पर घूमेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

मीडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि वो केएल राहुल के ससुर नहीं बल्कि पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अथिया और केएल राहुल की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा. अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी मीडिया से मुलाकात करने बाहर आ गए थे. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर की धोती और कुर्ता पहना हुआ था  सुनील के साथ उनके बेटे अहान शेट्टी भी नजर आए. दोनों ने पैपराजी को मिठाई दी और हाथ जोड़कर शुक्र‍िया अदा किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनुपम खेर भी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में पहुंचे थे. इसके अलावा अथिया की दोस्त और स्टार किड्स कृष्णा श्रॉफ और अंशुला कपूर भी शादी का हिस्सा बनीं. कृष्णा, जैकी श्रॉफ की बेटी हैं और अंशुला, बोनी कपूर की. अथिया और केएल राहुल इंटीमेट तरीके से शादी की. कपल की शादी में दोनों के परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए. अथिया और केएल राहुल की शादी में शामिल होने के लिए क्रिकेटर ईशांत शर्मा पहुंचे थे.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में नो फोन पॉलिसी रखी गई थी. शादी की तस्वीरें और वीडियोज लीक ना हो इसको ध्यान में रखकर सभी लोगों के फोन के कैमरे पर  स्टीकर्स लगाए गए थे. सुनील शेट्टी ने घर के बाहर मौजूद मीडिया के लोगों के लिए खाने और ठंडे पानी का इंतजाम किया था. सुनील शेट्टी चाहते थे कि उनकी बेटी अथिया और केएल राहुल कीशादी को कवर करने  आए मीडिया के लोगों का खास ख्याल रखा गया. सुनील शेट्टी ने मीडिया वालों के लिए टेंट भी लगवाया. रविवार रात संगीत सेरेमनी के बाद सुनील शेट्टी ने सभी पैपराजी को चिकन बिरयानी खिलाई थी.

3 महीने में केएल राहुल की दुल्हनियां बनेगी आथिया शेट्टी !

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों जर्मनी से वापस लौटे हैं और अब दोनों की शादी के चर्चे जोरो शोरो से हो रही है.

अब इन दोनों के फैंस को भी इनके शादी का बेसब्री से इंतजार है , एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 3 महीने के अंदर केएल राहुल की दुल्हनियां आथिया शेट्टी बनने वाली हैं. पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे कपल हाल ही में अपने नए घर में चल रहे काम को देखने पहुंचे थें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

जिसे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि अगले 3 महीने के अंदर मुंबई में इन दोनों की शादी होने की उम्मीद जताई जा रही है. इन लोगों से ये भी कहा जा रहा है कि ये इनके परिवार के लिए बड़ा काम होगा और अपनी शादी की हर चीज पर जर रखेंगी.

बीते साल ही आथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ अपने रिलेशऩशिप को ऑफिशियल किया है. जबसे इन दोनों का रिश्ता ऑफिशियल हुआ अक्सर ये दोनों एक साथ नजर आते हैं. आथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के स्क्रिनिंग पर बॉयफ्रेंड के एल राहुल के साथ नजर आईं थी.

बता दें कि ये कपल सोशल मीडिया पर एक -दूसरे के साथ प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आथिया शेट्टी साल 2015 में अपनी कैरियर की शुरुआत की थी. फिल्म हीरो के साथ. इसके बाद से वह साल 2019 में फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को लेकर आई थीं. जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएं थे.

इसके बाद से एक बार फिर आथिया शेट्टी अपने 2 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. जिससे वह अपने डिजीटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत कर सकती हैं.  अब फैंस को तो आथिया शेट्टी के दुल्हन बनते हुए देखने का इंतजार है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें