भोजपुरी फिल्म निर्देशक असलम शेख का हुआ निधन, जानें क्या थी वजह

भोजपुरी के दिग्गज निर्देशकों में से एक असलम शेख (Aslam Shaikh) का निधन हो गया है. असलम शेख ने शुक्रवार शाम मुंबई में अंतिम सांस ली. असलम शेख की मौत के साथ ही भोजपुरी सिनेमा उद्योग में शोक छा गया है. प्रशंसक और सितारे इस निर्देशक को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. असलम शेख को भोजपुरी उद्योग के पहले और दूसरे चरण के बीच की कड़ी माना जाता है. असलम शेख ने सबसे ज्यादा निर्माता अभय सिन्हा के साथ काम किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में लगेगा भोजपुरी तड़का, आम्रपाली दुबे की हो सकती है एंट्री

आपको बता दें कि हाल ही में असलम शेख (Aslam Shaikh) अपने बेटे को लेकर काफी तनाव में थे. असलम शेख का बेटा कोविड 19 संक्रमित था. दूसरी ओर, असलम शेख को भी पिछली शाम को दस्त हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई.

आपको बता दें कि असलम शेख ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. असलम शेख (Aslam Shaikh) ने न केवल सिनेमा में निर्देशक के रूप में काम किया है, बल्कि एक लेखक के रूप में भी काम किया है. हालांकि, उन्हें निर्देशक के रूप में पहचान मिली. असलम ने कई फिल्मों में अपना निर्देशन कौशल दिखाया था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार्स मोनालिसा और विक्रांत का यह गाना हुआ तेजी से वायरल, दिखी बोल्ड कैमिस्ट्री

उनकी फिल्मों की सूची में  भोजपुरी फिल्म बिदाई, मां तुझे सलाम, खिलाडी, औरत  खिलौना नहीं, धरमवीर, पप्पू के प्यार हो गइल, जनम जनम के साथ, धरती कहे पुकार के, बंधन टूटे ना,प्यार के बंधन,परिवार आदि शामिल हैं. इसके साथ ही असलम शेख ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके निधन पर भोजपुरी मेगास्टार और उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर असलम शेख के प्रति अपनी संवेदना जताई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें