भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 36 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- जिस गाने ने खेसारी को बनाया भोजपुरी स्टार, अब उस नाम से बनी फिल्म
आए दिन भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. मोनालिसा अक्सर अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं और फैंस भी मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी को भरपूर प्यार देते हैं.
View this post on Instagram
Individually , We Are One Drop .. Together We Are An Ocean… #togetherness #love #strength #happiness
इसी कड़ी में भोजपुरी स्टार्स मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) का एक पुराना गाना बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसका नाम है “कवन जादू कईलू” (Kavan Jaadu Kailu). इस गाने में मोनालिसा और विक्रांत की हॉट और बोल्ड कैमिस्ट्री फैंस के दिलों को खूब लुभा रही हैं और तो और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गाना 5 साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी यह फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम
यह गाना फिल्म ‘प्रेमलीला’ (Premleela) का है जिसे अपनी सुरीली आवाज दी है पमेला जैन ने. इस गाने तो अब तक यू-ट्यूब पर 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. मोनालिसा और विक्रात सिंह राजपूत का यह गाना “टी-सीरीज हमार भोजपुरी” के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. आपको बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) ने टेलिवीजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में शादी की थी.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल