Bollywood Cat Fight: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भले ही अपनी फिल्मों के दम पर लोगों के बीच पहचान न बनाई हो लेकिन उनका बेबाकी से बोलना और एक्सेसे का स्पोर्ट करना लोगों खूब पसंद आता है जिसकी वजह वे अक्सर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म हिरामंडी 1 मई को लोगों के बीच रिलीज हुई है जिस फिल्म को डायरेक्ट संजय लीला भंसाली ने किया है इस फिल्म में उनकी भांजी शर्मिन सेगल ने भी एक्ट किया है. जो कि हाल में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है, लेकिन इसी के स्पोर्ट में ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
View this post on Instagram
दरअसल ऋचा चड्ढा के एक फैन ने एक्ट्रेस को सलाह देते हुए कहा था, “अब उस शो पर दोबारा मत जाना. यह शो खास तौर पर इमोशनलेस नेपो किड के लिए बना है.” फैन द्वारा शर्मिन सहगल को ट्रोल करने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भड़क गईं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए लिखा, ‘पिछले एक महीने से मैं जब भी चीजें देख पाई हूं और जितना भी ट्रैक कर पाई हूं, तबसे मैं एक को-स्टार को लेकर किए गए नेगेटिव कमेंट्स को ही डिलीट कर रही हूं. दोस्तो, क्रिएटिव क्रिटिसिज्म करें, पर इतनी गहरी नफरत? किसी की परफॉर्मेंस को अस्वीकार करना एक बात है, ठीक है. मत करो पसंद, आपका हक है. पर ऐसे चटकारे ले के ट्रोल तो मत करो? प्लीज?’
ऋचा चड्ढा ने आगे लिखा है, ‘मैं जानती हूं कि किसी ट्रेंड पर कूद पड़ना लुभावना है, लेकिन किसी दूसरे इंसान को क्लिक बेट बनाना सही है? मुझे लगता है कि हम सब उससे बेहतर कर सकते हैं, उससे बेहतर बन सकते हैं. थोड़ा दयालु बनें. यह किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है. अभी-अभी एक बड़ा चुनाव हुआ है, गर्मी की लहर चल रही है, दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है! प्लीज आगे बढ़ें.
हालांकि इससे पहले ऋचा चड्ढा ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का भी स्पोर्ट किया था, ऐश्वर्या पैरिस फेशन वीक के लिए गई थी. जहां ऐश ने जो लुक कैरी किया था, उसे लेकर वो ट्रोल हो गई थी. लोगों ने कद्दू जैसी शक्ल बोल दिया था. इसके बाद ऋचा चड्ढा उनके स्पोर्ट में बोली थी कि आप ऐश्वर्या से जलते है. वे हिन्दुस्तान की सबसे खूबसूरत महिला है. हालांकि एक्ट्रेसेस में ऐसा कम देखने को मिलता है क्योंकि एक्ट्रेसेस में कैट वाइट ज्यादा रहती है लेकिन ऋचा चड्ढा की ये खूबी है कि अन्य एक्ट्रेसेस को स्पोर्ट करती है.
ऋचा चड्ढा की पर्सन लाइफ के बारे में बता करें तो एक्टर अली फजल से उन्होंने साल 2022 में शादी की थी. अब इन दिनों वे प्रेग्नेंट है, वे अपने बेबी बंप को लेकर भी सुर्खियों में बनीं हुई है एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजौय कर रही है. वही एक्ट्रेस रेखा ने उनके बेबी बंप को Kiss किया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में हीरमंड़ी में नजर आई थी, अब हो सकता है कि हीरमंड़ी 2 में ऋचा चड्ढा लज्जो 2.0 का किरदार निभाएंगी. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दी है.