बौलीवुड हसीनाओं में होती है खूब Cat Fight, ऋचा चड्ढा हैं इन सबसे अलग

Bollywood Cat Fight: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भले ही अपनी फिल्मों के दम पर लोगों के बीच पहचान न बनाई हो लेकिन उनका बेबाकी से बोलना और एक्सेसे का स्पोर्ट करना लोगों खूब पसंद आता है जिसकी वजह वे अक्सर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म हिरामंडी 1 मई को लोगों के बीच रिलीज हुई है जिस फिल्म को डायरेक्ट संजय लीला भंसाली ने किया है इस फिल्म में उनकी भांजी शर्मिन सेगल ने भी एक्ट किया है. जो कि हाल में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है, लेकिन इसी के स्पोर्ट में ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

दरअसल ऋचा चड्ढा  के एक फैन ने एक्ट्रेस को सलाह देते हुए कहा था, “अब उस शो पर दोबारा मत जाना. यह शो खास तौर पर इमोशनलेस नेपो किड के लिए बना है.” फैन द्वारा शर्मिन सहगल को ट्रोल करने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भड़क गईं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए लिखा, ‘पिछले एक महीने से मैं जब भी चीजें देख पाई हूं और जितना भी ट्रैक कर पाई हूं, तबसे मैं एक को-स्टार को लेकर किए गए नेगेटिव कमेंट्स को ही डिलीट कर रही हूं. दोस्तो, क्रिएटिव क्रिटिसिज्म करें, पर इतनी गहरी नफरत? किसी की परफॉर्मेंस को अस्वीकार करना एक बात है, ठीक है. मत करो पसंद, आपका हक है. पर ऐसे चटकारे ले के ट्रोल तो मत करो? प्लीज?’

ऋचा चड्ढा ने आगे लिखा है, ‘मैं जानती हूं कि किसी ट्रेंड पर कूद पड़ना लुभावना है, लेकिन किसी दूसरे इंसान को क्लिक बेट बनाना सही है? मुझे लगता है कि हम सब उससे बेहतर कर सकते हैं, उससे बेहतर बन सकते हैं. थोड़ा दयालु बनें. यह किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है. अभी-अभी एक बड़ा चुनाव हुआ है, गर्मी की लहर चल रही है, दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है! प्लीज आगे बढ़ें.

Bollywood

हालांकि इससे पहले ऋचा चड्ढा ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का भी स्पोर्ट किया था, ऐश्वर्या पैरिस फेशन वीक के लिए गई थी. जहां ऐश ने जो लुक कैरी किया था, उसे लेकर वो ट्रोल हो गई थी. लोगों ने कद्दू जैसी शक्ल बोल दिया था. इसके बाद ऋचा चड्ढा उनके स्पोर्ट में बोली थी कि आप ऐश्वर्या से जलते है. वे हिन्दुस्तान की सबसे खूबसूरत महिला है. हालांकि एक्ट्रेसेस में ऐसा कम देखने को मिलता है क्योंकि एक्ट्रेसेस में कैट वाइट ज्यादा रहती है लेकिन ऋचा चड्ढा की ये खूबी है कि अन्य एक्ट्रेसेस को स्पोर्ट करती है.

ऋचा चड्ढा की पर्सन लाइफ के बारे में बता करें तो एक्टर अली फजल से उन्होंने साल 2022 में शादी की थी. अब इन दिनों वे प्रेग्नेंट है, वे अपने बेबी बंप को लेकर भी सुर्खियों में बनीं हुई है एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजौय कर रही है. वही एक्ट्रेस रेखा ने उनके बेबी बंप को Kiss किया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में हीरमंड़ी में नजर आई थी, अब हो सकता है कि हीरमंड़ी 2 में ऋचा चड्ढा लज्जो 2.0 का किरदार निभाएंगी. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दी है.

ट्रोल हुई एश्वर्या राय, वजन को लेकर लोगों ने उड़ाया मजाक

इन दिनों एश्वर्या राय बच्चन लॉरियल पैरिस फैशन शो को लेकर सुर्खियों में थीं कि अब हाल में उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां उनको बॉडिंग शेमिंग का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, इस इवेंट में उनकी ड्रेस को लेकर भी लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए, जिन्हें लेकर वे ट्रोल हो रही हैं. ऐश की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि मुबंई के एक इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक कलर की ड्रेस पहने पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए. हालांकि लोगों को उनका यह लुक खास पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर उनको ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन जब एश्वर्या ने इवेंट में एंट्री ली तो उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. उनका यह लुक आते ही सुर्खियों में छा गया.

ऐश्वर्या राय बच्चन इस तस्वीर में काफी सुंदर मेकअप किए हुए दिखाई दीं. ऐश्वर्या राय बच्चन का ये मेकअप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


ऐश्वर्या राय बच्चन की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं लेकिन कई लोगों ने इन तस्वीरों को देखकर उनका मजाक बनाया. लोगों ने पहले उनके वजन को लेकर कमेंट किया है कि उनका वजन ज्यादा ही बढ़ गया है. दूसरा, लोगों ने उनके फैशन सेंस को लेकर कमेंट किए हैं कि वह हर जगह ब्लैक पहनती हुई नजर आती हैं और कलर क्यों नहीं पहनती हैं? इस तरह से एक्ट्रेस बुरी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें