बिग बॉस 16: अर्चना ने ’50 शेडस ऑफ ग्रे’ के हीरो से की अंकित की तुलना

बिग बॉस 16 गेम में 360 डिग्री का बदलाव देखा गया है. लंबे समय बाद चार लोगों की टीम में से कोई घर का कप्तान बना है. अंकित गुप्ता ने कप्तानी का कार्य जीता और घर के नए राजा बने.  वह अब राज करने जा रहे है. बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता का सफर धीमा और स्थिर रहा है, अब वह खुलने लगे  है. उन्हे इतना पसंद किया जा रहा है की अर्चना गौतम ने उनकी तुलना 50 शेड्स ऑफ ग्रे के जेमी डोनर्न से भी कर दी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना को लगता की अंकित जेमी डोनर्न की तरह दिखते है:

ऐसा तब होता है जब अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता के बारे में चर्चा कर रही होती है. अर्चना कहती है की अगर उन्हे अंकित जैसा आदमी उनकी जिंदगी में मिले तो वह क्या करेंगी. वह इसे सुनती है और कहती है की अगर ऐसा हर रात होता है तो वे नशे में हो जाएंगे और शरारती बात करेंगे. वह ऐसा कार्य करता है जैसे वह चाबुक मार रहा हो. इसके बाद अर्चना इसमे शामिल हो जाती है. वह कहती है, ‘मैं इसके साथ ठरकी हो रखी हु’ और खूब हस्ती हूं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

घरवालों पर भड़कीं अर्चना:

बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया के चक्कर काट रहा है. इस वीडियो के मुताबिक, अर्चना घरवालों की क्लास लगाती नजर आ रही है. अर्चना सभी को रोटियां बर्बाद करने को लेकर डांट रही हैं. अर्चना ने रूम में आकर सभी पर उंगली उठाते हुए कहा- रोटियां रखी हुई हैं, कम से कम ये देख लेना कि आप जो लोग रोटी बचाते हो, वो कितनी बेकार तरीके से रखी हुई है. किसी-किसी को रोटियां मिलती भी नहीं है. यहां तक कि दाल सबकुछ रखी हुई है

बिग बॉस 16: सुंबुल के लुक्स पर कमेन्ट करने पर सलमान ने लगाई अर्चना को फटकार

बिग बॉस 16 वीकेंड का वार हमेशा मनोरंजक होता है. हफ्ता भर घर के अंदर घटी घटनाओ पर सलमान खान की सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है. यह वीकेंड का वार अलग नहीं है. वह नकारात्मक अंकन वाले प्रतियोगियों के रिपोर्ट कार्ड के साथ वापस आ गया है. कल के एपिसोड में हमने सलमान खान को प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की लड़ाई के बारे में बात करते देखा. उन्होंने उन्हे बड़े घर के अंदर व्यतिगत रूप से खेलने के लिए कहा और जब वे टीम नहीं होते तो बेहतर काम करते है. आज सलमान खान अर्चना गौतम को फटकार लगाने वाले है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान के निशाने पर अर्चना गौतम:

अर्चना गौतम एक ऐसी कंटेस्टेंट है जो घर के सभी कंटेस्टेंट के खिलाफ भद्दे कमेंट्स करती रही है. ताने से लेकर गलत भाषा तक अर्चना गौतम हमेशा किसी न किसी से लड़ती नजर आती है. कप्तानी टास्क के दौरान अर्चना गौतम का सुंबुल तौकीर खान से झगड़ा हो गया. फिर उन्होंने अपने लुक्स पर कमेन्ट किया और कहा की उनके पास ‘रानी’ बनने का चेहरा नहीं है. यह सलमान खान सहित कई लोगों को अच्छा नहीं लगा.

मेजबान अर्चना गौतम के साथ चर्चा में आ जाता है और कहता है की वह अपने रवैये से बहुत ऊंची उड़ान भर रही है. सुंबुल तौकीर का पक्ष लेते हुए, वह कहते है की पूरा देश उन्हे और उनके चेहरे को जनता है. वह यह भी पूछता है की वह अपने बारे में क्या सोचती है. बाद में, उन्होंने यह भी खुलासा किया की उन्होंने शालिन भनोट के लुक पर टिप्पदी की और कहा की वह कुत्ते की तरह दिखते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन होगा घर से बाहर:

रिपोर्टस की माने तो इस तरह से शो में सुंबुल का गेम कमजोर पड़ता नजर आ रहा है.  ऐसे में हो सकता है की सुंबुल घर से बाहर हो जाए. शो अब अपने 9वें हफ्ते में पहुच गया है. इसलिए भी शो में अब लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है और कंटेस्टेंट को बिग बॉस द्वारा गेम भी पहले से मुश्किल होता नजर आ रहा है.

बिग बॉस 16 प्रोमो : साजिद-अर्चना की लगेगी क्लास तो प्रियंका पर उठेंगे सवाल!

‘बिग बॉस 16  शनिवार  का  वार’  में  कई  लोगों  पर  वार  होंगे. अर्चना  गौतम  को  गाली  देने  की  वजह  से  साजिद  खान  की  बैंड  बजेगी.  हालांकि,  होस्ट  सलमान  खान  साजिद  के  अलावा  अर्चना गौतम  की  भी  क्लास  लगाएंगे.  दूसरी  तरफ  ‘दोस्तों  की  बलि  चढ़ाने’  के  लिए  प्रियंका  चाहर चौधरी  भी  सवालों  के  घेरे  में  होंगी.  ये  तो  हुई  घरवालों  की  बात,  लेकिन  वीकेंड  का  वार  में ‘घरवालों’  के  घरवाले  यानी  शालीन  भनोट,  टीना  दत्ता  और  सुम्बुल  तौकीर  खान  के  पैरेंट्स  आमने  सामने  होंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कई लोगों पर वार होंगे:

‘बिग बॉस 16  शनिवार  का  वार’  में  कई  लोगों  पर  वार  होंगे. अर्चना  गौतम  को  गाली  देने  की  वजह  से  साजिद  खान  की  बैंड  बजेगी.  हालांकि,  होस्ट  सलमान  खान  साजिद  के  अलावा  अर्चना गौतम  की  भी  क्लास  लगाएंगे.  दूसरी  तरफ  ‘दोस्तों  की  बलि  चढ़ाने’  के  लिए  प्रियंका  चाहर चौधरी  भी  सवालों  के  घेरे  में  होंगी.  ये  तो  हुई  घरवालों  की  बात,  लेकिन  वीकेंड  का  वार  में ‘घरवालों’  के  घरवाले  यानी  शालीन  भनोट,  टीना  दत्ता  और  सुम्बुल  तौकीर  खान  के  पैरेंट्स  आमने  सामने  होंगे.

प्रियंका चौधरी से भी सवाल:

प्रियंका  चाहर  चौधरी  पर  दोस्तों  की  बलि  देने  की  वजह  से  सवाल  उठेंगे. दरअसल,  जब  भी अर्चना  की  किसी  से  लड़ाई  होती  है,  प्रियंका  हमेशा  उनके  खिलाफ  होती  हैं.  फिर  चाहे  अर्चना सही  ही  क्यों  ना  हो.  साजिद  खान  वाले  झगड़े  में  भी  यही  हुआ. साजिद  गलत  थे,  लेकिन  प्रियंका  ने  अर्चना  को  ही  गलत  ठहराया.  इसको  लेकर  उनकी  बैंड  बजेगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फहमान खान आए और गए:

बीते  एपिसोड  की  बात  करें  तो  घर  में  फहमान  खान  की  एंट्री  हुई  थी.  बताया गया  था  कि फहमान  बतौर  वाइल्ड  कार्ड  कंटेस्टेंट  शो  में  आए  हैं,  लेकिन  वो  सिर्फ एक  दिन  के  लिए  ही  घर में  आए  थे.  लेकिन  उन्होंने  घर  में  कई  लोगों  की गलतफहमी  दूर  की.  सुम्बुल  को  भी  गाइड  किया.  आप  ‘शनिवार  का  वार’  एपिसोड को  कलर्स  चैनल  पर  आज  रात  (26 नवंबर)  9.30 बजे  देख  सकते  हैं.

बिग बॉस 16: साजिद से लड़ाई के बाद अर्चना के सपोर्ट में आए गौहर खान और राहुल वैद्य

कलर्स के रीऐलिटी शो बिग बॉस में कुछ दिनों से सिर्फ झगड़े ही हो रहे है, घरवाले अपनी आवाज के शीर्ष पर चिल्लाते है. कल के एपिसोड में अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसकी शुरुआत अर्चना द्वारा साजिद खान को ताना मारने से हुई की वह एक फेयर कप्तान नहीं थे. बात इतनी बढ़ गई की दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे. साजिद खान ने कहा “किसी का बाप चला रहा है “बिग बॉस” और इसके बाद से ही हंगामा मच गया, अर्चना गौतम ने साजिद खान के पिता के बारे में एक टिप्पणी की.

अर्चना गौतम को गाली देने पर ट्रोल हुए साजिद खान

पूर्व प्रतियोगी गौहर खान और राहुल वैद्य ने अपने अपने ट्विटर हैन्डल पर साजिद खान को उनकी अपमानजनक भाषा के लिए फटकार लगाई. उन्होंने कहा की अर्चना गौतम इस बार गलत नहीं थी और साजिद खान ने बेहूदा टिप्पणी की. वे साजिद खान की आलोचना करते है उन्हे गलत  कहते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना बौखलाई, कहा- ‘मेरी मां पर बाद में जाना अपने बाप पर जा’

इस समय बिग बॉस में तमाशा नहीं तांडव हो रहा है, यह तांडव कोई और नहीं बिलकी अर्चना गौतम कर रही है, अर्चना ने साजिद खान पर ऐसा तमाशा  किया है की वह बौखला उठे है. अर्चना ने कहा मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला  सकते.  आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे और यह बात सुनते है साजिद उन्हे मारने के लिए दौड़ पड़ते है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

साजिद, अर्चना के खिलाफ घरवालों को भड़काने का काम कर रहे

52 वां दिन, सुबह की शुरुआत शांति से होती है. साजिद कहते है- तुम लोग सब डरपोक हो. साजिद कहते है- अर्चना को भेज गया है हमे भड़काने के लिए. जिसको 1200 वोट मिले है पब्लिक में उसे क्या सपोर्ट मिलेगा लोगों से. साजिद सुंबुल को सीखाते है की उसे प्रोवोग करो ताकि वो हाथ उठाए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें