अनुपमा और अनुज का होगा आमना-सामना, समर की शादी में होगा तमाशा

अनुपमा (Anupama)  शो इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को और बेहतर बना रहे है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो में अबतक आपने देखा कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा का सामना मालती देवी से होता है और यहां पर वह गुरुकुल के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करती है. अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपनी यह खुशी सबके साथ बांटेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@anupama_destiny01)

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा मालती देवी की अकेडमी में सारी बात करने के बाद अपने घर लौट आएगी. यहां पर वह अपनी मां और भाई को बताएगी कि वह अमेरिका जा रही है. इसके बाद अनुपमा को बा का फोन आएगा और बा उससे समर की शादी की बात करने के लिए घर बुलाएगी. तब यहां पर बा साफ साफ कहेगी कि अनुपमा को समर की शादी में हाथ बटाना होगा. वह अकेले सब नहीं कर सकती है.

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा बा की बातों को नजरअंदाज करते हुए समर और डिंपी को देखकर खुश होगी और कहेगी कि वह बहुत खुश है कि उसके बच्चों की शादी है. इस दौरान जब सब अनुपमा से पूछते हैं कि मालती देवी की अकेडमी में क्या हुआ? तब अनुपमा सबको बताती है कि उसका सिलेक्शन हो गया है और वह मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी है. इस दौरान वह सबको अमेरिका जाने की बात भी बताती है. इस पर सब खुश होते हैं लेकिन बा और वनराज थोड़ा मायूस होते हैं. हालांकि, वह कुछ नहीं बोल पाते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world (@anupamaa_world_1)

‘अनुपमा’ में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा के साथ सभी मस्ती कर रहे होंगे, तभी डिंपी के नंबर पर अनुज का मैसेज आएगा. इसमें लिखा होगा कि वह माया और छोटी के साथ समर की शादी में आएगा। यह बात सुनकर अनुपमा शांत हो जाएगी. यानी अब अनुज का अनुपमा से सामना होगा. इससे साफ ही कि समर की शादी में भी धमाका हो सकता है.

Anupamaa की मां करेंगी अनुज को घर लाने की कोशिश, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता?

अनुपमा शो में इन दिनों इमोश्नल ट्रेक चल रहा है  शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे दर्शक काफी एंटरटेन हो रहे है शो में अब तक दिखाया गया है कि छोटी अनु अनुज से कई सवाल करती है जिसका जवाब अनुज नहीं दे पाते है ऐसे में शो में छोटी अनुज से पूछती है कि मां कहां है? आप उन्हें छोड़कर आ गए है. अनुज छोटी से कुछ भी नहीं कहता है. वो माया से कहता है कि मैं चाहता हूं कि तुम मुझे रोज छोटी से मिलने दो. माया कहती है कि अगर तुम्हें मिलना है तो मेरे साथ इसी घर में रहो. वो माया के साथ रहने से मना कर देता है.

आपको बता दें, कि आगे कहानी में दिखाया गया है कि अनुपमा से उसकी मां कांता और भाई भावेश खाना खाने के लिए कहते हैं.लेकिन वो मना कर देती हैं. अनुपमा का भाई उसे मनाते हुए कहता है कि अगर तुम खाना नहीं खाओगी तो मैं भी भूखा रहूंगा. अनुपमा की मां कांता कहती हैं कि तुम्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. सब कुछ ठीक हो जाएगा. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अनुपमा की मां कांता अपने दमाद से मिलने के लिए माया के घर जाती है. वो अनुज से वापस चलने को कहती हैं. अनुज कहता है कि मां आप अनुपमा से कहना है कि ये चैप्टर क्लोज हो गया. लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है आगे दिखाया जाएगी कि बरखा अधिक और अंकुश से कहती हैं कि तुम लोग बिजनेस को संभालने की कोशिश करो। अधिक कहता है कि मैं अनुज और अनुपमा को ढूंढने की कोशिश करूंगा. बरखा अंकुश को बताती हैं कि अनुज माया के साथ है और अनुपमा को उसकी मां संभाल रही है. अधिक ये बात जानकर हैरान हो जाता है कि अनुज माया के साथ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज चाहता है कि अनुपमा उसके पास वापस आ जाए और उसके लिए वो प्लानिंग शुरू कर देता है. वनराज अनुपमा के करीब जाने के लिए सबसे पहले काव्या से तलाक लेना का प्लान बनाता है. वो काव्या को बिना बताए उससे तलाक के पेपर पर साइन ले लेता है. हालांकि काव्या को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

नच बलिए 10 में आमने सामने होंगे अनुपमा और अनुज, शो के मेकर्स ने दिया ऑफर

टीवी सीरियल अनुपमा अपनी कहानी की वजह से टॉप पर चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को बेहतर बना रहे है साथ ही सभी के दिलो पर राज कर रह है शो के लीड़ रोल में अनुपमा और अनुज दोनों काफी फेमस है. ऐसे में नच बलिए शो में दोनों को आमने -सामने देखा जा सकता है. जी हां, बिग बॉस 16 के बाद नच बलिए 10 शुरु होने जा रहा है जिसमें अनुपमा और अनुज नजर आ सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें, कि नच बलिए के मेकर्स ने पॉपुलर जोड़ियों को अप्रोच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली औ गौरव खन्ना को भी शो का ऑफर मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस का बज हाई हो गया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं अगर ये दोनों शो पर आते भी है तो गौरव खन्ना अपनी पत्नी अकांक्षा चमोला के साथ नजर आएंगे. बता दें कि काफी समय बाद ‘नच बलिए 10’ टीवी पर वापसी करने वाला है. बताया जा रहा है कि शो को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी होस्ट करने वाले हैं. नच बलिए 9 को प्रिंस और युविका ने ही जीता था.

टीआरपी की रेस में कौन?

कुछ दिनों पहले ही 2023 के नौंवे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आई है इस टीआरपी लिस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का टीवी शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

इस शो की टीआरपी रेटिंग इस बार पिछले सप्ताह के मुकाबले कहीं ज्यादा रही. वहीं गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में भी सुधार देखने को मिला है. इस लिस्ट में टीवी शो पंड्या स्टोर बाहर हो गया है. पहले इसे अच्छी खासी रेटिंग मिल रही थी.

Anupamaa और परिवार के सामने अनुज करेगा माया का पर्दाफाश! छोटी अनु के बर्थडे में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का शो अनुपमा(Anupamaa) इन दिनो काफी बेहतर चल रहा है शो टीआरपी की रेस में दौड़ रहा है शो में हर दिन नए मोड़ शो को एंटरटेनिंग बना रहे है शो में होने वाले टर्न्स शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है इन दिनों शो की कहानी माया और छोटी अनु के बीच चल रही है वही, शो में अनुज माया के कई नए राज खोलते दिखेंगे.

आपको बता दें, कि माया का कहना है कि वह उसकी सगी मां है और वह छोटी अनु को वापस लेने आई है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुपमा, माया को अल्टिमेटम देती है कि अगर वह 15 दिन में छोटी का दिल नहीं जीत पाई तो उसे छोड़कर चली जाएगी. लेकिन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mansi malviya (@anupama_love_abhira)

माया बातों-बातों में अनुपमा को बताती है कि दो दिन बात छोटी अनु का जन्मदिन है. यह बात सुनते ही अनुपमा खुश हो जाती है और छोटी अनु का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का फैसला करती है. दूसरी ओर माया छोटी का दिल जीतने के लिए उसके साथ समय बिताने की कोशिश करती है. हालांकि जैसे ही अनुपमा छोटी को बताती है कि उसका जन्मदिन है और वे उसे साथ में सेलिब्रेट करेंगे, छोटी तुरंत अनुपमा के गले लग जाती है और माया केवल मुंह देखती रह जती है.

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माया को कान्हा जी की प्रतिमा के सामने लेकर जाएगी और अखंड ज्योत जलाकर प्रण दिलाएगी. वहीं माया भी प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर कहती है कि अगर 15 दिन में वह माया का दिल नहीं जीत पाई तो यहां से चली जाएगी. दूसरी ओर अनुपमा भी कहती है कि अगर 15 दिन में माया ने उसका दिल जीत लिया तो वे उसके रास्ते से पीछे हट जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mansi malviya (@anupama_love_abhira)

गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज को जैसे ही पता चलता है कि अनुपमा ने माया से वादा कर दिया है और उसे 15 दिन की मोहलत भी दी है. यह सुनते ही अनुज नाराज हो जाता है और अनुपमा से कहता है कि मुझे मेरी बेटी चाहिए, मुझे कोई महान नहीं बनना है और मुझे किसी की कोई परवाह नहीं करनी है. इतना ही नहीं, अनुज अनुपमा के सामने आंसू भी बहाने लगता है, लेकिन अनुपमा उसे किसी तरह संभाल लेती है

अनुज और अंकुश के सामने खुलेंगे माया के राज

एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज अंकुश को माया के बारे में पता लगाने के बारे कहेगा. छानबीन के बाद अंकुश अनुज को माया से जुड़ा ऐसा राज बताएगा, जिसके बारे में सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक जएगी. वहीं अनुज भी फैसला करेगा कि एक बार छोटी अनु का जन्मदिन हो जाए, फिर वह माया का यह राज सबके सामने खोलेगा.

अनुज और अनुपमा में बढ़ेंगी दूरियां तो राखी करेगी ये खुलासा

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है, हर सप्ताह अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है. बीते दिनों सीरियल में दिखाया गया था कि राखी अस्पताल में आने के बाद से दावे से तोषू के बारे में पूछती हैं.

वहीं अनुज दीए में तेल डालतेे हुए व्हील चेयर से गिर जाता है. लेकिन अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट और टर्न यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm9)

किंजल की डिलीवरी के बाद से अनुपमा उसके साथ ही रहती है. दूसरी तरफ अनुज बार -बार उसे याद करता रहता है. अनुज उसे कॉल करके पूछता है कि घर कब आओगी तो अनुपमा उसे जवाब नहीं दे पाती हैं.

अनुज कहता है कि जल्दी आ जाओ तुम्हारे बिना मन नहीं लगता है. ऐसे में अनुपमा कुछ कहती नहीं है. तोषु अपना काम निपटाकर अस्पताल पहुंच जाता है, जिसे देखकर सभी लोग खुश हो जाते हैं. वहीं तोषु जैसे ही बच्चे को गोद लगा वह रोने लगेगा तो राखी हाथ से छीन लगी.

जबकी तोषु राखी के बातों को इग्नोर करेगा. अब इस सीरियल में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जिसमें अनुपमा और अनुज के बीच में कुछ दिनों के लिए दूरियां दिखाई जाएंगी. अनुपमा और अनुज एक दूसरे को खूब मिस करेंग.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें