Anupamaa: वनराज ने मारा होने वाली बहू नंदिनी को जोरदार थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने पर दी सजा

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ बहुत ही कम समय में फैंस के दिल में जगह बना ली है. इस शो के हर किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो के हर एपिसोड में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाते हैं, जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डो़ज मिलता है.

इस शो के एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब ‘अनुपमा’ फेम नंदिनी यानी अनघा भोसले ने होने वाले ऑनस्क्रीन ससुर वनराज यानी सुधांशु पांडे के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुधांशु, अनघा को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीरियल ‘अनुपमा’ में नंदिनी वनराज शाह की बहू बनने वाली हैं.

दरअसल इस वीडियो में वनराज और नंदिनी ऑफ कैमरा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वनराज, नंदिनी को पापा कहने का सही तरीका बता रहे हैं. नंदिनी से गलती हो जाने पर उन्हें वनराज से थप्पड़ पड़ती है.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

इस वीडियो को अनघा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैंने और पापा ने एक और रील बनाया है. मेरे पापा जी. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

इस वीडियो पर मदालसा शर्मा (काव्या) ने हार्ट और लाफिंग इमोजी कमेंट किया है तो वहीं शो में राखी दवे  (तस्नीम शेख) ने लिखा है, ‘अरे बेचारी.  सुधांशु पांडे ने भी इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट किया है. यूजर्स भी  इस वीडियो के लिए नाइस, क्यूट, फनी लिख रहे हैं.

सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि काव्या, पाखी-अनुपमा के बीच दरार डालने की कोशिश कर रही है तो उधर वनराज अपने कैफे के लिए खूब खुश नजर आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है, काव्या बा-बापूजी  और अनुपमा को आपस में भिड़वाने के लिए नया चाल चलने वाली है.

ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

‘अनुपमा’ की ‘नंदिनी’ असल जिंदगी में हैं धाकड़, वायरल हुआ बॉक्सर अवतार

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

तो वहीं अनुपमा की नंदनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें बॉक्सर के अवतार में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह बॉक्सिंग का प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लगा छेड़छाड़ का आरोप

 

इस फोटो को शेयर करते हुए अनुपमा की नंदनी ने एक नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ‘एक बार फिर से शुरू कर उत्साहित हूं. मैं अपनी बॉक्सिंग फैमिली को पसंद करती हूं. मैंने आप लोगों को बहुत मिस किया.’

 

बता दें कि ‘अनुपमा’  में एक्ट्रेस अनघा भोंसले नंदिनी की किरदार में नजर आ रही है. शो में पारस कलावत यानी समर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

‘अनुपमा’ सीरियल की बात करे तो शो में हाल ही में अनुपमा और वनराज का तलाक हुआ है और वनराज ने काव्या से शादी कर ली है. एक ही घर में काव्या- वनराज और अनुपमा रहते हैं. काव्या अनुपमा को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है. वह अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को दर्शक काफी पसंद करते हैं. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है.  जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.

इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वे अक्सर वे साथ में मस्ती करते हुए वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं.

 

हाल ही में अनुपमा की काव्या यानि मदालसा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नंदिनी यानी अनघा भोसले के साथ नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बता दें कि शो में अक्सर दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाया जाता है. लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों रियल रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त हैं.

 

इस वीडियो में दोनों अपने दोस्ती को लेकर सवाल-जवाब देती नजर आ रही हैं. मदालसा शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘रियल लाइफ में काव्या और नंदू’

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कव्या, अनुपमा को घर से निकालने का प्लान बना रही है तो वहीं पूरा परिवार अनुपमा (Rupali Ganguly) का समर्थन करता हुआ दिखाई दे रहा है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा किंजल को समझा पाएगी या उन दोनों का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें