दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार  दिनेश लाल यादव  (Dinesh Lal Yadav) शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज के लिए भी जाने जाते हैं.

दिनेश लाल यादव के फैंस उन्हें ‘निरहुआ’ (Nirhua) कह कर बुलाते हैं. दिनेश लाल यादव  अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं.  उनके वीडियो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. और उनके हर गाने को फैंस खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘रानी चटर्जी’ ने कहा ‘मैं जैसी हूं वैसी रहूंगी’, देखें ये वीडियो

अब हाल ही में उनका एक गाना इतना ज्यादा फेमस हुआ कि उस गाने को यूट्यूब पर करोड़ तक व्यूज मिले हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना जमकर वायरल हो रहा है.

इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी नजर आ रही है. दर्शक भी इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. इस गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्लिम फिट रहने के लिए खूब मेहनत करती हैं भोजपुरी

आपको बता दें कि यह गाना साल 2017 में आई फिल्म ‘सिपाही’ का है, जिसका टाइटल है ‘आम्रपाली रे’. अचानक ये गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस साल का ये सबसे हिट गाना है.

आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- “शादी तो नहीं कर ली?”

भोजपुरी फिल्मों की सबसे पसंदिदा जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ हमेंशा अपने डांस और एक्टिंग के कारण चर्चाओं में बने रहते है. इनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा सबसे पौपुलर जोड़ी में ये एक. भोजपुरी के अधिकतर फिल्मों और गानों में दोनों एक साथ ही दिखाई देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें और विडियोज वायरल होते रहते हैं. दोनों के बीच कुछ होनी की बात भी समय समय बहार आती रही है पर दोनों ने काभी खुलकर इस बात पर हामी नहीं भरी. इन सब के बीच आम्रपाली और निरहुआ की नई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं और इन फोटोज को फैन्स काफी शेयर कर रहे हैं. यह फोटोज आम्रपाली ने खुद इन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

 कहां है आम्रपाली और निरहुआ

जब से ये फोटो सोशल मीडिया पर आई है सभी का रिएक्शन एक ही है की आखिर ये फोटोज है कहां की..? आपको बता दें कि उनकी यह फोटोज माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के दौरान की है. जहां आम्रपाली अपने परिवार और निरहुआ संग नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने परिवार और निरहुआ संग जो फोटोज शेयर की हैं वे फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. हालांकि इन फोटोज ने दोनों के अफेयर की चर्चा को और हवा दे दी है.

ये भी पढ़े- गर्लफ्रेंड के धोखे के बाद इस एक्टर ने की थी सुसाइड की 

कहीं शादी तो नहीं हो गई?

इन फोटो में दोनों गले में फूलों की माला डाले किसी शादीशुदा जोड़े की तरह दिखाई दे रहे हैं. इनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूर्जस ने काफी अजीबों गरीब सवाल पुछना शुरु कर दिया हैं. एक यूजर ने कमेंट किया हा की- ‘आप दोनों ने शादी कर ली क्या!’ जिसपर दूसरे यूजर ने मजाक में जवाब देते हुए कमेंट किया,-‘जल्द ही करेंगे’ .

ये भी पढ़े- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज 

जो भी हो पर साथ में ये भोजपुरी जोड़ी कमाल लगती हैं. रील लाइफ में तो ये जोड़ी सुपर हिट है अब देखना होगा की ये रीयल लाइफ में कम धमाल मचाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें