अली फजल के साथ शख्स ने की अजीब हरकत, भड़के फैंस

बौलीवुड के फेमस एक्टर अली फजल बेशक सुर्खियों में कम रहते हो, लेकिन उनके चाहने वाले उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है. उनकी एक्टिंग और स्टाइल सभी को अपना दीवाना बना लेता है. अली फजल कभी मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का रोल निभाते है तो कभी फुकरे फिल्म में नजर आते है. अली फजल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब रहते है. ऐसा ही कुछ एक शख्स ने किया लेकिन उसकी सेल्फी लेने के साथ ऐसी हरकत देख उनके फैंस भड़क उठे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें, कि अली फजल हाल ही में एक शोरूम के बाहर स्पॉट हुए और पैपराजी को पोज दिए. अली फजल जब पोज दे रहे थे तभी एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए ऐसी हरकत कर दी कि फैंस भड़क गए हैं. अली फजल का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

जी हां, अली फजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अली सुर्खियों में है. इस वीडियो में अली फजल पैपराजी को पोज को देते नजर आ रहे हैं और तभी कुछ ऐसा होता कि वह हैरान हो जाते हैं. दरअसल, अली फजल एक शोरूम से हाथ में कॉफी लेकर निकलते नजर आए और पैपराजी को देखकर उन्हें पोज देने लगे. इसी दौरान एक शख्स तेजी से आया और अली फजल के साथ सेल्फी लेने लगा और जिस कारण से उनके ऊपर कॉफी गिर गई. अली फजल का ये वीडियो वायरल होने के बाद उनके तमाम चाहने वाले भड़क रहे हैं. एक फैन न लिखा है, ‘गुड्डू पंडित से पंगा.’ एक फैन ने लिखा है, ‘गुड्डू भइया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)


बता दें कि अली अली फजल के वीडियो पर तमाम यूजर्स कयासबाजी कर रहे हैं कि ये एड का हिस्सा है और जल्द ही इसका अगला पार्ट आएगा. अली फजल के करियर की बात करें तो बीते 15 साल से अधिक समय से एक्टिंग में एक्टिव हैं. अली फजल ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टींग से ध्यान खींचा है. अली फजल को पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में अपने रोल गुड्डू पंडित से काफी चर्चित हुए हैं. अली फजल ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अली फजल की अच्छी फैन फॉलोइंग है और फैंस उनके प्रोजेक्ट के बेसब्री से इंतजार करते हैं.

दिखना चाहते हैं सबसे कूल तो जरूर ट्राय करें सत्यजीत दुबे के ये लुक्स

साल 2011 में फिल्म ‘औल्वेज कभी कभी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले बहरतीन एक्टर सत्यजीत दुबे हाल ही में फिल्म ‘प्रस्थानम’ में बौलीवुड इंडस्ट्री के बाबा यानी संजय दत्त और अली फजल के साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म में सत्यजीत दुबे की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी. सत्यजीत ना सिर्फ अच्छी एक्टिंग के लिए पौपुलर हैं बल्कि उन्के लुक्स भी काफी लोग फौलो करते हैं. तो आज हम आपको दिखाएंगे बोलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आपका मन खुद ब खुद उन्हें ट्राय करने को कर जाएगा.

ये भी पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

कैसुअल लुक…

सत्यजीत दुबे ने अपने कैसुअल लुक में ब्लैक कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर महरून कलर की जैकेट और साथ में ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. ये कैसुअल लुक आप अपनी डेली रूटीन या कौलेज में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

सत्यजीत इन पिंक…

इस लुक में सत्यजीत ने व्हाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर पिंक कलर का ब्लेजर और साथ ही पिंक कलर का ट्राउसर कैरी किया हुआ है. सत्यजीत पर ये कलर काफी सूट कर रहा है, तो अगर आपका भी रंग गोरा है तो जरूर ट्राय करें ये स्टाइलिश पिंक कलर.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

ट्रेंडी लुक…

इस ट्रेंडी लुक में सत्यजीत दुबे ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के ऊपर स्टाइलिश ट्रेंडी जैकेट कैरी की हुई है और साथ ही उन्होनें ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. इस लुक के साथ उन्होनें शूज ना पहन कर लौंग बूट कैरी किए हुए हैं जो काफी सूट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

फंकी लुक…

इस फंकी लुक में सत्यजीत दुबे नें ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस के साथ व्हाइट प्लेन टी-शर्ट और साथ ही ब्लू कलर की जैकेट पहनी हुई है. आप भी सत्यजीत जैसा फंकी लुक ट्राय कर किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें