Top Actresses के दिल तोड़ने वाले Akshay Kumar ने क्यों की ट्विंकल खन्ना से शादी

बौलीवुड के जानेमाने स्टार अक्षय कुमार अपने फिल्मों और रीयल लाइफ को ले कर लाइमलाइट में बने रहते हैं. अक्षय कुमार की फिटनैस उन्हें मीडिया के कैमरों से दूर नहीं रखती हैं. अक्षय जहां जाते हैं वहां उनके चाहने वालो की भीड़ जमा हो जाती है. नब्बे की दशक में अक्षय कुमार की फिटनैस और स्टाइल पर बौलीवुड की कई हसीनाएं फिदा थी इनमें से एक ट्विंकल खन्ना थी. जिन पर अक्षय कुमार का दिल आया और दोनों की शादी हो गई. इन की लव स्टोरी और शादी के किस्से आज भी इनके फैंस याद करते हैं और सुनतेसुनाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की लाइफ में ट्विंकल खन्ना से पहले कई एक्ट्रैसेस आ चुकी हैं. बौलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने कई हसीनाओं को अपना प्यार बनाया और फिर दिल तोड़ दिया. अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रैसेस के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रैस रवीना टंडन का आता है.

अक्षय कुमार की शादी के पहले के खुल्लमखुल्ला अफेयर्स

रवीना टंडन: अक्षय और रवीना टंडन का अफेयर 1990 के दशक में काफी चर्चा में रहा. कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.

शिल्पा शेट्टी: अक्षय और शिल्पा शेट्टी का भी अफेयर को ले कर कोई बात ढकीछिपी नहीं है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और उनके रिश्ते की खबरें मीडिया में छाई रही.

पूजा बत्रा: अक्षय का नाम पूजा बत्रा के साथ भी जुड़ा था.  पूजा बत्रा ने बहुत ही कम हिंदी मूवीज की है. इनमें से एक अनिल कपूर के साथ उनकी पौपुलर मूवी विरासत है. अक्षय और पूजा एकदूजे को मौडलिंग के दिनों से जानते थे. दोनों का रिश्ता भी काफी समय तक चला. इसके बाद दोनों एकदूसरे से अलग हो गए.

प्रियंका चौपड़ा: अक्षय और प्रियंका चौपड़ा के अफेयर की हवा कुछ इस कदर उड़ी थी कि उनकी पत्नी कल ट्विकंल खन्ना ने दोनों के साथ काम करने पर रोक ही लगा दी थी. मूवी एतराज में काम करने के बाद से इनके प्यार की खबरें तेज हो गई थी.

ट्विकंल खन्ना और अक्षय कुमार की लव स्टोरी और शर्तें

अक्षय कुमार का नाम इन सभी एक्ट्रैसेस के साथ जुड़ा लेकिन फिर साल 2001 में अक्षय ने ट्विकंल खन्ना से शादी रचा ली और इसके बाद से अभी तक दोनों बौलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक बने हुए हैं. पर बात करें इनकी लव स्टोरी की तो बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना शादी से पहले लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. फिर मां डिंपल कपाड़िया की एक शर्त के बाद दोनों ने शादी की.

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने शादी से पहले एक शर्त रखी थी.  ट्विंकल ने बताया कि जब अक्षय ने उनके सामने शादी का प्रपोजल रखा तब  ट्विंकल  एक्टर आमिर खान के साथ ‘मेला’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. ट्विंकल ने बौयफ्रेंड अक्षय कुमार से कहा कि अगर उनकी यह फिल्म फ्लौप हो जाती है तो वह शादी के लिए तैयार तुरंत हो जाएंगी. इत्तेफाक रहा कि आमिर और ट्विंकल की यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद बुरी तरह पिट गई और ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी के लिए हामी भर दी. इसके अलावा ट्विकंल की मां डिंपल ने भी अक्षय कुमार के सामने शर्त रखी थी.

ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने अपनी शर्त रखते हुए कहा, अगर दोनों लिव-इन में रहते हुए खुश नहीं हुए तो उन्हें शादी से पीछे हटना पड़ेगा. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मां की शर्त स्वीकार की और शादी से पहले करीब 2 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. दोनों के बीच सबकुछ सही रहा और इसके बाद दोनों ने साल 2001 में शादी कर ली.

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्में

अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. यहां कुछ प्रमुख हिट फिल्मों की सूची है:

खिलाड़ी (1992) – ये फिल्म अक्षय कुमार की पहली बड़ी हिट थी और इसके बाद उन्होंने कई “खिलाड़ी” सीरीज की फिल्में कीं.

मोहरा (1994) – इस एक्शन फिल्म ने बौक्स औफिस पर धमाल मचाया.

धड़कन (2000) – यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी बहुत सफल रही.

हेराफेरी (2000) – इस कौमेडी फिल्म ने अक्षय को कौमेडी के क्षेत्र में भी पहचान दिलाई.

भूलभुलैया (2007) – यह हौरर कौमेडी फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही.

राउडी राठौर (2012) – इस एक्शन फिल्म ने बौक्स औफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की.

हाउसफुल 2 (2012) – यह कौमेडी फिल्म भी बहुत सफल रही.

एयरलिफ्ट (2016) – यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसे बहुत सराहा गया.

टौयलेट: एक प्रेम कथा (2017) – इस फिल्म ने सामाजिक मुद्दों को उठाया और सफल रही.

केसरी (2019) – यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही.

अक्षय कुमार की लाइफ में कई उतार चढाव आए. उन्होंने अपने करियर में कई फ्लौप फिल्में दी. हाल के सालों में उनकी फ्लौप फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी रही है .

साल 2022 में आई ‘बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा’ ये अक्षय कुमार की फ्लौप फिल्में हैं.

अक्षय कुमार की हिट मूवीज, फ्लौप फिल्मों और रीयल लाइफ के अलावा एक इंटरव्यू भी बहुत चर्चा में रहा अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को इंटरव्यू लिया था. उन्होंने इस इंटरव्यू में कुछ हट कर सवाल किए थे.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अनोखा इंटरव्यू 24 अप्रैल 2019 को टेलीकास्ट किया था. इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उन के जीवन के कई पहलुओं पर सवाल पूछे, जैसे उन की दिनचर्या, खानपान की आदतें, और बचपन के किस्से. यह इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय बना था और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल भी हुआ था.

अक्षय कुमार ने पीएम से एक खास सवाल ये पूछा था कि आप खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम देखते हैं, अपने ऊपर बने हुए मीम्स देखकर कैसा लगता है? इस पर मोदी जी ने भी बड़ा अच्छा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, “मैं बिलकुल देखता हूं. मुझे दुनियाभर की जानकारी मिलती है. मैं आपका ट्विटर अकाउंट भी देखता हूं और ट्विंकल का भी देखता हूं. और उसे देखकर मुझे लगता है कि जो वह गुस्सा मुझपर निकालती हैं, आपके पारिवारिक जीवन में शांति रहती होगी क्योंकि उनका सारा गुस्सा मेरे पर निकल जाता होगा और आपको आराम रहता होगा. मीम्स को देखकर मैं इंजौय करता हूं, मोदी को कम, क्रिएटिविटी को ज्यादा देखता हूं. मेरा विरोध भी होता है तो मजा आता है. सोशल मीडिया का फायदा यह है कि कौमन मैन की सेंस, क्रिएटिविटी समझने में बड़ा मजा आता है.”

टाइगर श्रौफ ने अक्षय कुमार को यूं दिया धोखा- देखें वीडियो

बौलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रौफ हमेशा अपने टैलेंट और फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते है. दोनों को कई बार एक साथ मस्ती करते देखा जा चुका है. जिन्हे देख फैंस काफी खुश नजर आते है. दोनों एक्टर अपनी फिटनेस वीडियो को लेकर भी काफी सुर्खिया बंटोरते है. ऐसा ही इन दिनों दोनों की एक वीडियो वायरल हो रही है. जो कि काफी मजेदार है. दोनों एक्टर इस वीडियो में एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है.

दरअसल, अक्षय कुमार और टाइगर श्रौफ अपनी अपकमिंग फिल्म बडे मियां और छोटे मियां को लेकर खूब सुर्खियों में है. दोनों एक साथ इन दिनों शूटिंग बीजी चल रहे है ऐसे में उनकी शूटिंग के सेट से एक वीडियो टाइगर श्रौफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें दोनों पूल में रेस लगाते हुए नजर आ रहे है, लेकिन तभी टाइगर श्रौफ अक्षय कुमार को धोखा देकर ये रेस जीत जाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)


आपने वीडियो में देखा की पहले टाइगर श्रौफ अक्षय कुमार से कहते है कि चल बडे रेस लगाते है. देखते है कौन जितेगा. लेकिन इस रेस में अक्षय तो पूल में चले जाते है. लेकिन टाइगर श्रौफ चलाकी दिखाते हुए पूल के किनारे दौड़ लगाते है और अंत तक पहुंच जाते है. जिसके बाद अक्षय हार जाते है और टाइगर उन्हे धोखा देकर रेस को चलाकी से जीत जाते है. बता दें, कि फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर और लाइ कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


वही बात करें, फिल्म छोटे मियां और बड़े मियां की तो, इस फिल्म के डायरेक्टर अली अबाज जफर है. जो इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में जोरो शोरो से लगे हुए है. देखना ये होगा कि ये फिल्म कबतक सिनेमा घरों में आएगी.

अक्षय-कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने कहा ‘डरपोक’

बॉलीवुड के सबसे फिटेस्ट एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ (Laxmmi Bomb) का ट्रेलर बीते दिन यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है. कुछ ही घंटों में इस ट्रेलर ने यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया है. आपको बता दें इस फिल्म का ट्रेलर इस समय ट्रेंडिंग नंबर 1 पर है और साथ ही 24 घंटे के अंदर इस ट्रेलर को 2.6 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सिद्धार्थ शुक्ला को आई शहनाज गिल की याद, हिना खान से कही ये बात

आपको बता दें कि इस ट्रेलर को देख फैंस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की खूब तारीफ कर रहे हैं और बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म के ट्रेलर को देख अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फिल्म मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में से इस समय बहुत कुछ ऐसा निकल कर आ रहा है जिससे कि फैंस काफी गुस्से मे हैं.

ये भी पढ़ें- 20 की उम्र में ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं श्वेता तिवारी की बेटी, देखें Photos

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से कई लोगों ने बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्मों को बायकॉट करने का फैसला किया था और इससे हाल ही में आई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) पर काफी प्रभाव देखने को मिला था. ‘सड़क 2’ (Sadak 2) के ट्रेलर को लोगों ने लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक कर अपना गुस्सा दिखाया था.

इसी कड़ी में फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ (Laxmmi Bomb) के ट्रेलर पर मेकर्स ने कुछ ऐसा किया है जिसे देख दर्शक मेकर्स को ‘डरपोक’ बता रहे हैं. आपको बता दें कि मेकर्स ने यू-ट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले ही लाइक और डिस्लाइक का ऑप्शन प्राइवेट कर दिया था जिससे कि कोई भी दर्शक ये ना देख पाए कि कितने लोग इस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं और कितना नापसंद.

ये भी पढ़ें- जसलीन मथारू-अनूप जलोटा की आने वाली फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, सामने आया फर्स्ट लुक

मेकर्स के इस कदम ने दर्शकों को उन्हें ट्रोल करने पर मजबूर कर दिया और साथ ही ‘डरपोक’ का टैग भी हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना हुईं कोरोना वायरस से ठीक, शेयर की फोटो

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : इस बार भी गाली गलौज के साथ अतिरंजित हिंसा का होगा तांडव, देखें ट्रेलर

इस तारीख को रिलीज होने जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, पढ़ें खबर

रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अभिनय से सजी फिल्म “सूर्यवंशी” प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. यह फिल्म अप्रैल माह में सिनेमाघरों में पहुंचने वाली थी. लेकिन अचानक कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते 15 मार्च से पूरे देश के सिनेमाघर बंद हो गए थे, जिसके चलते इस फिल्म का प्रदर्शन टल गया.

 

View this post on Instagram

 

Sometimes it’s best to sit it out 😷 #ThisTooShallPass

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में ये सितारे लगाने जा रहे हैं अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद, देखें वीडियो

कुछ फिल्म निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचकर अपनी जेब गर्म कर ली. वैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक जितनी भी फिल्में आई हैं ,वह कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा सकी. बीच-बीच में कई बार खबरें आईं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म “सूर्यवंशी” भी ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है मगर हर बार इसके निर्माताओं ने इस बात का खंडन किया.

पिछले कुछ समय से चर्चाएं थीं कि फिल्म “सूर्यवंशी” दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में  आएगी और उस वक्त रिलायंस इंटरमेंट के शुभाशीष सरकार ने भी इस बात की संभावनाएं जताई थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये टीवी एक्ट्रेस, देखें Promo

अब पूरे देश में अनलॉक 5 लागू हो गया है और केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है. मगर अंतिम फैसला राज्य सरकारों को करना है. उत्तराखंड सरकार ने तो 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है और हाल की कैपेसिटी 50% ही दर्शक होंगे. सैनिटाइजर वगैराह भी उपयोग किया जाएगा. मगर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु सहित कई राज्यों ने 31 अक्टूबर तक सिनेमाघर ना खोलने का ऐलान कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

Veer Sooryavanshi ditched the helicopter for a bike to beat the Mumbai traffic for the #SooryavanshiTrailer launch today😜

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इसके बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट के शुभाशीष सरकार ने ऐलान किया है कि वह अपनी फिल्म “सूर्यवंशी”को दिवाली के मौके पर प्रदर्शित नहीं  करेंगे और अब वह अपनी फिल्म को दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करेंगे. शुभाशीष कहते हैं – “महाराष्ट्र सहित कई राज्य 31 अक्टूबर तक सिनेमाघर नहीं खोल रहे हैं. शायद 1 नवंबर से  सिनेमाघर खुल जाएं. पर तुरंत दर्शक सिनेमाघर आएंगे, इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती .इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम अपनी फिल्म “सूर्यवंशी ” को दिवाली के मौके पर रिलीज नहीं करेंगे .हम देखेंगे कि दर्शक किस तरह से सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हो रहा है. फिलहाल हम “सूर्यवंशी ” को दिसंबर में क्रिसमस के अवसर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने नए रूल्स बनाने आ रही हैं सीजन 7 की विनर गौहर खान, देखें Promo

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें