Bhojpuri Song: लोगों के दिलों पर छाया पवन और अक्षरा का यह गाना, व्यूज ने तोड़े रिकौर्ड

Bhojpuri Song: यूपी से लेकर बिहार तक भोजपुरी फिल्मों और भोजपुरी गानों की लोगों में इस कदर दीवानगी है कि वे अपने पसंदीदा भोजपुरी स्टार की एक झलक पाने के लिए हर समय बेताब रहते हैं. इतना ही नहीं, यूपी और बिहार के लोगों के लिए भोजपुरी स्टार्स सिर्फ एक कलाकार नहीं हैं, बल्कि उन्हें वे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और उन पर खूब प्यार बरसाते हैं.

वैसे तो कई ऐसी भोजपुरी जोड़ियां हैं जिन की कैमिस्ट्री बड़े से ले कर छोटे परदे तक छाई हुई है, लेकिन ऐसे में एक ऐसी जोड़ी भी है, जिस की कैमिस्ट्री सब से ज्यादा पौपुलर है और उन्हें साथ में देखते ही लोग दीवाने हो जाते हैं. हम यहां बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की.

पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी हमेशा से ही सुपरहिट रही है और लोगों ने इस जोड़ी को खूब प्यार भी दिया है. औन स्क्रीन कैमिस्ट्री की बात करें तो पवन और अक्षरा का कोई जवाब नहीं, लेकिन इसी के साथ ही एक समय में इन दोनों स्टार्स के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी खूब वायरल हुई थीं.

वैसे तो पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के कई ऐसे गाने हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों में तहलका मचा रखा है, लेकिन हम आप को उन के एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिस के यूट्यूब पर 132 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और साथ ही इस गाने पर अब तक 3 लाख, 60 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

भले ही पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह गाना 7 साल पुराना है, लेकिन आज भी लोग इस गाने को सुनते भी हैं और एंजौय भी करते हैं. इस गाने का नाम है ‘हमहू जवान बनी’ (Hamahu Jawan Bani) जो पवन सिंह (Pawan Singh) ने ही गाया है और यह गाना फिल्म ‘सत्या’ (Satya) का है. अगर आप ने अभी तक यह गाना नहीं सुना है तो आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पंजाबी इंडस्ट्री में मचाएंगी तहलका? देखें Viral Photo

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने एक्टिंग और गाने से फैंस का दिल जीतनें में कामयाब हो रही है. फैंस को एक्ट्रेस के फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब खबर है कि अक्षरा सिंह पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं.

हाल ही में अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटोज शेयर की है. इस फोटो में अक्षरा सिंह के साथ पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

ये भी पढ़ें- Monalisa ने इस शख्स के साथ मनाया बर्थडे, नहीं दिखे पति विक्रांत

इस फोटो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षरा और सिद्धू जल्द ही कोई म्यूजिक वीडियो फैंस के बीच लेकर आने वाले हैं. इस फोटो में अक्षरा सिंह और सिद्धू मूसेवाला एक साथ कई स्टाइलिश पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए सिद्धू की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है कि आप दोनों काफी अच्छे लग रहे हो. क्या आप सच में कोई म्यूजिक वीडियो लेकर आने वाले हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर, देखें Photos

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आई थी. कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि अक्षरा सिंह ‘बिग बॉस 15’ में वाइल्डकार्ड एंट्री कर सकती हैं.

भोजपुरी Singer अक्षरा सिंह का हिंदी गाना ‘मेरी वफा’ ओटीटी प्लेटफार्म पर हुआ रिलीज

दिग्गज फिल्म निर्माता हैदर काजमी के ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर सुपर हॉट गर्ल अक्षरा सिंह का गाना ‘मेरी वफा’ रिलीज होते ही वायरल भी हो गया. यूं तो अक्षरा के गानों की धूम यूट्यब पर खूब है, लेकिन अब उनके गाने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मस्तानी’पर भी धमाल मचाने लगी है.‘मेरी वफा’ अक्षरा का हिंदी गाना है, जिसे अक्षरा ने अपनी बेहद सुरीली आवाज दी है.

यह मूलतः सैड सौंग है, लेकिन बहुत शानदार है.यह कहा जा सकता है कि अक्षरा सिंह के गाए हिंदी गानों में यह सबसे अलग और मजेदार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranjan Sinha (@ranjan_sinha_pro)

 

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee को मिला प्यार में धोखा तो रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘मस्तानी’’ पर पहली बार अपने हिंदी गाने के आने पर अक्षरा सिंह अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा-‘‘मुझे अच्छा लगा रहा है कि हैदर काजमी जैसे दिग्गज व संजीदा फिल्ममेकर के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मस्तानी’पर मेरे गाने को जगह मिली है.यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सार्थक सिनेमा और गानों को बेहतर मंच देता है.इसलिए यह मेरे लिए सम्घ्मान की बात है कि यहां मेरी कला को एकअलग पहचान मिलेगी.यह गाना बेहद अच्घ्छा है.आप जरूर सुनिए.इस गीत को फंणींद्र राव ने लिखा है,संगीत आशीष वर्मा ने दिया है.’’

ये भी पढ़ें-भोजपुरी एक्टर Pawan Singh के घर पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जानिए क्या है पूरा मामला

ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘‘मस्तानी’’ पर इस गाने से पहले वेब सीरीज ‘‘द रेड लैंड’’रिलीज हो चुकी है, जिसमें पूर्वांचल में जातिवाद की लड़ाई के खूनी अंजाम को दिखाया गया था,जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब यह मिस्ट्री थ्रिलर.खुद हैदर काजमी भी अपने ओटीटी प्लेटफार्म ‘मस्तानी’को लेकर कह चुके हैं यह सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच बनेगी.यहां लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्में वेब सीरीज व अन्य मनोरंजक चीजें देख पाएंगे. इस प्लेटफार्म पर हैदर काजमी के निर्देशन में बनी फिल्में रिलीज होंगी ही,साथ-साथ दुनिया भर में बनी अच्छी और सार्थक फिल्में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को देखने को मिलेगा,जिसका मनोरंजन के साथ सामाजिक सरोकार होगा.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम

अभिनय, गायन और नृत्य में महारत रखने वाली भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह को जन्मदिन के मौके पर  फैंस और शुभचिंतकों ने बधाई दी, वहीं अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर कोरोना महामारी की वजह से अपने इस खास दिन को अलग तरह मनाया.

अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के बिरना लखन सेन गांव के एक बच्चे की शिक्षा व दीक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया.इसके लिए वह इस बच्चे को हर माह पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करती रहेंगी.अक्षरा ने इसी बच्चे के साथ केक भी काटा.मौके पर समाजसेवी विकास सिंह बड़हियावाले व गांव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

akshara-singh-bday

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

आपको बता दें कि बिरना लखन सेन निवासी रामाशीष मांझी का निधन बीते दिनों हो गया था, जिसके बाद उनका 7 वर्षीय पुत्र अनाथ हो गया.अक्षरा को जब इसकी जानकारी नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम के माध्यम से मिली,तो उन्होंने अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक बच्घ्चे की पढ़ाई व लिखाई का प्रबंध करने का फैसला लिया.

इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा-‘‘समाज ने मुझे बहुत कुछ दिया है.अब मेरी बारी थी तो,जब मुझे इस बच्चे के बारे में नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम के माध्यम से खबर मिली,तो मुझे लगा कि मुझे इसके लिए कुछ करना चाहिए.फिर मैंने इस बच्चे को साक्षर करने के बारे में सोचा और आज मैं बिरना लखन सेन गांव खास तौर पर इस बच्चे के लिए आई हूं.यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज मेरा जन्मदिन है, जिसे मैं सादगी से सेलिब्रेट करना चाहती थी.लेकिन अब मुझे आज लग रहा है कि इससे अच्छा जन्मदिन मैंने कभी सेलिब्रेट नहीं किया.इस बच्चे की मदद से मुझे सुकून मिला है.मैं अपने फैंस,अभिभावक और शुभचिंतकों को भी धन्यवाद देती हूं.’’

ये भी पढ़ें- हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर वायरल

अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

यूं तो वेलेंटाइन अभी चंद माह पहले ही बीता है. इन दिनों प्यार का मौसम भी नही है. बल्कि कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) के चलते लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में अपने अपने घरों में कैद प्रेमियों एवं युवा प्रेम जोड़े की बोरियत को दूर करने तथा उनके अंदर उत्साह पैदा करने के मकसद से भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक शानदार गाना ‘‘मेरा बाबू क्यो मुझसे नाराज है’’ लेकर आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

गीतकार झूलन झील, संगीतकार मधुकर आनंद, डिजिटल हेड विकी यादव के इस गीत को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने औफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और रिलीज होते ही गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ वायरल हो गया.

गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ में अक्षरा अपने रूठे प्रेमी को मनाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं. तभी उन्हों ने अपने मनाने वाले अंदाज में यह गाना गाया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

इस गीत के संदर्भ में खुद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं- ‘‘मोहब्बत में रूठने व मनाने का सिलसिला जारी रहता है. कभी प्रेमी तो कभी प्रेमिका को यह काम करते देखा जा सकता है. इनके बीच के इसी दिल छू लेने वाले अहसास को हमने अपने इस गाने में शामिल किया है. जितने भी ‘लव बर्ड्स’ हैं, उन्हे मेरी तरफ से यह गीत प्यार भरा उपहार है. वह इस गाने की भावनाओं को बाखूबी समझ सकेंगे. कभी कभी ऐसी नाराजगी रिश्ते को मजबूत भी करती है, क्योंकि नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्यार होता है.’’

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें