बौलीवुड और साउथ के फिल्मों की सफल अभिनेत्रियों में शुमार अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर ढेर सारे फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहीं हैं जिन पर उनके फैन्स की काफी प्रतिक्रियाएं मिलती रहती हैं. वह हाल ही में ‘कमांडो 3’ (Commando 3) में भी अपने अभिनय से दर्शकों पर छाप छोड़ने में कामयाब रहीं थी.
अदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बिस्तर पर लेटी नजर आ रहीं हैं और बैकग्राउंड में फिल्म का एक गाना बज रहा है. इस गाने में वह बेहद ही चौकाने वाले वर्कआउट स्टेप करती नजर आ रहीं हैं. वह बड़े ही आसानी से अपनें पैरों को लेटे-लेटे कंधे से आगे लाते हुए पीछे की तरफ ले जा रहीं है. जो देखनें में आसान नहीं लग रहा है. जो भी अदा शर्मा के इस वर्कआउट स्टेप को देखेगा एक बार में ही उनका मुरीद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan बजा रहे थे गिटार, तभी बज उठी फोन की घंटी और खुल गया पोल, देखें Video
लेकिन वीडियो के अंत में अचानक ही पीछे की तरफ से अदा शर्मा (Adah Sharma) की मम्मी उठ कर बैठ जाती हैं और अदा के इस कठिन वर्कआउट स्टेप का राज खुल जाता है क्यों की अदा जो वर्कआउट स्टेप कर रहीं थी उसके पीछे वह नहीं बल्कि अदा की मम्मी का हाथ था. इस वीडियो में अदा इस अंदाज में लेटी थीं की उनकी मम्मी नजर नहीं आ रहीं थीं और जो पैर आसानी से अदा के कंधे के पार आ-जा रहें थे वह अदा के मम्मी के थे. इस वीडियो को अभी तक 8 लाख 50 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Chahatt Khanna ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, डिलीट किया इंस्टग्राम अकाउंट
अदा शर्मा (Adah Sharma) का यह फनी (Funny) वीडियो कोई पहला नहीं हैं क्यों की वह अक्सर ऐसे वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने बीते दिनों अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किये है जिसमें वह बड़े ही सेक्सी और हौट अंदाज में पोंछा लगाती नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो में वह डांस और एक्टिंग के अंदाज में पोंछा लगाती नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें- Hina Khan ने खास अंदाज में दी Erica को जन्मदिन की बधाई, शेयर की पुरानी Photos
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 से किया था. उस समय वह महज 16 साल की थीं. इसके बाद वह हिंदी फिल्म फिर (Phirr), हम है राही कार के (Hum Hai Raahi Car Ke) और हंसी तो फंसी (Hansi Toh Phasi) में भी नजर आई. उन्होंने ‘कमांडो 2’ (Cammando 2) और ‘कमांडो 3’ (Cammando 3) में भी अभिनय किया है.
ये भी पढ़ें- धोनी की EX-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस, बिकिनी गर्ल के नाम से हैं फेमस